एक अपवित्र रात - 6 MB (Official) द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 15

    अनिकेत - कह तो तू सही रहा है पर आज मैंने उसे कुछ चीजें सीखने...

  • दर्द.....

    सब  फूल  ले  आये, मैं  काँटे  उठा  लाया रह जाते जो  राहों   ...

  • स्वयंवधू - 38

    गलत यादे?दो महीने तक गहरी कोमा में रहने के बाद अंततः वह जाग...

  • बदलाव ज़रूरी है भाग - 8

     लीजिये पेश है इस शृंखला की आठवी कहानी जिसका शीर्षक है वृद्ध...

  • क्या यही प्यार है?

    क्या यही प्यार है?रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच शिमला की हर...

श्रेणी
शेयर करे

एक अपवित्र रात - 6

एक अपवित्र रात

(विश्वकथाएं)

(6)

नंगा लड़का

मीस्तर एकहार्ट

मीस्तर एकहार्ट (1260-1328) के बारे में खास कुछ पता नहीं। लेकिन जर्मन छोटी कहानी के बीज एकहार्ट की लघुकथाओं में बखूबी देखे जा सकते हैं।

मीस्तर एकहार्ट को (एक दिन) एक खूबसूरत नंगा लड़का मिला।

उसने उससे पूछा कि वह कहाँ से आया था।

वह बोला, “मैं खुदा के पास से आया हूँ।”

“तुमने उसे कहाँ छोड़ा?”

“भले दिलों में।”

“तुम जा कहाँ रहे हो?”

“खुदा के पास।”

“वह कहाँ मिलेगा तुम्हें?”

“जहाँ मैं सभी जीवों से बिछड़ूँगा।”

“तुम हो कौन?”

“राजा।”

“तुम्हारा राज्य कहाँ है?”

“मेरे दिल में।”

“तो देखना, कोई उस पर कब्जा न कर ले!”

“अच्छी बात।”

तब वह उसे अपने कमरे में ले गया।

“तुम अपनी मरजी से कोई भी कोट ले लो।”

“तब मैं राजा कहाँ रह जाऊँगा?”

और तब वह गायब हो गया।

दरअसल वह स्वयं खुदा था - और थोड़ा-सा मौज-मजा करने आ गया था।

***