अनोखी मित्रता - 8 Payal Sakariya द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

अनोखी मित्रता - 8

जिंदगी में कुछ दोस्त मंजिल तक साथ निभाते है, तो कुछ खास तो सिर्फ सही राह दिखा कर ही चले जाते है।🕵️
शाम का समय था, आकाश अपने कमरे में इधर-उधर घुम रहा था।
दिशा को कैसे फोन करूं ..? पर क्या बात ….
तभी हेत आता है … चाचू …😣। नींद नहीं आ रही है ।
आकाश :- अरे कौन हो तुम …?
हेत :- आप मुझे नहीं जानते …?
आकाश :- हां जाओ अपनी उस new bestie 🤗 के पास ।।।
चाचू चलो उसे call करते है। पर में बात क्या करूंगा उनसे .. ?
आकाश उसे कुछ बात करने के लिए कुछ लिख देता है।
आकाश दिशा को फोन करता है ।
दिशा :- हेलो ,,
हेत :- हेलो मैं हेत . 😊
वो दोनो थोड़ी देर बातें कर रहे थे । तभी हेत कहता है – चाचू अब क्या बात करूं . ?
आकाश ने उसके हाथ से फोन ले लिया। हेलो,,,,
दिशा हंसती है ,, मुझसे बात करने के लिए आपको बहाने के क्या जरूरत है ….!🤣
आकाश :- ऐसा कुछ नहीं था वो तो बस .. ।
दिशा :- हां ।। बताइए तो क्या था … जल्दी से कहिए।
आकाश :- क्या तुम भी यार…..
दिशा :- sorry baba just kidding u ….🤓
लगता है वंशिका से बात हो गई है।
आकाश :- नहीं यार सुबह से कितनी बार try किया पर … वो फोन ही नहीं उठा रही है …
दिशा :- एक मिनट तो आप garden में बात कर रहे थे वो …..?
आकाश :- सोचता है , अरे ये क्या बोल दिया मैंने …?
दिशा :- इसका मतलब वो एक झूठ था , आपकी acting थी । पर क्यूं ..?
आकाश :- अब यार तुने ज़िद पकड़ ली थीं तो मैं इसलिए …..
दिशा :- हसती है। 😂😂😁😁 आप सच में पागल है ….!
आकाश 😊😊
तो बताइए क्या चल रहा है ..?
आकाश :- कल जा रहे है , regional match खेलने के लिए ।
दिशा :- that’s good ,, then sleep well …
Aakash :- अगर तुम्हारे पास बात करने का समय नहीं है तो … sleep well को बीच में मत लाओ 😏😏.. Say directly °° -- bby
कहकर फोन काट दिया ।

अगली सुबह आरुष सभी team members को कहता है । दिशा ने सब को good wishes कहीं है । यह सुनकर आकाश को कुछ बुरा लगा पर क्यूं …? ये समझ नहीं आ रहा था ।
आकाश घर पर अपना सब सामान गाड़ी में रख रहा था । 30 minutes बाद उसे stadium पहुंचना था।
तभी दिशा वहां आती है – आकाश का हाथ पकड़ कर उसे कहती है चलो मेरे साथ ….
आकाश :- नहीं … I’m in hurry . Sorry ….
Disha :-. 😔🙏🙏🏻 please. ( in sad mood)
Aakash :- I said no ….
दिशा :- ठीक है …! और धीरे धीरे बोलती है । अगर मेरी जगह वंशिका ने कहा होता तो…. ना बोलने का thought भी नहीं आता …
और अपनी गाड़ी पर जाकर बैठती है ।
तभी पीछे से आकाश आकर कहता है – चलो …!
दिशा :- ठीक है ….😊
आकाश :- bt only 20 minutes …
दिशा उसे मंदिर लेकर जाती है ।।
आकाश :- यहां पर क्यूं …?
दिशा :- पता है इनसे जो भी मांगों , मिल जाता है ।
आकाश :- पर मेरे पास सब कुछ है , मुझे और कुछ नहीं चाहिए …
दिशा :- तो यही मांग लो की वंशिका मान जाएं …! 😀😀😀
आकाश :- उसे तो मैं मना लूंगा ….
दिशा :- तो सिर्फ अपनी safety मांग लो 🙃 May be it means lot to others 🤗
वो दोनो वापस घर आ गए ।
दिशा :- लो mr. Still 5 minutes is remaining ,😜
Bby play well
Aakash :- Bby and ha drive slowly
इन दिनों उनके बीच कुछ भी बात नहीं होती थी । आकाश अपने dreams पूरे करने में busy ho gaya…. or disha अपने …

