Podcast mein Comedy Roshan baiplawat द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Podcast mein Comedy

1.       Carryminati podcast

कैरी     तो कैसे है आप लोग चलो शुरु करते हैं बिना        किसी। बक्चोदी के 

रौशन     भाई सो मेरा है।

कैरी       हा तो शुरु करना भाई।

रोशन     तो आप ये अपनी वीडियो में इतनी गालियां क्यों देते हो।

कैरी      देख गाली देता नहीं लेकिन आप जैसे की शक्ल देखकर निकल जाती है

रोशन    आपके वीडियो बनाने का मोटिव क्या है।

कैरी      गुस्सा आप जैसे चुतीयों की शक्ल देखकर गुस्सा आ जाता है आता जाता कुछ नहीं है माइक लेकर बैठ जाते हैं

रोशन    आप ज्यादा बोल रहे हो 

कैरी       ज्यादा बहन के ल*** टिकटोक गिराया है। मैंने औकात में।

          2.           Ojha sir podcast

रोशन     सर आपके पढ़ाने का तरीका बिलकुल अलग है।

ओझा सर (रवि)     देखिए पड़ा तो सभी रहे हैं अगर आपको राजा बना है तो कुछ अलग करना पड़ेगा सर।

रोशन       सर एक मोटिवेशन हो जाए। प्लीज सर ।

रवि      देखिए सर राजा बनने के लिए प्रजा से हटकर काम करना पड़ेगा मान लो आपको सिगरेट पीने की तलब लगी है और आप दुकान से सिगरेट खरीद कर पीते हो । इसमें क्या मजा । मजा तो तब है मान लो आप रिश्तेदारों के सामने सिगरेट खरीद  रहे हो ।और रिश्तेदारों की गांड जल रही है और आप उस जलती हुई कांड से  सिगरेट जलाकर फूंक रहे हो। और आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है ये होती है राजा वाली फिलिंग साहब ।

 

 

          3 . (1).    Interview podcast 

रोशन       लड़की बन कर बैठा हुआ है। 

एंकर (रवि)     अच्छा तो बताइए आपके पास डूंगे मटकते और बदन दिखाने के अलावा ऐसा कौन सा टैलेंट है ।

जिसकी वजह से आपके इतने ज्यादा फॉलोअर है।

रोशन      क्या बात कर रहे हो आप । आपको क्या पता एक रील बनाने में कितनी मेहनत लगती है।

रवि          हां यह बात तो है 15 सेकंड की रिल बनाने के चक्कर में 15 घंटे मेकअप और इंस्टाग्राम का फिल्टर लगाना पड़ता है जब जाकर यह कहीं सुंदर दिखाई देती है।

रोशन      हां वही तो।  देखिए आप ज्यादा कर रहे हैं। 

Ravi।   कैसे 

रोशन        आपके पास सवाल पूछने के अलावा और कौन सा टैलेंट है।

रवि      अच्छा तो यह बताइए आपने कभी चुड़ैल देखी है।

रोशन    हां वही ना जिसके लंबे लंबे नाखून बिखरे लंबे बाल उल्टे पैर होते हैं।

रवि    हां वही वही ।

रोशन      नहीं नहीं वह तो नहीं देखी।

रवि      अच्छा तो आज तक आईना ही नहीं देखा।

रोशन      गुस्से में पिटता हुआ।

          

             5 (2).   Interview podcast 

रोशन     सुना है अपने बचपन में ही कर छोड़ दिया था।

रवि      फ्लैस बैक अरे बेटा सिगरेट नहीं पीते तो खुद मुझे लेकर पीने लग जाते हैं तो मैंने कह दिया था आप तो थूक कर चाटते हो तब दे लात दे गुस्सा। तब हमने घर छोड़ दिया था। 

रोशन     आपको किसी ने रोक नहीं। 

रवि       रोका तो था मां ने। कि तुझे तो मेरे हाथ की चाय पसंद थी मीठा पसंद था अब कौन खाएगा। और रवि चाय पीता रहता है और मीठा खाता रहता है और बोलता है कि जब से आज तक मैंने मीठा नहीं खाया और चाय नहीं पी।

रोशना     हा दिख रहा है।

              तो आप क्या कहना चाहोगे आजकल के गानों पर 

रवि      आजकल के गाने भी कोई गाने होते हैं। आज की रात मेरे साथ गुजार सुबह तक तेरा क्या हाल कर दूंगा।

रोशन      हां तो यह गाना कौन सा सही था तुझे जीत जीत हारू तेरी रात भर ऐसे मारु।

रवि     प्राण 2 वारु । इस गाने के लिए अवार्ड मिला था।

                   6. Philosopher podcast

रोशन        सर आपने फिलासोफी तो बहुत बड़ी है तो बताइए। यह कुत्ते हर किसी को देखकर क्यों भोखने लग जाते हैं।

