मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 2 DINESH DIVAKAR द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 2

मुस्कान- क्या आप पागल हो ? हे भगवान अब मैं क्या करूं ! आपको ऐसे आने के लिए किसने कहा था ? 😰

दिनेश हंसते हुए बोला- डोंट वरी मुस्कान जी आज 1 अप्रैल है... अप्रैल फूल बन गए आप😜😋

मुस्कान थोड़ी नाराज होते हुए बोली- हे भगवान मैं तो डर ही गई थी आप भी ना.. ऐसे कोई मजाक करता है भला😰

दिनेश- हम तो ऐसे ही हैं बच्चा

अगले दिन

दिनेश- गुड मॉर्निंग मैडम जी

मुस्कान- गुड मॉर्निंग बाबाजी...

मुस्कान कल की बात याद करते हुए बोली- कल प्लेन स्टेशन पर उतरा था आपका

दिनेश- 😅 हां स्टेशन पर उतरा था गया तो था पर वापस आ गया

मुस्कान- हम से मिलने क्यों नहीं आए

दिनेश- वाह आप ही तो बोले क्यों आना है करके इसलिए नहीं आया

मुस्कान- अच्छा जी

दिनेश- और नहीं तो क्या, हम तो चले परदेस हम परदेसी हो गए

मुस्कान- वह कहां जा रहे हैं बाबा जी

दिनेश- हिमालय जा रहे हैं कोई मिलने भी नहीं बुलाता तो हम क्या करें यहां रहकर

मुस्कान- किससे मिलने हैं आपको

दिनेश- किसी से नहीं मिलना.. जा रहे हैं हम... हमको ई गोला में नहीं रहना

मुस्कान- पीके जी आपको हमसे मिलना है क्या

दिनेश- हम्म पर अब इतनी दूर जाना संभव नहीं है बच्चा

मुस्कान- जी बाबा जी आपका आशीर्वाद हम पर हमेशा बनाए रखना

दिनेश- जरूर बच्चा... तरसती है निगाहें तेरी तख्ती है राहें मेरी, चाहिए बना लू तुम्हें

मुस्कान- वाह यह सॉन्ग किसलिए सुनते हैं आप

दिनेश- आने वाली के लिए जो अभी तक ना जाने कहां है खैर आप का आगे का क्या प्लान है

मुस्कान- किस चीज का प्लान

दिनेश- शादी करने का क्या प्लान है बच्चा कहां है आपका प्रिंस चार्मिंग

मुस्कान- कोई लड़का मिलेगा तब शादी करूंगी ना मेरा प्रिंस चार्मिंग का तो अता पता ही नहीं है खैर आप अपना बताइए आप कब कर रहे हैं शादी

दिनेश- ना बाबा अभी तो मैं बच्चा हूं

मुस्कान- बड़े कब होंगे

दिनेश- अभी जाब मिलने के बाद ही करूंगा, अभी टाइम है बहुत लगभग तीन-चार साल

मुस्कान- अरेंज या लव मैरिज

दिनेश- अरेंज का ऑप्शन सही लगता है लव मैरिज का स्पाइरी डेट बहुत जल्दी खत्म हो जाता है

मुस्कान- ऐसा नहीं है अगर दोनों में समझ सही हैं तो निभाने वाले निभा भी लेते हैं

दिनेश- हम्म यह भी सही है

मुस्कान- जी बिल्कुल

दिनेश- चलिए आपको जल्दी मिले आपका प्रिंस चार्मिंग इसके लिए भगवान जी से बात करूंगा

मुस्कान- अभी नहीं

दिनेश- क्यों सिंगल रहकर सारी उम्र बिताना है आपको

मुस्कान- नहीं, करूंगी तो लव मैरिज नहीं तो शादी ही नहीं करूंगी कभी

दिनेश- ओह मुस्कान जी को लव मैरिज करनी है वाह कैरी ऑन

मुस्कान- कैरी ऑन तो तब करूंगी जब कोई मिलेगा

दिनेश- तैयारी में रहिए जब मिले तो करिएगा

मुस्कान- कोई नहीं मिलेगा पता है मुझे

दिनेश- मिल जाएगा डोंट वरी बी पॉजिटिव

मुस्कान- खैर पंजाबी भाषा समझ आती है आपको

दिनेश- हां थोड़ा बहुत

मुस्कान- एक सॉन्ग सुनिए "डिस्टेंस लव" सुनिए फिर बताइए

दिनेश- जो हुकुम मेरे आका

कुछ देर बाद

मुस्कान- सुन लिए

दिनेश- हां सुन लिया

मुस्कान- समझ आया ?

