ख्वाब जो अधूरे रह गए Sweety Sharma द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

ख्वाब जो अधूरे रह गए

हमेशा से बस एक ही ख्वाब देखा है ,
और आज फिर एक दिन आया है इस ख्याब को पूरा होते हुए देखने का । आज खुशी का कोई ठिकाना ना था । ऑफिस से जल्दी- जल्दी काम ख़त्म किया और घर की और भागी । रास्ते में जाते हुए सोचा , क्यूं ना एक मिठाई का डिब्बा भी लेती हुई चलूं । अब इतनी बड़ी खुशखबरी है , मुंह मीठा करना तो बनता है । और बिल्कुल करना भी चाहिए , ऐसे मौके बार - बार थोड़ी आते हैं !
गुलाब जामुन सबको बहुत पसंद हैं , तो वही ले लिए । और सबसे ज़्यादा तो मुझे ही पसंद है । हाहा !!
जब कहीं पहुंचने की ज्लदी होती है , तो वक्त भी रुक सा जाता है । मैं ऑटो वाले भैया को बार - बार बोल रही थी , भैया जल्दी चलाओ ना ऑटो ।
और भैया कुछ ना बोलते हुए , लगातार टेढ़ी नज़रों से मुझे देख रहे थे । पर आज मुझे किसी की परवाह ना थी ।
बस अब घर पास ही था , बैग से भैया को देने के लिए रुपए निकाल कर ही बैठी थी । जैसे ही ऑटो रुका , भैया को रुपए दिए और घर की ओर भागी ।
घर पहुंचते ही सबसे पहले फोन निकाला और आया हुआ ई- मेल पापा को दिखाया ।
ई - मेल के साथ - साथ हाथ में गुलाब जामुन लिए खड़ी थी । और उसी लाइन का इंतज़ार कर रही थी "आई एम् प्राउड ऑफ यू बेटा" , तुमने कर दिखाया , "हमें गर्व है तुम हमारी बेटी हो" ।
और बचपन से बस यही सपना तो देखा है , हमेशा कुछ ऐसा कर दिखाऊं की सब को मुझ पर गर्व हो ।
और यही सब लाइन मेरे दिमाग में पहले से घूम रही थी , की अब पापा ऐसा बोलेंगे ।
कुछ देर तक फ़ोन में देखते रहने के बाद , पापा वहां से उठकर दूसरे कमरे में चले गए । मैं उनकी इस चुप्पी का कारण नहीं समझ पाई थी ।
मैं भी पापा के पीछे - पीछे गई ओर पूछने लगी , क्या हुआ पापा ?
क्या आप खुश नहीं है ?
पापा कुछ देर शांत होने के बाद बोले ' ये तुम्हारी शादी की उम्र है , विदेश जाने की नहीं ' ।।
और ये सुनते ही मेरे पैरो तले से ज़मीन ही खिसक गई थी ।

कुछ दिन पहले मैंने एक इंटरव्यू दिया था , जिसमे पास होने पर मुझे बाहर विदेश में नौकरी का मौका मिलता । मैंने घर में बात की , क्या मैं भी ये इंटरव्यू दे दू ?
तो घर से जवाब आया - हां हां , बिल्कुल ।

मैंने भी इस जॉब के लिए आवेदन दे दिया । लगभग चार राउंड हुए , और आज उस इंटरव्यू का नतीजा आया था । हालांकि सिर्फ एक ही सीट थी और कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा था ।
और आज जब मैंने ई - मेल पढ़ी तो , खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा , वो एक सीट मुझे मिल चुकी थी ।
आज तक पूरे खानदान से ही कोई विदेश नहीं गया था । मैं पहली थी , जिसे मौका मिला था ,, ना ही सिर्फ वहां जाने का , बल्कि वहां रहने का भी ।
मैं ये सोच सोच कर और ज्यादा खुश हो रही थी कि मम्मी - पापा को कितना गर्व होगा , जब वो बताएंगे हमारी बेटी तो विदेश में जाएगी । हमारी बेटी की काबिलियत पर हमें गर्व है । साथ ही मैं ये सोच कर खुश थी कि मैं मम्मी पापा को विदेश में घुमऊंगी । पहली बार वो इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठेंगे । आजतक ये बस ख्वाब था , पर अब सच्चाई में बदलने को समय आ गया था ।
इन सब के बाद पापा का ये जवाब देना मुझे कुछ अटपटा लगा । मैंने थोड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा , पापा ये इंटरव्यू तो मैंने आपसे पूछकर दिया था , फिर अभी ऐसा क्यूं बोल रहे हो आप ?
और जब पापा का जवाब सुना तो दंग रह गई ।
पापा कहते , हम तो देखना चाहते थे ' हमारी बेटी में कितनी काबिलियत है ' । बाकी यही रहो , बाहर तुम अकेली जाओगी , उतना सुरक्षित भी नहीं है । फिर हमें भी चिंता लगी रहेगी । और तुम इतनी काबिल हो , यहां रह कर भी बहुत अच्छा कर सकती हो । छोड़ो ये नौकरी ।

कितनी आसानी से कह दिया गया ना , छोड़ दो ये नौकरी ।
मैं क्या चाहती हूं , जानना भी जरूरी नहीं समझा ।

मैं क्या चाहती हूं , इससे भी ज्यादा जरूरी शायद यही था सबके लिए की उम्र हो गई और अभी शादी के बारे में सोचना चाहिए ।

क्यूं हमें हमेशा समझौता करने के लिए मजबूर किया जाता है ?
क्यूं ???