Shayari in Real Life Roshan baiplawat द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • तुम्हारा साथ

    बरसात की बूँदें टीन की छत पर एक लयबद्ध संगीत पैदा कर रही थीं...

  • BAGHA AUR BHARMALI - 7

    Chapter 7 — जैतसिंह की रानियों का षड्यंत्र और भारमाली–बागा क...

  • छाया–सिंहासन

    इस धरती पर कुछ सच ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम कभी पूछते न...

  • दिल के रंग

    दिल के रंगलेखक: विजय शर्मा एरीपरिचयदिल का रंग क्या होता है?...

  • कोहिनूर: चमक के पीछे का सच

    कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हीरों में से एक माना जा...

श्रेणी
शेयर करे

Shayari in Real Life

Actor boy. Yogesh 
Actress. Roshan baiplawat 
Director boy ravi badoliya 

हीरोइन (रोशन) सोचते हुए जा रही है ।

 हीरो (योगेश) बाइक पर आता है।

रोशन सु का लेस बांधते हुए योगेश को देखता है।
योगेश। स्टाइल से बाइक से उतरता है और आता है
रोशन। बंधने के बाद अपनी डायरी वही भूल जाता है। और अंदर चला जाता है
योगेश। रोशन की डायरी उठना है और फिर अंदर चला जाता है। 
योगेश होल के अंदर जाकर म्यूजिक डायरेक्टर को पीटने लग जाता है। पहले गुस्सा मारता है फिर नीचे गिरा देता है। 

म्यूजिक डायरेक्टर। वीडियो स्टाट होता है डायरेक्टर के मुंह पर खून और फिर कैमरा सीधी योगेश पर 

योगेश नीचे जमीन पर पड़ा हुआ आंखें काली नाक पर खून बहता हुआ। 
डायरेक्टर वहां से चला जाता है 
रोशन योगेश को उठाता है आप ठीक है 
 योगेश। हा 
रोशन जाने लगता है। 
योगेश सवानी भद्र राइट।
रोशन आपको कैसे पता
योगेश। डायरी दिखता है काफी गहरा लिखती हैआप
रोशन। हा 
योगेश। राइटिंग इतनी खराब है कि कुछ समझ में नहीं आ रहा। तो कुछ गहरा ही लिखा होगा।

रोशन। खड़ा है किसी गेट के पास।

योगेश। आता है और उसकी डायरी लेकर अंदर चला जाता है और फिर गाना गाने लगता है और रोशन को भी अंदर ले जाता है।
रोशन। योगेश को कान पास में लाने को कहता है।
योगेश कान पास में लाता है।
रोशन। तुम बहुत बेसुरे हो।
योगेश। हट बहन की.. लंबरी सा मुंह की खुद का भी पता है क्या लिखती है जरा पढ़ कर बताना
रोशन बा। बा बाबर भारत कब आया था।
 योगेश। यह गाना है ।
रोशन। नहीं पर मैं ऐसे नहीं लिख सकती। हो फीलिंग वह प्यार वह मोहब्बत वह यादें वो पल वो एहसास गाने में लाने के लिए मुझे सुकून चाहिए। एकांत चाहिए। 
योगेश तो चल फिर 
रोशन कहां 
योगेश उंगली का इशारा करके चुप।
योगेश। रोशन को बाइक पर बिठाकर शर्ट से बांधकर चल देता है और आगे पुलिस वाला मिल जाता है।
पुलिसवाला (रवि बड़ोलिया) हां भाई रोमियो के किधर
योगेश बाइक पर जा रहा हूं सर 
रवि हेलमेट कहां है तेरा। 
योगेश घर पर रह गया सर। 
रवि घर पर क्या दूध दे रहा है। 
योगेश शाहिद दे रहा होगा सर घर पर है ना तो पता नहीं।
रवि तू पुलिस के साथ मजाक कर रहा है 
योगेश चुटकी बजाकर औकात में।
योगेश। के पुलिस वाला गाड़ी पर पिछवाड़े पर ल** मारते हुए 
रोशन बेहोश हो जाता है