दिनेश- हां पर गहराई से नहीं जान पाया... बस गाने को इंजॉय किया

मुस्कान- रात को कितने बजे सोते हैं आप

दिनेश- 11:00 बज जाते हैं

मुस्कान- मेरे पास तुम हो यह गाना भी सुन लीजिए यह मेरी फेवरेट है

दिनेश- जी 1 मिनट मेरे दोस्त का कॉल आ रहा है

मुस्कान- हम्म

कुछ देर बाद

दिनेश- दोस्तों को फोन था जल्दी वापस बुला रहे हैं

मुस्कान- तो कब जा रहे हैं आप

दिनेश- क्या बताऊं अब

मुस्कान- क्यों क्या हुआ

दिनेश- होली में आया था अभी तक यही हूं कुछ जरूरी काम से रुका हुआ हूं

मुस्कान- वापस जाकर हमें भूल तो नहीं जाओगे बाबाजी

दिनेश- ना ना बच्चा, बाबा किसी को नहीं भुलते

मुस्कान- अच्छा बड़ी कृपा होगी आपकी और किससे बात करते हैं आप

दिनेश- यही कोई 100-200 लोगों से

मुस्कान- वाह सच में

दिनेश- नहीं बस कुछ गिने-चुने दोस्तों से

मुस्कान- उस लिस्ट में लड़कियां भी हैं

दिनेश- जी

मुस्कान- ओके

दिनेश- हां जी

मुस्कान- और क्या कर रहे हैं आप

दिनेश- यूट्यूब में शार्ट वीडियो देख रहा हूं

मुस्कान- डिस्टर्ब कर रही हूं क्या आपको !

दिनेश- अब क्या कर सकते हैं आपको इसके लिए फांसी की सजा भी तो नहीं दे सकते ना

मुस्कान- हां दे दीजिए फांसी हम जीना भी नहीं चाहते

दिनेश- आ जाइए यही, तब मिलेगा फांसी

मुस्कान- अच्छा जी आप ऐसे ही बोल दीजिए मर जाओ हम मर जाएंगे

दिनेश- मरे आपके दुश्मन मैं तो मजाक कर रहा था

मुस्कान- हां तो फांसी से कौन सा मै अमर हो जाऊंगी

दिनेश- अमर नहीं सीधे नाराज

मुस्कान- ओह सॉरी

दिनेश- चलिए आप वेट करो मैं आता हूं आपके सपने में

मुस्कान- अच्छा क्या करोगे सपने में आकर

दिनेश- सब कुछ.... तू इजाजत दे अगर कर लूं जाने जा

मुस्कान- सब कुछ ?

दिनेश- जिसकी इजाजत मिलें

मुस्कान- अच्छा जी, आपके लिए एक स्पेशल लाइन

दिनेश- इरशाद

मुस्कान- तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई
बेरंग थी जिंदगी अब रंगीन लगने लगी

दिनेश- ओह सच्ची

मुस्कान- और नहीं तो क्या, अच्छा लगता है आपसे बातें करना, फेस पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है

दिनेश- थैंक्य

मुस्कान- आपके मैसेज का वेट करती रहती हूं

दिनेश- यह तो मेरी खुशनसीबी है

मुस्कान- आपकी नहीं मेरी खुशनसीबी है

अगले दिन

दिनेश- गुड मॉर्निंग बच्चा

मुस्कान- वेरी गुड मॉर्निंग

दिनेश- क्या कर रहे हो आप

मुस्कान- क्या बताऊं, मैं वेट कर रही थी आप मेरे सपने में आए क्यों नहीं

दिनेश- मैं तो रेडी होकर गया था आपने अपने सपने में आने ही नहीं दिया, मैंने बहुत कोशिश की

मुस्कान- अच्छा जी

दिनेश- और नहीं तो क्या अब आगे की बात व्हाट्सएप पर......

