Majburi books and stories free download online pdf in Hindi

मज़बूरी


"मज़बूरी"

नन्ही रौनक गुब्बारे को देख कर मचल उठी, अम्मा अम्मा हमें भी गुब्बारा दिलाओ ना दिलाओ ना हम तो लेंगे वो लाल बाला, दिलाओ ना अम्मा।

भइया कितने का है फुग्गा कांता ने गुब्बारे बाले से पूछा।
एक रुपए का है बहन जी ले लीजिए बच्ची का दिल बहल जाएगा।
ए क रूपा कांता के मुंह से जैसे उसकी निराश उसकी मजबूरी निकली हो।
रहने दो भय्या बाद में दिला दूंगी अभी (पैसे,, )खुल्ले नहीं है भय्या वह अपने चेहरे के भावों को छिपाती हुई बोली।
चल रौनक हमें तेरे पापा की दवाई भी लेनी है ना।
कांता रौनक का हाथ पकड़े लगभग घसीटते हुए चल पड़ी।

कांता एक पच्चीस छब्बीस वर्ष की आकर्षक महिला है लेकिन शायद गरीबी के चलते उसका रूप कुछ दब सा गया है,
वह चलते चलते सोचती है, सात साल पहले उसकी शादी हुई थी साधारण से समारोह में मोहन के साथ।
गरीबी के चलते उसके पिता उसके लिए बहुत अच्छा घर वर नहीं ढूंढ पाए फिर भी अपनी हैसियत से बढ़कर उन्होंने मोहन से इसकी शादी की, मोहन गांव का सीधा सादा नोजवान था, सांवला रंग मजबूत बदन आकर्षक चेहरा ऊपर से गौरी छरहरी अप्सरा सी कांता से उसे प्रेम भी बहुत था कांता खुश थी अपनी किस्मत पर।
मोहन का गांव में पक्का मकान था जो उसने अपनी मेहनत की कमाई से बनाया था।
कांता अपने जीवन में बहुत खुश थी, मोहन कारखाने में काम करता था और इतने पैसे कमा लेता था कि उनकी जिंदगी आराम से चल रही थी, शादी के दो साल के अंदर ही उनके घर रौनक ने जन्म लिया दोनों ने बहुत उत्सब मनाया मिठाइयां बांटी जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी लेकिन शायद उनके सुख को किसी की नज़र लग गयी।

रौनक का पांचवा जन्म दिन था मोहन ने ठेकेदार से बता दिया था कि वह आज जल्दी जाएगा लेकिन ठेकेदार ने उसे काम केा ढेर बता कर कहा इसे खत्म करके चले जाना बाकी तुम देखलो।

कुछ काम का दबाब कुछ घर जाने की जल्दी इसी हड़बड़ाहट में मोहन चूक कर गया और मशीन में माल की जगह उसके हाथ चले गए,,,
जब अस्पताल में उसे होश आया वह अपने दोनों हाथ कोहनी से खो चुका था।
कांता का रो रोकर बुरा हाल था, ठेकेदार उसकी मरहम पट्टी करा कर पांच हजार रुपए और आठ सौ का उसका हिसाब देकर कर्तव्य मुक्त हो गया ।
मोहन के हाथों में सेप्टिक हो गया था डॉक्टरों ने कहा कि मोहन को बचाना मुश्किल है, सारी जमापूंजी अपने सारे जेवर जो मोहन ने बड़े प्यार से इसके लिए बनाए थे और मकान बेचकर मिले सारे पैसे लगाकर कांता ने मोहन की जिंदगी तो खरीद ली लेकिन उसके पास रहने और खाने को कुछ नहीं बचा।
हार कर कांता ने शहर में किराए से एक झोंपड़ी ली है जहां वह लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती है रौनक को वह ज्यादातर अपने साथ ही रखती है ,उसकी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा तो मोहन की दवाइयों पर ही खर्च हो जाता है और खाने कपड़े की उसकी चिंता हमेशा बनी रहती है।
यूँ तो शहर में कई लोगों ने उसकी खूबसूरती को देखकर उसकी मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिशें की उसे बड़ा लालच भी दिया लेकिन उसने कभी अपनी मज़बूरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया उसने कभी अपनी मजबूरी को जरूरत नहीं बनाया वह अपनी जिंदगी से समझौता कर चुकी है लेकिन कभी अपनी मज़बूरी से समझौता नहीं किया उसने।

आज भी अपनी मजबूरी के चलते वह रौनक को गुब्बारा नहीं दिला पाई जिसका पछतावा आँसू बनकर उसकी आंख से ढलक गया जिसे उसने सफाई से रौनक की नज़र बचाकर पोंछ दिया,,,किन्तु उसे गर्व था कि उसका सर झुका नहीं है उसका चरित्र किसी भी मज़बूरी से कभी हारा नहीं है।

नृपेंद्र शर्मा "सागर"
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद
9045548008

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED