प्यारी दुनिया... - 6 - (सच का पता तो लगा ही लूँगा ....) Deeksha Vohra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

प्यारी दुनिया... - 6 - (सच का पता तो लगा ही लूँगा ....)

एपिसोड 6 ( सच का पता तो लगा ही लूँगा .... )
अबीर अपने ऑफिस में था .... तभी उसने अपनी पॉकेट में हाथ डाला ओर ... दो बाल निकाले .... उस बाल को देखते ही ....अबीर ने अपनी आँखें बंद की ... ओर फिर जब उसने अपनी आँखें खोलीं ... तो उसकी आँखें लाल तारे की तरह चमकने लगीं ... अबीर की आँखों से लाल रौशनी निकलने लगी .... ओर वो रौशनी उन बालों पर पड़ते ही .... कनिका ओर कायरा का चेहरा नज़र आने लगा |
अबीर ये साफ़ साफ़ देख सकता था .... की कायरा ओर कनिका इस वक्त क्या कर रहे हैं .... तभी उसने देखा .. की कायरा ओर कनिका तो उसी की कम्पनी के निचे खड़े है | ओर उनके साथ एक ओर लड़की है | अबीर उस लड़की का चेहरा देखने लगा | ओर फिर उसने उस लड़की के बारे में पता लगाने के लिए वीर से कह दिया | वीर वहीँ अबीर के पास ही खड़ा था | वीर जल्दी से अपनी आँखें बंद करता है ... ओर फिर उसकी भी आँखों से वाही लाल रौशनी निकलती है ... जब वो अपनी आँखें खोलता है ... ओर वो उस रौशनी में ... रिया के बारे में पता लगता है | जिससे वार को पता चला की ... रिया उन्ही की कम्पनी में एक एम्प्लोई है | वीर को पता था ... की इस वक्त अबीर के दिमाग में क्या चल रहा है | वो जल्दी से अबीर से बोला ... तुम चिंता मत करो ... मैं आगे देखता हूँ | ओर फिर अबेर ने वो दोनों बाल वीर को पकड़ा दिए | कुछ दिन यूँ ही बीत गये | अबीर ओर वीर रिया , कनिका ओर कायरा पर नज़र रखे हुए थे | अबीर अपनी शक्तियों से इन सब की बातें भी सुन सकता था |
अबीर अपनी मीटिंग मने था ... की कनिका ओर रिया ... एक दुसरे से कनिका के घर पर बात कर रहे थे |
रिया : कनिका ... आगे क्या सोचा हिया | देखो .... पलक ने 2 साल पहले तुम्हारे साथ जो कुछ भी किया .... उसका बदला लेना है या नहीं |
कनिका : नहीं रिया .... उस पलक ने ओर उसकी माँ ने मेरी पूरी ज़िन्दगी ख़राब कर दी | उन दोनों ने मुझे बर्बाद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा |
रिया : ओर कायरा का क्या ?
कनिका : क्या ... कायरा को क्या हुआ |
रिया : मैं कह रही हूँ ... की कायरा के पिता के बारे में पता करना हिया या नहीं |
जब अबीर ने ... मीटिंग रूम में ... रिया की ये बात सुन ... तो वो बड़े ध्यान से रिया ओर कनिका की बात सुनने लगा | अबीर अपनी चेयर से उठा ... ओर मीटिंग रूम से बहार चला गया | वहां बैठा हर इंसान अबीर को ऐसे देख .. रहा था .. मनो उन्होंने भूत देख लिया हो | सब एक दुसरे से बात करने लगे ... “ ये आज सर को क्या हो गया ... वो अचानक यहांसे उठ क्यूँ गये ..” वीर ने देखा ... की वहां का माहोल थोडा बदल रहा हिया .. तो वो जल्दी से बोला |
वीर : आप सब जारी रखिये ...
ओर फिर मीटिंग फिर से शुरू हो गई ... ओर अबीर रिया ओर कनिका की बातों पर ध्यान देने लगा |
रिया : कायरा के पापा का बारे में पता लगाना है या नहीं |
कनिका : ऐसा नहीं है रिया .... मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर ली ... की उस रात वो इंसान मेरे साथ कौन था | प्रॉब्लम ये है की ... मुझे न ही उसका नाम पता है ... न ही उस इंसान का चेहरा याद है |
रिया : वैसे क्या तुम्हे पता लगा ... की पलक ने क्यूँ सा ड्रग दिया था ?
कनिका : हाँ ... पलक के खिलाफ इस वक्त मेरे पास कोई सबूत नहीं है | ओर वो ड्रग बहुत स्ट्रोंग था ... मुझे इसी लिए कुछ भी याद नहीं है |
रिया : तुम चिंता मत करो कनिका ... हम दोनों मिलकर पलक से बदला लेंगे .... ओर कायरा के पिता का भी पता लगा लेंगे |
दोनों की बातें सुन ... अबीर को अब ये तो समझ में आ गया था .. की कनिका उसके बारे में कुछ भी नहीं जानती ... उसे अब इंतज़ार था .... तो बस सच का | वो मन ही मन खुद से बोला | ...”आज मैं सब सच पता लगा लूँगा ....”