इंटरनेट वाला लव - 31 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

इंटरनेट वाला लव - 31


हेल्लो। वेलकम। ई एम यर क्रिएटर। मिस्टर हितेश

ओके सो प्लीज टेल मी हाउ कैन ई हेल्प यू माय क्रिएटर

ओके लिसन गो एंड सेवस माय कंपनी।

ओके कमांड एक्सेप्टेड

अरे वाह यार ये तो कमाल हो गया इसको एक्टिव करते ही ये तो चल पड़ी। लेकिन भाई इसके नेगेटिव पॉइंट क्या है ये भी तो पता कर लो वरना ये रोंग जॉन में ना चली जाए वरना सबको हानि पहुंचाई गई ये रोबोट मुन्नी रॉकेट

डोंट वरी ये पूरी तरह से क्लियर है। की ये किसी को हानि नहीं पहुंचाई गी और ये सिर्फ लोगो की मदद ही करेगी और कुछ नहीं और धीरे धीरे इसमें वो सारे फ्यूचर डाल देंगे जिससे ये ह्यूमनस को ऑब्जर्व कर सके ओके नाउ अंडरस्टैंड

येस ई टोटली अंडरस्टैंड नोट अन्य इश्यूज। ओके भाई अब बिना वक़्त गवाए वो कर देगी तो बहुत अच्छा रहेगा

अरे नहीं भाई वो इंसान नहीं है एक मशीन है सो वो कभी डाउन नहीं होगी

ओके देखते है

ओके अब पुलिस को फोन कर ले ताकि उन गुंडों को हम जेल में डाल सके

ओके करो और ऐसी सजा दिलवाओ की फिर ऐसी हरकतें ना करे खुले आम

वेट ए मिनट

कुछ देर बाद

ओ हेल्लो कहा जा रही हो। रुको

मुझे कमांड मिला है कि ये कंपनी खतरे में है और मुझे इस कंपनी वालो को और उनके एम्प्लॉयज की बचाना है

अच्छा तुम बचाओगे इनको कोशिश करके देख लो

ओके कमांड एक्सेप्टेड

अरे अरे ये क्या कर रहे है हमे उल्टा क्यू लटका रही हो

में तुम लोगो से इस कंपनी वालों को बचा रही हो

छोड़ो मुझे

ओके

ओह गॉड क्या लड़की हो यार तुम मेरी अभी गर्दन उल्टी हो जाती। तुम्हे तो में छोडूंगा नहीं रुको

ओके ट्राय इट

अरे बॉस बॉस को करंट लगा रही है वो लड़की बॉस को बचाओ

अरे बॉस को छोड़ो और भागो वरना ये लड़की हमे ऐसे ही करंट लगा के मार देगी सो अब यहा से निकल लो

अरे कमीनो मुझे चोड कर कहा जा रहे हो मुझे बचाओ

ए लड़की छोड़ो मुझे प्लीज माफ करदो हमे अब हम यहा नहीं आयेंगे और यहा क्या हम कहीं भी नहीं जाएंगे इस तरह डाका डालने प्लीज इस बार चोड दो

ओके लेकिन अगली बार पकड़े गए तो अच्छा नहीं होगा

अरे डोंट वरी सिस्टर अगली बारी देखने का वक़्त ही नहीं आने देंगे बिकोज अभी हम इसको जेल में कर देंगे बंद और फिर वही ये अपना पछतावा निकालेंगे अब चलो चुप चाप

अरे सर एक मौका तो दो हमे सर प्लीज

नो नो नेवर ये गलती दुबारा कानून तो बिल्कुल भी नहीं दोहराएगा और में एक पुलिस होने की खातिर ये गलती तो बिल्कुल नहीं करूंगा कि तुम जैसे कातिल और चोर को चोड दू

यू आर राइट सर अगर मुजरिम को हम एक मौका दे देते है तो फिर दूसरी गलती करने में पीछे नहीं हटेंगे सो ये बेवकूफी रहेगी अगर हमने इसको एक और मौका दिया तो अपनी भूल सुधारने का

आगे जाने के लिए पढ़ते रहे रहिए इंटरनेट वाला लव...

पढ़ना जारी रखे...