मुस्कान- नहीं

दिनेश- पूछ नहीं रहा बता रहा हूं

मुस्कान- बस फिर यहीं बात खत्म होती है फिर

दिनेश- अच्छा यही दोस्ती... बना नहीं सकते

मुस्कान- आपने तो सीधा फरमान जारी कर दिया तो क्या करती

दिनेश- मैं ऐसा ही हूं

मुस्कान- कैसे हैं आप, पर जैसे भी हैं बहुत अच्छे हैं आप

दिनेश- गंदा हू मैं

मुस्कान- 😊

दिनेश- इंस्टा में तो आ सकते हो ना

मुस्कान- ना बाबा जी अभी थोड़ा टाइम चाहिए

दिनेश- अपनी भाषा में कुछ सुनाइए

मुस्कान- कीडा सोनियो

दिनेश- आपके दिल में

मुस्कान- कब से

दिनेश- जब से एंट्री मिली

मुस्कान- ओह कब मिल एंट्री

दिनेश- कल रात को आया था आप सोए हुए थे

मुस्कान- ओह

दिनेश- अपने दिल को टच कीजिए एहसास हो जाएगा

मुस्कान- यह कौन सी लाइन में जा रहे हैं हम देखो कहीं प्यार व्यार ना हो जाए हमसे

दिनेश- दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है

मुस्कान- प्यार के मामले में मजाक नहीं करते

दिनेश- आप हमसे बड़े हैं डोंट वरी

मुस्कान- हम्म मतलब आपको....

दिनेश- प्यार की मीनिंग क्या है

मुस्कान- प्यार का मतलब केयर ट्रस्ट बॉन्डिंग जिस से भी प्यार हो वह चेहरे से सुंदर ना भी हो तो भी वह दुनिया में सबसे प्यारा लगता है

दिनेश- हां लेकिन यह काम तो बेस्ट फ्रेंड भी करता है

मुस्कान- बेस्ट फ्रेंड और लवर में बहुत फर्क होता है

दिनेश- बेस्ट फ्रेंड कभी धोखा नहीं देता पर 100 में से 90 लवर्स जिस्मफरोशी करके साथ छोड़ कर चले जाते हैं पर बेस्ट फ्रेंड कभी साथ नहीं छोड़ता निस्वार्थ भाव से दोस्ती निभाता है

मुस्कान- हां तो प्यार सच्चा हो तो उसी लवर में बेस्ट फ्रेंड भी मिल जाता है। हां हो सकता है कोई जिस्मफरोशी करें पर सभी एक जैसे नहीं होते

दिनेश- हम्म पर आज के जमाने में सच्चा प्यार पाना बहुत मुश्किल हो गया हैं सभी को बस फेस और सेक्* से मतलब है

मुस्कान- हम्म वैसे आप हमसे क्या चाहते हैं

दिनेश- मुझे पता नहीं जो आप देना चाहो

मुस्कान- ओके फ्रेंडशिप

दिनेश- बढ़िया फ्रेंड में सब चलता है मस्ती मजाक मसाला

मुस्कान- हम्म

दिनेश- की हाल जानेमन

मुस्कान- बढ़िया आप क्या कर रहे है

दिनेश- बस आपके ख्यालों में खोया हुआ हूं

मुस्कान- अच्छा जी क्या सोचते हैं मेरे बारे में

दिनेश- ये राता लंबिया लंबिया वे कटे तेरे संगीया संगीया वे

मुस्कान- 🙃

दिनेश- आज से आपका नाम "हैप्पी"