डॉक्टर। रोशन को समझा रहा है देखो एक केस सामने आया है।
रोशन। कैसा केस साफ-साफ बताओ।
 डॉक्टर देखो तुम अपनी यादाश्त हो रही हो धीरे-धीरे।
रोशन क्या बकवास कर रहे हो।
 डॉक्टर आज तारीख क्या है 
रोशन क्यों आज आपका जन्मदिन है।
डॉक्टर मेरा मतलब तुम चीजे भूल जाओगी ।
रोशनी क्या भूल जाऊंगी।
डॉक्टर। अपना पास्ट 
रोशन। पर मैं तो नास्तिक हूं व्रत ही नहीं करती।
डॉक्टर मतलब तुम अपनी लाइफ को धीरे-धीरे भूल रही हो।
रोशन लेकिन मैं तो खुद ही बुलना चाहती हूं।
डॉक्टर। अरे मेरा मतलब तुम सब कुछ भूल जाओगी।
रोशना। हा में सब कुछ ही तो बोलना चाहती हूं।
डॉक्टर अरे यह मुझे पागल कर देगी इसके साथ कोई है योगेश जी डॉक्टर ।

डॉक्टर। योगेश देखो यह एक बीमारी है जिसमें धीरे-धीरे इंसान अपना फास्ट भूल जाता है तो यह एक दिन वो सब कुछ भूल जाएगी।
योगेश। कहीं एकांत जगह में ले जाता है नाइट में।
रोशन तुम्हें पता है सैयारा मतलब तारों में एक तन्हातारा
योगेश जैसे सबकी गर्लफ्रेंड है लेकिन मेरे बडवे दोस्त की नहीं वैसे ही इसके साथ भी कोई नहीं।
रोशन मेरा मतलब तारों में तन्हा तारा जिसे किसी और तारे की जरूरत ना हो।
योगेश। हां मेरी बडवे दोस्त को भी मुट्ठी मारने के बाद किसी की जरूरत नहीं होती।
योगेश उदास 
रोशन क्या हुआ।
योगेश। मेरा एक दोस्त है उसकी गर्लफ्रेंड धीरे-धीरे सब कुछ भूल रही है।
रोशन अच्छा इसका मतलब वह पागल हो रही है 
योगेश। रोशन की तरफ देखा है और बोलता है तुम यह बताओ वह ऐसा क्या करें जो उसे वह कभी भूल नहीं पाए
रोशन। उसके माथे पर अपने चेहरे का टैटू बनवा दो।
योगेश। कुछ ऐसा बताओ जो वो कर सके।
रोशन उससे बोलो वो प्रेग्नेंट कर दे फिर बच्चा याद दिला दिया करेगा।
योगेश ठीक है तुम जाने दो जाने लगता है 
रोशन। हाथ पकड़ कर रोकता है और कहता है उसके लिए एक गाना बनाओ जिसमें दोनों की कहानी एक दूसरे को प्यार का एहसास हो एक दूसरे की प्यार की रवानी हो 

योगेश गले लगाकर 
योगेश का दोस्त। भाई अपना गाना ट्रेडिंग पर आ गया जयपुर में इवेंट है अपना। 

योगेश। तुम भी चलो मेरे साथ।
रोशन नहीं तुम जाओ मैं हर एक पल को कैद करना चाहती हूं।

योगेश गाना गाने लग जाता है 
 रोशन के धक्का लग जाता है और कैमरे के सामने रवि आ जाता है तुम आ गए।

रवि हां चलो रूम में ले जाता है 
योगेश रोशन को ढूंढने लग जाता है।

रवि रोशन के किस करने लग जाता है पास आने पर तुम्हारी मुंह से कितनी बास आ रही है कोलगेट नहीं करती क्या 
योगेश वो तो हगने के बाद कांड भी नहीं धोती उससे तेरे को क्या मतलब।
रवि उठकर पर वह मेरे साथ रहना चाहती है। दोनों के हाथों पे हो जाती है 
रोशन चाकू लेकर जाओ यहां से मैंने कहा जो यहांसे।
योगेश रोशन के हाथ से चाकू छीन लेता है।
रोशन घबराते हुए वो वो वो मैं तो उसे कह रही थी।
रवि बहन डर गई बहन डर गई।

यह हमारे RTR VINES टीम के द्वारा तैयार की गईस्क्रिप्ट है । अगर आप इसको और भी इंजॉय करना चाहते हो तो वीडियो जरूर देखें लिंक नीचे..

https://youtu.be/i0j5Foyn5_Q?si=APUe8igI_u88TaRR