Shahar si jindagi yu hi bhagne me nikalti thi books and stories free download online pdf in Hindi

शहर सी जिंदगी यू ही भागने में निकलती थी

सपनों में सोया था एक नए सवेरे के लिए
सपने भी आये थे अपने लिए
सुबह उठना भी था क्योंकि नॉकरी पर जाना था
योग भी करना था क्योंकि स्वास्थ्य की चिंता थी
भरे शहर में दौड़ना था क्योंकि हमको कमाना था
सपनो में सोया था नए सवेरे के लिए
सुबह उठता था टिफिन लेके भागता था
दो टूक की रोटी के लिए भागता था
शहर सी ज़िन्दगी हो गयी
उसमे ट्राफिक भी लड़ता था
ट्राफिक खुलते ही अपने रास्ते भागते थे
क्योंकि ओफिस में समय पर पहुचना था
शहर सी ज़िन्दगी यू ही भागने में निकलती थी
आज भी ये थी और कल भी ये ही होती थी
बस घर से नॉकरी ओर नॉकरी से घर
बसी थी अब तो सिर्फ रविवार की दोस्ती
पहले गांव था जहाँ रोज मिलते थे
अब क्या यही शहर की जिंदगी थी
शहर सी जिंदगी में त्योहारों की कमी थी
एक मेरा गांव था जहाँ हर रोज त्योहारो सी जिंदगी थी
गांव था जहाँ गले मिलकर रहते थे
अब शहर है किसके पास इतना समय है
शहर सी जिंदगी यू ही भागने में निकलती थी
आज भी ये थी और कल भी ये ही होती थी
मेरा गांव था जहाँ बूढ़ो के पास बैठकर कुछ सीखते थे
ये शहर है यहाँ बूढ़े घर के बाहर नही मिलते थे
एक गांव था जहाँ सभी मेरे अपने थे
ये शहर है यहाँ कौन किसका है किसी को नही मालूम
सपनो में सोया था एक नए सवेरे के लिए
सपने भी आये थे अपने लिए
मेरा गांव था जहाँ लोग कंधे से कंधे मिलाकर चलते थे
ये शहर है खुद के अलावा किसी का कन्धा नही होता
सब कमाने के लिए भाग रहे थे इधर से उधर
एक मेरा गांव था जहाँ कमाने की इतनी फिक्र नही थी
कहा चैन की नींद सोते थे क्योंकि
कल नॉकरी जाने की फिकर होती थी
मेरा गांव था जहाँ पक्षियों की आवाज से में उठता था
ये शहर है यहां उठने के लिए अलार्म की जरूरत पड़ती थी
वहां हर इंसान से पहचान थी
यहाँ कौन किसका है खुद को नहीं मालूम
शहर सी जिंदगी यु ही भागने में निकलती थी
आज भी ये थी और कल भी ये हीं होती थी
गांव था जहाँ उगते सूरज को देखते थे
ये शहर है ये भी नसीब की बात होती थी
मेरा गांव था जहाँ पशुओं से प्रेम था
ये शहर है इनको कोई ज्यादा यहाँ जानता तक नहीं
मेरा गांव था जहाँ हरियाली से भरे खेत दिखते थे
ये शहर है यहाँ हरियाली को काटकर बिल्डिंग बिकते थे
मेरा गांव था जहां आपस मे प्यार बाटते फिरते
ये शहर है यहां कोई जानने की कोशिश भी नही करता
शहर सी जिंदगी यू ही भागने में निकलती थी
आज भी ये थी और कल भी ये ही होती थी
मेरा गांव था जहाँ हर त्यौहार खुशी से मनाते थे
ये शहर है कब त्यौहार आता है और कब जाता है कोई खबर नही होती थी
ये शहर है किसके पास इतना समय है
गांव था मेरा जहाँ बैलगाड़ी की तरह जिंदगी थी आराम सी
ये शहर है यहाँ रेलगाडी सी हो गयी है जिंदगी बस भागते रहो
जब याद आयी मेरे गाँव की आँखे भी रोने लगी
की मैं आया शहर दो वक्त की रोटी कमाने के लिए
सब कुछ छोड़ आया दो वक्त के लिए
शहर सी जिंदगी यू ही भागने में निकलती थी
आज भी ये थी और कल भी ये ही होती थी
मेरे गाँव सा नही थी वो शहर तेरा
जब याद आती थी गांव की गांव चला जाता था मैं
मेरे गाँव की सुन्दरता मेरे मन को भाती थी
ये शहर की हवा मेरे मन को न भाती थी
यहां भीड़ सी टक्कर और ट्राफिक सी जिंदगी
आजाद थी मेरी जिंदगी मेरे गाँव मे ना थी इनकी टक्कर
सपनो में सोया था एक नए सवेरे के लिए
सपने भी आये थे अपने लिए
शहर सी जिंदगी यू ही भागने में निकलती थी
आज भी ये थी और कल भी ये ही थी ।।

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED