Devil's King or Queen - 13 neha द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Devil's King or Queen - 13

माही: मैं कहा जा रही हु में तो यही हु 

रानी राज को बता देती है कि माही ने जान बुझ कर तुम्हे उकसाया था माही ने राजवीर को देख लिया था 

रानी की ये बात सुन कर सब हैरान थे 

राज : (गुस्सा करते हुवे ) में तो तुम्हे जनता तक नहीं थी तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया

माही :( हंसते ) मुझे दूसरों को परेशान करने में मजा आता है 

राज :माही के बिछे भागते हुए तू रुको मैं तुम्हे अभी बता ता हूं 

माही :भी अब भाग रही थी 

माही आगे आगे ओर राज उसके पीछे पीछे था

तभी मैन गेट से एक तेज चिलाने की आवाज आईं यहां क्या हो रहा

सब उस तरफ देखते तो वह पर बड़े पापा की उम्र की एक महिला खड़ी ओर उस के साथ 6 मेंबर भी थे 

ये महिला थी राज और राजवीर की बुआ बिंदु सिंघानिया (इनके हसबैंड बड़े पापा के पर्सनल असिस्टेंट हैं जिनका नाम विक्रम  ये एक अनाथ है ये  सिंघानिया हाउस में ही रहते है ये बड़े ही नेक दिल इंसान है इनके तीन बचे है)


(बिंदु को हम बुआ कहेंगे)

बुआ जी : (माही की तरफ देख कर ) तुम कौन हो जो मेरे  घर में हो

माही :आप की सौतन(माही ये बात कह कर बुआ जी को आंख मार देती है )

(सब घर वाले आपन आपने मुंह पर हाथ रखा लेते है )

बुआ जी :ये तुम क्या कह रही हो क्या तुम्हारे घर वाले ने तुम्हे बड़ों से बात करना महज सिखाया 

माही :(सपाट लहजे में )नहीं सीखने से पहले ही मर गए

बुआ जी कुछ नहीं भोली

दादा जी बात को सम्भल हु वे कहते है (दादा जी  घर में बस एक आदमी है जिस की बात मानते है वो है बुआ जी) बिंदु ये क्या तरीका है किसी से बात करने का 

बुआ जी :(फुल ऑन सदमे  में चली जाती हैं क्यों कि दादी म के चले जाने के बाद दादा जी ने कभी भी बुआ जी को नहीं डाटा था जब से दादी मा चली गई थी) पापा आप मुझे डाट रहे वो भी इस लड़की के लिए

माही (बीच में ही बोल जाती है )अब ये हमेशा होगा बुआ............. जी

बुआ: तुम चुप रहो 

माही( हंसते हुवे बुआ जी के पास आती है और जल्दी से उनके गाल पर किस कर के छोड़ दूर  चली जाती है )

सब वापस सदमे में चले जाते है राज ओर दादा जी के समेत 

बुआ जी गुस्से में चिल्लाते हुवे ये क्या हरकत है 

माही मुझे आप जैसी महिला बहुत पसंद है लेकिन मुझे यकीन है कि में जब श्याम को  वापस लौट कर आऊ घी तो आप का स्वभाव जरूर चेंज होगा

बुआ जी तुम्हारे  जैसी लड़की के लिए मेरा स्वभाव कभी नहीं चेंज हो गा

माही जस्ट वेट एंड बैच माई लिटिल बुआ .....जी

फिर माही अपना चेहरा रानी की की तरफ करती है और रानी के पास जा कर उसके गाल पर किस करते हुवे कहती है जान में श्याम को तुम्हे लेने आऊ गी 

(माही जैसे ही जाने को तो थी है रानी माही का हाथ पकड़ कर कहती है कि तुम कहा जा रही हो)

माही काम पर 

रानी लेकिन तुम अभी अभी तो आई हो 

माही हा लेकिन मेरे बॉस की तबियत बिगड़ी हुई है और उनका काम मुझे करना पड़े गा

आगे का कल okkkkkk byyyyyyy