मुस्कान- अच्छा हैप्पी ही क्यों

दिनेश- ऐसे ही बस दिल ने बोला कि आप को हैप्पी बुलाऊं

मुस्कान- बेबी सोना जानू क्यों नहीं

दिनेश- ओहो फिर जानू ठीक है

मुस्कान- नो

दिनेश- नटखट लड़की

मुस्कान- हैप्पी ही सही है जानू मुझे वह बोलेगा जिससे प्यार हो जाएगा

दिनेश- ओहो हाऊ रोमांटिक

मुस्कान- जी

दिनेश- कुछ सुनाइए ना जानू

मुस्कान- जानू नहीं हैप्पी

दिनेश- अच्छा बाबा ठीक है, पंजाबी में कुछ सुनाओ ना हैप्पी

हैप्पी- कल मैं मार्केट गई सी, उथे एक मुंडा मैनू देखें जावे, मैं केहा क्यूं कि गल, की देखता अव, ओ कहदा तुसी बहुत सोहने अव

दिनेश- ओहो हाऊ रोमांटिक

हैप्पी- कुछ समझ भी आया

दिनेश-हा सबकुछ

हैप्पी- ओह

दिनेश- कल मैं मार्केट गई थी, वहां एक लड़का मिला जो मुझे देखे जा रहा था मैंने कहा क्या बात है, क्या देख रहे हो, वो बोला आप बहुत सुंदर हो

हैप्पी- अरे वाह आपको तो पंजाबी भाषा आती है

दिनेश- हां अब आगे बताइए ना

हैप्पी- मैं केहा मेरी जूती व बहुत सोहदी अव सिस्टर बना लें सारे कहेंगे तेरी बहन बहुत सोहनी अव 🤭 फिर मुंह बना के पता नहीं किथे चला गया

दिनेश- वाह.. क्या पता वो ही आपका सपनों का राजकुमार हो

हैप्पी- ना इतना बुरा भी नहीं हो सकता मेरा राजकुमार, वो तो दुनिया का सबसे खुबसूरत इंसान होगा

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- हां मुझे पता है वह सड़कछाप बस टाइम पास कर रहा था

दिनेश- अच्छा चलिए फिर, मैं चलता हूं

हैप्पी- कहा जा रहे हैं रूकिए भी

दिनेश- काम है एक, वैसे भी आप तो अपने BF को ही व्हाट्सएप करेंगे इस फ्रेंड को नहीं 😐

हैप्पी- क्या यार आपको क्या लगता है मैं उसे ऐसे ही व्हाट्सएप करूंगी और क्या पता आप ही वोह.....

दिनेश- ओहो इनडायरेक्ट प्रपोज

हैप्पी- अरे ना ना

दिनेश- काम हैप्पी इसलिए जा रहा हूं

हैप्पी- फ्री कब तक हो जाओगे

दिनेश- जब आप बुलाओ

हैप्पी- मैं तो चाहती हूं हम बात करते रहे दिन रात ऐसे ही पर आपको काम है तो क्या करें

दिनेश- बात खत्म हो जाएगा फिर क्या करेंगे

हैप्पी- अगर बात करने का मन हो तो बातें खत्म नहीं होती कभी भी

दिनेश- अच्छा जी चलिए मिलते हैं फिर

हैप्पी- जी बिल्कुल, यह स्पेशल लाइन सिर्फ आपके लिए

लुका तो लुका के रखी, राज ही बना कर रखी सो हानियां
वे तेरा मेरा प्यार यारा वे दिल तड़पे, मेरा मे तु कोई तैनु खो ना ले जाए, इश्क तेरा तेरे सजना वे कदे मेरी जिद ना ले जाए ..... किस किस को बताऊं हाल अपना सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा 🙃

दिनेश- मेरे लिए थैंक यू

हैप्पी- समझ भी आया

दिनेश- बस इतना कि आप बोलना चाहते हो कि 'तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा ढोलना'

हैप्पी- हम्म

कुछ देर बाद

हैप्पी- क्या कर रहे हैं आप, आप भी मुझे क्या फालतू समझ रहे होंगे पर मैं ऐसी ही हूं

दिनेश- अरे ना ना हैप्पी सारी मैं काम कर रहा था थोड़ा सा इसलिए जवाब नहीं दे पाया

हैप्पी- ओके फ्री कब हो जाओगे आप

दिनेश- पता नहीं

हैप्पी क्यों ऐसा कौन सा काम कर रहे हैं आप लगता है अब मुझे भी आपका एक नाम सोचना ही पड़ेगा

