Devil's King or Queen - 8 neha द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Devil's King or Queen - 8

रानी:(रोती हुई)दादा  जी मैने कहा था कि उसे अकेल नहीं भेजना चाहिए 

(माही तीन दिन से वापस घर नहीं लौटी थी और ना ही फोन उठा रहीं थीं)

दादा जी:इसमें मेरी ही गलती है मुझे उसे हा करनी ही नहीं चाहिए थी 

बड़े पापा :हम पता लगा रहे है पर कुछ पता नहीं लग रहा है माही जहां काम करती है वह से बात की थी पता चला उसे कल ही आ जाना चाहिए था लेकिन वो अभी तक नहीं आई है 

छोटी मां:कही उसके साथ कुछ हो तो नहीं गया

छोटे पापा: ये तुम क्या कह रही हो तुम कुछ सोचा समझ कर नहीं बोलती हो क्या 

छोटी मां:  रोते हुए मुझे भी मेरी बच्ची की चिंता है आप ..........

दादाजी छोटी मां को रोकते हुए इस समय लड़ाई करने का टाइम नहीं है हमे माही का पता लगा ना चाहिए। 

रानी का रो रो कर भूरा हाल हो गया है

राज और राजवीर भी आ गए थे 

राज :दादू हम ने सब जगह चेक किया लेकिन माही का कही पता नहीं चला भाई के  नेट वर्क से भी नहीं मिल रहा है 

दादा जी :इस  का मतलब 

रानी:इसका क्या मतलब है 

रानी इतना बोली  ही थी कि की घर का माली भाग ते हुए 

राज :माली Kaka क्या हुआ आप इतना हाफ क्यों रहे हो

Shiganiya मेसन में सभी नौकरों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार होता है 

माली काका :वो भर माही बेटा आ गई है 

रानी:अपने आंसू पूछ कर क्या माही आ  लगाई 

माली काका :है बेटा 

सभी घर के मेंबर्स घर से भर आते है सेम का सीन देख के सब के आंखे भर आने को तैयार थी

माही पूरी तरह कीचड़ में लिपटी हुई थी और पानी के पाइप से अपना मुंह दो रही थी एक दम हीरोइन लग रही थी पर ये कंडीशन जादा देर तक नहीं चली क्यों कि रानी माही के पास जाती है उसके हाथ से पाइप लेती है 

माही:रानी क्या...... माही इतना बोली ही थी कि की उसके गाल पर दो चांटे रानी ने लगा दी ये एक ही गाल पर

माही का चहरा एक तरफ हो गया माही ने अपने आप को शांत करने के लिए अपने हाथ की मुठ्ठी बना ली

सभी घर वालों के तो होस ही उड़ गए जो लड़की(रानी से मतलब) अभी अभी माही के लिए इतना रो रही थी वोही से ना गले मिली और नहीं हल चल पूछा सीड थप्पड़ मार डाला

माही ने दस सेकंड तक रानी को अपनी जलती आंखों से देखा माही की आंख एक दम लाल हो गई थी माही को ऐसे देख सभी घर वालों की तो सांस ही अटक गई थी दो आदमी को छोड़ कर राजवीर और दाद जी को।छोड़ कर

Dada ji or राजवीर mahi ki आंखों को पढ़ने की कोशिश कर रहे थे जैसे जैसे वो माही की तरफ देख रहे थे तो माही के आंखे में गुस्सा नफरत बदला किसी को तब करने का दृढ़ निश्चित दिखा रहा था 

माही:दस सेकंड बाद अपनी आंखों को बंद की या सब को समझ आ रहा था कि माही अपना गुस्सा कैटरोल  करने की कोशिश कर रही है

तभी एक दम कुछ गिरने की आवाज आती है ये कुछ ओर नहीं माही जमीन पर गिरी थीं 


Okkkkk byyyyy रेटिंग देना पूरे 3महीने के बाद लिखा है अब eposide आते रहेंगे