Majboor - 4 books and stories free download online pdf in Hindi

मज़बूर (पार्ट 4)

रात को घर से लाया हुआ खाना खाने के बाद राहुल और स्वाती बेटे के साथ रूम में पडी चारपाई पर दरी बिछाकर आराम करने के लिए लेट गए,
राहुल (स्वाती से):- भगवान की कृपा से यहाँ तक का सफर तो ठीक ठाक गुज़र गया बस अब कल मालिक ( मेहरोत्रा) से बात करके काम अच्छे से शुरू हो जाये बस,
स्वाती :आप चिंता बिल्कुल भी ना कीजिए,देखना सब अच्छे से होगा.. आप बस सो जाओ, सुबह जल्दी उठना होगा..
राहुल :- हम्म, अलार्म लगा दिया है,अगर ना बजे तो उठा देना मुझे..
इतना कहके राहुल करवट बदलकर जाता है आंखें बंद लेता है,स्वाती बेटे सीने से लगाकर सुला देती है......

अगली सुबह अचानक से राहुल की खुलती है तो देखता स्वाती रूम में रखे cylinder पर नाश्ता रही है,
राहुल (स्वाती से) :- उठाया नहीं.. तुमने मुझे..
स्वाती :- अभी time नहीं हुआ है,8 बजने पूरे 2 घंटे ..
राहुल :- तो तुम उठ गई,
स्वाती :- ताकि आपके लिए कुछ को बना दूँ..
राहुल :- हम्म, मैं नहा कर तैयार हो जाता हूँ तब तक..
स्वाती : जी..
राहुल तौलिया हाँथ मे लेकर बाथरूम चला जाता है....
स्वाती खाने का पैक करती है...
कुछ समय बाद....
खाट पे प़डा फोन रिंग करता है......

स्वाती फोन उठाकर बाथरूम नहा रहे राहुल को
आवाज लगाती है,
अजी सुनते हो... मेहरोत्रा का कॉल आ रहा है...
राहुल.. आ रहा हूँ, तुम मत उठाना..
स्वाती :- अच्छा..
राहुल towel लपेटे हुए बाथरूम से बाहर आता है..
फोन को receive करते हुए,कांपती आवाज़ में..
(जी...जी.. जी.. सर)...
मेहरोत्रा :- राहुल, तुम्हें आज आधा घंटे पहले कंपनी में आना पड़ेगा.. तुम्हारा कार्ड बनेगा ताकि तुम कंपनी मे
एंट्री कर सको,
राहुल :- okk सर, मैं 7.30 तक पहुंच जाऊँगा, आप कंपनी का अड्रेस भेज दीजिए,
मेहरोत्रा :- ओके.. (मेहरोत्रा कॉल कट
कर देता है)..

राहुल (स्वाती से) :- ये लो कुछ पैसे रख लो मार्केट से थोड़ा सामान ले आना, और बच्चे का ध्यान रखना मुझे
आज जल्दी जाना होगा..
स्वाती :- अच्छा, ये टिफिन ले जाओ( राहुल को टिफिन
देते हुए)..
राहुल कपड़े पहन कर कंपनी के लिए द्वारा भेजे हुए पर जाने के लिए निकल जाता है...
ऑटो वाला कंपनी के गेट पर लाके रोक देता है..
ऑटो बाला :- साहब यही है आपकी A B कंपनी..
राहुल :- धन्यवाद..
Rahulकंपनी गेट पर पहुँच कर अंदर की तरफ जाने लगता है,
सिक्युरिटी गार्ड उसे रोकते हुए हैलो हैलो कहाँ
भैया कहाँ चले जा रहे हो.. ( मुह में गुटखा खाए
गार्ड राहुल से कहते हुए), हम भी बैठे हैं यहाँ आओ
पहिले यहाँ sign करो,कहाँ जाना क्या काम,
उसके बाद जाइये...
राहुल :- ओके भैया...
राहुल रजिस्टर पर एंट्री करते हुए... भाई, ये मेहरोत्रा साहिब किधर मिलेंगे,
गार्ड :- आगे से सबसे बड़ी बिल्डिंग में 8 नंबर रूम में बैठते हैं...
राहुल : धन्यवाद..
राहुल बिल्डिंग ढूंढते हुए गार्ड के द्वारा बताए अनुसार रूम नंबर 8 की प्लेट को ढूँढता हुआ.. आगे की तरफ बढ़ता है..
राहुल (गिनते हुए) :- room no.. 1,..2,..3,.....7,...8
बढ़ी धड़कनों के साथ राहुल 8 नंबर रूम का गेट खोलता है....
राहुल..... सर,क्या मैं अंदर आ सकता हूं...

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED