मेरे शब्द मेरी पहचान - 11 Shruti Sharma द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • Revenge by Cruel Husband - 4

    इस वक्त अमीषा के होंठ एक दम लाल हो गए थे उन्होंने रोते रोते...

  • Comfirt Zone

    *!! बूढ़े गिद्ध की सलाह !!**एक बार गिद्धों (Vultures) का झुण्...

  • स्वयंवधू - 26

    उस रात सभी लोग भूखे पेट सोये, लेकिन उनके पास हज़म करने के लि...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 35

    पिछले भाग में हम ने देखा कि अब्राहम और मोमल फीलिक्स को लेकर...

  • दरिंदा - भाग - 10

    प्रिया के घर जाने के कुछ घंटे बाद शाम को जब राज आया तो आज उस...

श्रेणी
शेयर करे

मेरे शब्द मेरी पहचान - 11

आज भारत के 75वें स्वंतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । आज मेरी कविताएं मेरे वतन मेरे अमर शहीदों को समर्पित है ।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


---- हमारी स्वतंत्रता हमारा त्योहार ----

*आज वह दिन आ गया जिसका सबको बेसबरी से इंतजार था ,
पूर्वजों का दिया वो हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार था ,
माटी के हर कण द्वारा उनको सिर्फ प्यार❤ का इजहार था ,
माना औरों के लिए ये कोई मायने नहीं ,
पर हमारे लिए यह हमारा स्वतंत्रता का त्यौहार⚘ था ।


* फिरंगियों के लिए होगा यह पैसों 💱💲 का व्यापार
मगर क्रांतिकारी और स्वतंत्रता के बीच तो सिर्फ शहादत और लहू का व्यापार था ,
बलिदान ही एकमात्र स्वतंत्रता का आसार था ,
जो झूल गए फंदे भी फांसी के मुस्कुराकर वतन के प्रति उनका ये बेइंतेहा प्यार था ,
उनके लिए तो अपने प्राणों से बढ़कर सिर्फ स्वतंत्रता का दीदार था ।


* जिनका नाम प्रख्यात नहीं आज़ादी में उनका भी बलिदान था , जिसने खाईं सीने पर गोली वह हमारा ही एक जवान था ,
रुक ना पाए बहते ही चले गए यह आंसू😭
देखकर जो लगन का परिणाम था ,
सलाम है उस दिल को जो दिल ❤ सिर्फ देश के लिए कुर्बान था ।


* छाती चीर कर भी दिख जाए तिरंगा🧡🤍💚 सीने में ऐसे विराजमान था ,
प्राणों से बढ़कर जिनको तिरंगे का सम्मान था ,
गुलामी के दिन हुए खत्म
अब तो सिर्फ आजादी का फरमान था ,
और उस पल से तो यह सिर्फ हमारा अपना हिंदुस्तान था ।


* अपने प्राण गवा कर दिखा गई यह दिन उन्हें तहे दिल से सलाम है ,
भुला पाना उनको एक नामुमकिन सा काम है ,
सौ जन्म भी कम पड़ जाएंगे यह कर्ज चुकाने को
पर एक वादा जो आप सभी का अरमान है ,
पूरा हुआ है आज क्योंकि दिल में बसा है तिरंगा और जुबान पर सिर्फ़ हिंदुस्तान का नाम है ।


* गर्व है एसी बलिदान भरी धरती पर पैदा होकर ,
नहीं जाऊँगी अपनी माटी को कही छोडकर ,
होना चाहती हूँ इसकी मिट्टी मै ही दफन ,
करती हूँ बस यही अरमान की तिरंगा बने मेरा कफन ।।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚


Happy 75th Independence Day to all the proud Indians. Today my poems are devoted to my motherland, our martyred fighters .
Each and every word has came from my heart to express my proud to be an Indian.


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚🧡🤍💚



---- Our Nation our Pride ----


The colour has changed from red❤ to saffron white and green 🧡🤍💚 of our blood ,
The happiness 🥰 is approaching to us like a flood ,
The day is much more Brighter Than the sun🌞 ,
May God bless my motherland with happiness and fun ,
As the day of Glory has came like Sun shining bright🌝 ,
Colour of Independence has spread in the sky like glowing light🌈 ,
Soul of our martyred fighters has also came happily to see the beautiful sight🏞 ,
As we are having our Tirangaa🇮🇳 furling at the top of height ,
Hope there are much more days like this which would come forever ,
I might get die but my patriotic soul will never ,
This is not just the land for me but is as my mother ,
Because I am Shruti Sharma who is not like other ,
I hope one day I could have my Tiranga🇮🇳 as my shroud ,
The best feeling ever as an Indian to feel proud ,
I want to get buried in my sacrifical land after I die ,
Also to reborn as an Indian and have my first cry........



✍🏻✍🏻 --Shruti Sharma


सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा।।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