दिनेश- सो गया था यारा, बहुत थकावट हो रहा था

हैप्पी- अच्छा जी, सपने में मैं आई थी ? आपने देखा मुझे

दिनेश- हां आप आई थी और डांस कर रहे थे

हैप्पी- नहीं मुझे डांस करना नहीं आता इसका मतलब वह कोई और थी

दिनेश- ना आप ही थी मैंने आपको 2 घंटे तक सिखाया तब जाकर आप सीखे

"क्या कर रहे हैं आप अभी" हैप्पी अपने फेस पर स्माइल लाते हुए बोली

दिनेश- घूमने आया हूं

हैप्पी- अकेले-अकेले

दिनेश- ना ना दी और मम्मी लोग भी हैं

हैप्पी- रात को लेट सोए आप बता देते तो मैं भी जाग जाती, फिर बात करते

दिनेश- आप तो घोड़े बेच कर सो रहे थे

हैप्पी- वो अभी तक कोई था नहीं जिसके लिए जागते रहते

दिनेश- कितने बजे सो जाते हो आप

हैप्पी- जब नींद आती है तो सो जाती हूं

दिनेश- सर्च करना चाहिए ना आपको अपने BF को

हैप्पी- जब मिलना होगा खुद ही मिल जाएगा

दिनेश- बिना ढूंढे कुछ नहीं मिलता हैप्पी

हैप्पी- एक फ्रेंड है सोच रही हूं उसी को बना लू

दिनेश- ओहो कौन है वह खुशनसीब

हैप्पी- है कोई पर वह भाव ही नहीं देता बुद्धू कहीं का

दिनेश- बताइए ना उनके बारे में

हैप्पी- छोड़िए ना क्या बात करना उनके बारे में करके खैर आप बताइए आप कब ढूंढ रहे हैं अपनी दुल्हनिया

दिनेश- जब टाइम आएगा, अभी तो जॉब जरूरी है

हैप्पी- हम्म

दिनेश- जब प्यार करना होगा तो ढूंढ लेंगे

हैप्पी- मतलब जनाब लव मैरिज करेंगे

दिनेश- वह तो भगवान जी के ऊपर है

हैप्पी- नहीं आपने भी तो कुछ सोचा होगा ना कि कैसी लड़की चाहिए आपको

दिनेश- हां यह तो है

हैप्पी- अभी मुझे ही देख लो, स्टोरी के लिए आपको मैसेज किया था मुझे नहीं पता था आप इतने अच्छे लगेंगे कि आपसे इतनी ढेर सारी बातें हो जाएगी

दिनेश- जी वह तो है ही सभी बोलते हैं कि, हम तो है ही कमाल के

हैप्पी- सही बोलते हैं

दिनेश- एक जोक सुनिए
‌‌ आज स्कूल जाते बच्चे गा रहे थे
एबीसीडी आती नहीं, मैडम जी पढ़ाती नहीं
चाय ले लो पत्ति ले लो, मैडम जी की पप्पी ले लो

हैप्पी- अच्छा जी😊 इसका मतलब आप मुझे बोल रहे हैं

दिनेश- हां जल्दी दीजिए ना या वह भी BF को ही दोगे बताइए

हैप्पी का रिप्लाई नहीं आया

दिनेश- सो गए क्या अभी से

अगले दिन

हैप्पी- गुड मॉर्निंग डियर, सॉरी सॉरी रात को मुझे फीवर हो गया था इसलिए मैं सो गई थी

