डर - भाग - 2 सीमा कपूर द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अपराध ही अपराध - भाग 24

    अध्याय 24   धना के ‘अपार्टमेंट’ के अंदर ड्र...

  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

श्रेणी
शेयर करे

डर - भाग - 2


नमस्कार दोस्तो जैसा की आप इसके आगे का भाग-1में पड़ चुके हैं,,

उसे लागा शायद लोगो की बातो का असर हो गया होगा।खाना ढ़क कर वह tv चलाने गई,जैसे खाना प्लेट में डाला वह मांसाहारी हो गया,शा़मा ने प्लेट ही फेक दी,और घबराकर डरने लगी मन ही मन में कहने लगी की मैंने तो मांस नहीं लिया था...उसका दिल जोर-जोर से धड़कने लगाऔर भूख तो जैसे मर सी गई हो बस डर और डर ही चेहरे पर था।  उसे बार बार यहीं महसूस हो रहा था जैसे की कोई ना कोई उसके साथ हैं।
उसको अचानक से अपने आस पास से बदबू सी आने लगी उसने घर की सारी खिड़कियां खोल दी,परंतु जो बदबू थी वह बड़ती ही जा रही थी ...घडी़ की सुईयों की टीक टीक और उसके अपने ही कदमों की आहट सांसों का शोर ही बस सुनाई दे रहा था।।

देहशत भरे चेहरे पर सलवटे पड़ती जा रही थी मानो कोई तो हैं जो उसे कुछ तो कहना चा रहा था/पर क्या/जैसे जैसे
रात और भी काली हो रही थी उसका डर और भी डरावना हो रहा था,,एक और बदबू बड़ती जा रही थी दूसरी और पीछे कोई साया था जो उसे जकडे़ जा रहा था।
उसे समझ ही नहीं आ रहा था की यह सब हो क्या रहा हैं,उसने डर ते डर ते मकान मालिक को फोन लगाना चाहा परंतु जब घडी़ की और देखा समय रात्री 2.00 का था उसने फिर सोचा इतनी रात को फोन करुगीँ तो मेरा ही मजा़क बनेगा,वह खा़मोशी से बैठ गई और घडी़ की सुईयों की और देखने लगी की कब यह डरावनी रात बीतेगी।।

काली रात के साथ साथ शा़मा का डर भी वैसे वैसे डर बड़ता ही जा रहा था अपने डर से भागने के लिए बिस्तर में जाकर अपने शरीर को चादर से पूरी तरहा लपेट लिया परंतु घबराहट से पसीने पसीने हो गई बार बार आँखो को कभी बंद तो कभी खोल रही थी उसे ऐसा लगा मानो उसके पलंग के नीचे कोई हैं,कभी दाएं तो कभी बायं से उसे कोई छू रहा हैं।

जैसे ही शा़मा ने चादर से बाहर मुहं किया और डरते डरते बिस्तर के झाकने लगी अपने कप कपाते हाथों थर थराते होठो से जैसे ही वह सिर नीचे की और करने लगी उसकी आँखे पूरी तरहा से खुल गई और जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी,फिर तुरंत ही बिस्तर से उठ कर घर के मुख्य
दरवाजे की और भागने लगी ,दरवाजे को खेलने लगी पर वह खुल ही नहीं रहा था फिर वह जोर जोर से चीखने  लगी और दरवाजे को खट खटाने लगी।।

ना दरवाजा ही खुल रहा था और ना ही कोई मदद मिल रही थी,फिर शा़मा घर की खिड़की की और भागी खिड़की खुल तो गई पर वह वहां से कूद ही ना सकी लोगो को मदद के लिए आवाजँ लगाई पर किसी को उसकी आवाज़ सुनाई ही नहीं आई अब रात के 3.00बज चुके थे,लोग गहरी नींद ले रहे थे तो आवाज़ उन तक केसे पहुँचती।
पर इतने सन्नाटे में क्या कोई ऐसा नहीं था जिसे शा़मा की चीखने चिल्लाने की आवाज़ ही आई हो,,,?