Devil's King or Queen - 14 neha द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Devil's King or Queen - 14

अब तक

माही रानी से कहती है कि मेरे बॉस  की तबीयत खराब है जिस कारण मुझे ही सारा  काम करें पड़ेगा

अब आगे

माही  बाहर की  तरफ जाने लगती है 

और अपने पर्स चेक करते करते कहती है रानी तुम शाम को खाना खा लेना मैं शाम को आने के बाद तम्हारे लिए तुम्हारी  पसंदीदा पेस्ट्री   बन दुगी और अपनी गोलियां ले लेना और हां मेरी टेंशन मत लेना मैं शाम को 9:00 बजे आ जऊंगी अपना ख्याल रखना और हां उसके बाद हम घर पर चलगे


और हां मैं तुम्हें एक बात बताना भूल गई दिशा और उसके मम्मी पापा भी आ रहे हैं 

दिशा और उसकी मम्मी कुछ दिन हमारे साथ ही रहेगी 

इसलिए मैं शाम को हमारे घर की पूरी साफ सफाई करूंगी और फिर मैं 9:00 बजे तम्हें लेने आऊ जी मैं आज खाना नहीं बना पाऊंगी इसलिए तुम यहीं पर खाना खा लेना और हां जो भी यहां पर समान है वह तुम अपनी बैग में  डाल लेना 

वैसे भी कल तुमें कॉलेज जाने की तैयारियों करनी है 

रानी कहती है। ठीक है

इसके बाद  माही बिना किसी की बात सुन वहां से चली जाती है

माही के जाने के बाद  बुआ जी कहती है कि मुझे नहीं लग त कि ये बदमिज लड़की ये सब कम भी कर सकती है 

रानी को ये सुन कर बहुत बुरा लगता है लेकिन वो कुछ नहीं करती क्यों कि उसे ऐसी लोगों से डर लगता है जो स्ट्रांग होते है उसे लगता है कि अगर वो किसी को कुछ कहेगी तो वो उसे मार देगा इसका भी कारण है कि रानी को ऐसा क्यों लगता है  ये हम आगे देखे गे 

जहां बुआ जी की बात सुन कर दादा जी चिल्लाते हुवे कहते है कि ये तुम क्या कह रही हो

बुआ जी दादा जी की इतनी तेज आवाज सुन कर बहुत ही डर जाती है 

लेकिन कुछ नहीं कहती कुछ दे सब इसे ही दादा जी को देखे है जो अपना गुस्सा कंट्रोल करने की कोशिश करते है 

लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया था कि दादा जी के ऐसे चिलाने से रानी धीरे धीरे रोने लगी है 

तभी बड़ी म का डायन रानी पर जाता है जो रो रही थी  बड़ी मां माही के पास जाती है और उसे गले लगाते हुवे कहती है कि तुम डरो मत कुछ नहीं हुआ 

तभी सब का ध्यान रानी पर जाता है जो  बड़ी मां से लिपट कर सुबकने लगती है

कुछ देर बाद

दादाजी ने सब को बता दिया था कि कैसे माही ने उनकी दो बार मदद की थी आज कोई भी ऑफिस नहीं गया था राज को छोड़ कर

रात के 8:30 बज रहे थे सब माही के आने का इंतजार कर रहे थे 

तभी राज  रानी से कहता है कि वैसे तुमने माही के बारे में कुछ नहीं बताया 

रानी  अरे है 

बुआ जी ने जल्दी से कहा कि हा तुम हमे माही के बारे में बताओ 

रानी ने एक स्माइल के सात कहा कि हा क्यों नहीं

फिर माही सब को बताती है कि माही के बहुत ही नटखट लड़की है  वो सब के सात बहुत अच्छे से बात करती है अगर आते वाला कुछ कह भी दे तो वो सुन लेती है लेकिन अगर मेरे बारे में कुछ कह दे तो वो एक दम डेविल बन जाती है 

Okkkkkkk byyyyy