कुछ दिनों बाद आरुष‌ , आकाश और बाकी team return आ जाती है ।

आकाश दिशा को फोन करता है :- हेलो … busy girl …
दिशा :- ohhh… Hii how’s your match ..?
Aakash :- wonderful 😍
That’s sound good …
Aakash :- me and aarush are selected for the next level …
Disha :- I know it … अभी आरुष ने मुझे बताया ।
आकाश :- आरुष वहां पर कब आया …?
दिशा :- अरे में उनके यहां पर आई थी। मुझे अंकल से job related कुछ काम था इसलिए …
आकाश :- ok.. byee
दो दिन बाद दिशा को interview के लिए call आता है । for the work of decoration …
Disha accepted that offer 😳
Manager of pearl group :- ohk.. mam come tomorrow at 11’ o clock for interview
Disha :- ok sir
Next day morning at 10 : 30
दिशा cricket stadium जाती है ।
आरुष चलो ना मेरे साथ … I’m worried 🙄
पर क्यूं …?
Interview के लिए ..
कहा …?
अरे सभी सवाल यहां पर खड़े रहकर ही पूछोगे..?
चलो रास्ते में बताती हूं ।
आरुष आकाश की तरफ ball throw करके कहता है ,, bro.. u keep continue .. I’ll just come in minutes …
Aakash :- ok..
वो दोनो जाते है ।
आरुष :- तुझे पता है तु सिर्फ दो चीजों से डरती है एक interview or दुसरा ….
दिशा बीच में ही बात काटकर कहती है , तुम मुझे motivate करने की बजाय डरा रहे हो ।।😧
आरुष :- Sorry ..yarr please …keep calm yourself …
Everything will be fine 🤗😊
Aarush :- now tell me the address …दिशा उसे address बताती है ।
आरुष उसे वहां पर छोड़ता है ।
Don’t worry yarr manager will tell u :- u r selected … we please to u join from tomorrow ..😜😍
Disha :- so funny …
कहकर वो अंदर चली जाती है ।
आरुष सीधा आकाश के पास आता है । क्या दिशा को पता है कि वो company तुम्हारी है . …?
आकाश :- नहीं पर क्यूं …?
आरुष :- अब तो हो गया …..
आकाश :- पर क्या हो गया …?
आरुष :- दिशा को बिल्कुल पसंद नहीं है कि उसे किसी की सिफारिश पर job मिले …
आकाश :- में अभी manager को call through inform. कर देता हूं कि दिशा को मेरे बारे में पता न चले ।
आरुष :- ठीक है !
Manager phone नहीं उठाता है ।
आकाश :- आरुष में अभी आया … कहकर गाड़ी लेकर चला गया ।
और रास्ते में manager को call कर रहा था । तभी manager दिशा का interview ले रहे थे । और कह रहे थे - mam we like your ides it’s impressive .. so.. would you like to join ……?

उसी समय manager के cellphone पर aakash का नाम display होता है ।
Manager देखता है तो वह फोन उठाता है । तभी आकाश कहता है – mr. Rathod ध्यान रहे दिशा को मेरे बारे में पता नहीं चलना चाहिए।
Manager :- पर सर मेम तो …..
तभी दिशा कहती है – कह दीजिए अपने सर से I’m not interested … I should leave ….?
दिशा वहां से चली जाती है ।
Manager :- सर मेम तो मना करके चली गई ।
Aakash reach there speedly …
दिशा बस company के बाहर निकल रही थी ।
आकाश उसके सामने गाड़ी रोक कर कहता है – चलो …
दिशा उसकी बात को अनसुना करके आगे चलती है । आकाश गाड़ी आगे लेकर कहता है – at least lift तो ले सकती हो …!
दिशा :- जी नहीं ….!
आकाश :- अरे यार पैसे दे देना …. पर बैठो तो सही !
दिशा :- sorry … मेरे पास इतनी बड़ी गाड़ी की रकम दे सकूं उतने पैसे नहीं है ।
तभी आगे एक रिक्षा आती है वो अंकल पूछते है – बेटा कहां जाना है ..?
अंकल balaji chowk .
Auto Uncle :- बेटा 50 रुपए ….!
दिशा :- ठीक है
तभी आकाश आकर उस अंकल को 100रुपये देकर कहता है । Please आप इस customer को मेरे लिए छोड़। दे
वो ओटो वाले अंकल चले जाते है ।
दिशा आगे चलने लगी।
आकाश :- दिशा मेरी बात तो सुनो. …!
दिशा:- कहने के लिए कुछ बचा है क्या .. ?

°°°°°°©©°°°°°°©©°°°°°°©©°°°°°°©©°°°°°°
अब यह तो दिशा है , मानेगी या नहीं यह थोड़ा suspense रखकर,, आगे चलकर देखेंगे।