दिनेश- ओह बुखार था आपको, अब ठीक लग रहा हैं दवाई लिया ना आपने

हैप्पी- साॅरी आपको बुरा लगा होगा ना

दिनेश- नहीं कोई बात नहीं

हैप्पी- तो कीस(पप्पी) आपको

दिनेश- हां क्यों नहीं चाहिए दिजिए जल्दी

हैप्पी- नहीं कीस क्या ऐसे ही किसी को दे दू BF थोड़ी हो आप

दिनेश- 🙄

हैप्पी- अब क्या हुआ ऐसे मुंह क्यों बना लिया

दिनेश- 🙄

हैप्पी- कीस कहां चाहिए आपको

दिनेश- आपकी मर्जी

हैप्पी- नहीं आप बताओ

दिनेश- रहने दीजिए आप से ना हो पाएगा

हैप्पी- बताओ तो ऐसा कोई काम नहीं जो मैं नहीं कर सकती

दिनेश- अपने BF के लिए बचा कर रखिए, क्या पता खत्म हो जाए

हैप्पी- चलिए आज से आप ही मेरे ब्वायफ़्रेंड हो

दिनेश- अच्छा जी

हैप्पी- अभी कहां हैं आप

दिनेश- अपने रूम में हूं

हैप्पी- साथ में कौन है

दिनेश- कोई नहीं है मम्मी किचन में खाना बना रही है

हैप्पी- ओके अपनी आंखें बंद कीजिए और मेरी कीस (चुम्मे) को फील (महसूस) कीजिए, जो मैंने आपके फोरहेड (सर) पर किया है

दिनेश- ऐसा थोड़ीना होता है

हैप्पी- ऐसा होता है अगर मन में फीलिंग हो तो, आप का तो पता नहीं पर मैं आप को लाइक करने लगी हूं

दिनेश- मैं ऑफलाइन जा रहा हूं बिना देखे फीलिंग कैसे आएगा मैं कोई अंतर्यामी नहीं हूं और देखना कहीं धीरे धीरे प्यार ना हो जाए

हैप्पी- हो जाता है तो हो जाने दीजिए

दिनेश- अच्छा जी... हमने आपको ठीक से देखा ही कहां हैं

हैप्पी- डीपी में मेरी फोटो लगाई है देखिए

कुछ देर बाद

दिनेश- हां देख लिया

हैप्पी- हां तो अच्छी लगी ना मैं

दिनेश- हा बहुत सुंदर हो आप, अगर आप का जन्म 2001 में हुआ होता तो अभी उठा कर ले आता आप जल्दी क्यों आ गई इस दुनिया में

हैप्पी- अच्छा जी... अब क्या कर सकते हैं

दिनेश- चलिए रियल में आप वहां BF बना लेना मैं यहां मोबाइल में आपका BF बन जाता हूं ओके

हैप्पी- नहीं अगर यह BF-BF खेलते खेलते प्यार हो गया तो क्या होगा

दिनेश- आप चिंता मत करो मैं हूं ना, मैं आपके और आपके BF के बीच में नहीं आऊंगा

हैप्पी- अगर रियल भी आप हुए तो.....

दिनेश- डोंट वरी मेरे से अच्छा लड़का आपको वहां जल्दी मिल जाएगा

हैप्पी- क्या यार

दिनेश- चलो अब यह सब छोड़ो और पप्पी दो बड़ी वाली

हैप्पी- सीधे-सीधे बोलो ना मैं अच्छी नहीं लगी

दिनेश- ना ना आप बहुत सुंदर हो

हैप्पी- बस बस रहने दो जनाब... झूठ तो ठीक से बोलना सीख लो.... कोई बात नहीं

दिनेश- ऐसी बात नहीं है यार आप बड़ी है मुझसे

हैप्पी- ठीक है ना यार... मैं हैप्पी हूं फिर भी... गलती मेरी ही है थोड़ा लेट पैदा हुई तो..... चलिए कोई बात नहीं

दिनेश- अब नाराज ना हो इसलिए मैंने बोला रियल में BF आप वहां बना लेना

हैप्पी- नहीं अब मुझे रियल बनाना ही नहीं है

दिनेश- तो फिर FAKE ही बना लेना... माफी दे दो ना सरकार हमने आपका दिल दुखाया है 🙅

हैप्पी- 😐

दिनेश- आपका तो नाम ही मुस्कान है मुस्कुरा दो ना हैप्पी

हैप्पी- हम्म, सुबह-सुबह दिल टूट गया... कहां रात में इतने अच्छे अच्छे सपने देखे थे चलिए कोई बात नहीं.. चले जाइए आप ! गुड बाय !

तो आखिरकार प्यार वाला कांड शुरू हो ही गया.... देखते हैं अब आगे क्या होगा !!!!!

®®®DINESH DIVAKAR "MASTAR"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