रवि  देखिए कुत्ते का नेचर पहले ऐसा नहीं था। 

रोशन     तो फिर।

रवि    एक बार की बात है कुत्ता अपने बच्चों के साथ जंगल में रहता था वहां पर शेर के बच्चे की रहा करते थे तो शेर के बच्चे कुत्ते के बच्चे को डरते थे पीटते थे। कुत्ते के बच्चे कुत्ते को आकर शिकायत करते कि पापा मुझे मारते हैं लेकिन कुत्ता क्या ही कर लेगा । वह जंगल का राजा । और शेर के बच्चे रोज-रोज की कुत्ते के बच्चे को पीठ पाठ के भेज देते और गली  गलौज करते थे तो यह बात कुत्ते के दिल पर लग गई। तो कुत्ता बच्चों को समझने गया तो बच्चे भी कुत्ते को गाली गलौज करके भगा दिए कि तुम्हारी औकात ही क्या है हमारे सामने। तो कुत्ता तो अंदर से गुस्से से भर गया। ओर जाकर  प्लान बनाने लगा। कुत्ते को जंगल की अच्छी काशी पहचानती तो वह एक दिन जंगल को और देखता है। और पूरी प्लानिंग के साथ शेर की गुफा के बाहर चला जाता है और शेर से गाली गलौज करने लग जाता है। तुम्हारी बहन की तुम्हारी मां की सालों बहार निकलो। तो यह सुनकर शेरनी को गुस्सा आ जाता है और वह शेर को भेजती है लेकिन शेर बोलता है कि कुत्ते के कौन मुंह लगे। लेकिन शेरनी बोलती है कि वह बाहर खड़े होकर गंदी-गंदी गाली दे रहा है और कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है आपको । तो शेर फिर बाहर आता है। शेर पीछे-पीछे और कुत्ता आगे आगे तो कुत्ते ने पहले ही प्लान बना रखा था तब एक पेड़ की साख से वह लब्क कर निकल गया लेकिन जब शेर की बारी आई तो वह  वहीं पर पस गया । शेर के पस जाने पर कुत्ता वापस लौट कर आता है और पीछे से शेर की अच्छे से मारता है।

और फिर कुत्ता घर चला जाता है शेर भी कैसे तैसे करके निकाल कर चला जाता है । कुत्ता अपने बच्चों से बोलना कि अब तुमें शेर के बच्चे परेशान नहीं करेंगे। और जब शेर घर पहुंचा तो शेरनी बोली क्या हुआ उसका तो शेर बोला कि अब वह नहीं आएगा । मैंने उसे अच्छा से सबक सिखाया है। लेकिन कुत्ते के सवाद बढ़ चुका था उसे कल फिर वही याद आई तो फिर दूसरे दिन वह फिर शेर की गुफा के बाहर चला गया फिर जाकर वहां गाली गलौज करने लगा तो शेरनी बोली कि आपने तो कहा था कि आपने उसे अच्छे से समझा दिया है वह यहां पर नहीं आएगा लेकिन वह फिर आ गया शेर बोला की रहने दो कुत्ते के कौन मुंह लगे वह प्लानिंग करके आता है उसे बलने दो।

तो शेरनी बोली कि अगर आप नही जा रहे तो मैं जाती हूं उसे सबक सीख कर आती हूं। शेर ने कहा तुम कहीं मत जा यहीं पर रह लेकिन शेरनी नहीं मानी । फिर वही शेरनी पीछे-पीछे कुत्ता आगे-आगे और उस पेड़ की साख से कुत्ता तो निकल गया लेकिन शेरनी वहीं फंस गई । और फिर कुत्ता वापस आकर शेरनी की भी अच्छे से बजाता है। कुत्ता घर जाकर बच्चों आज से तुम्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है आज के बाद तुम्हें बिल्कुल भी वह लोग नहीं डराएंगे नहीं पीटेंगे। शेरनी भी अपनी गुफा में चली जाती है वहां से निकलकर ओर शेर से पूछती है आपने मुझे बताया क्यों नहीं। शेर बोल क्या बताता की जंगल का राजा किसी कुत्ते से गांड मरवा के आया है। अब तो शांति मिल गई ना। तुम्हे।

               7.    itihaaskar podcast 

रोशन     सर आपने इतिहास बहुत पड़ा है क्या आपको लैला मजनू के बारे में पता है उनके बारे में बहुत सुना है। क्या ये सब सच है। 

रवि      हां यह सब सच है । लैला मजनू का मतलब पागल होता है

रोशन      सुना है लोग मजनू को पत्थर से मरते थे।

रवि         देखो मजनू के बारे में मैं बताता हूं मजनू लैला लैला करता फिरता था तो मजनू नौजवान था 20 ,  22 उम्र का तो वहां के राजा ने मजनू को बुलाया उसकी यह हालत देखी नहीं गई तो उसे समझाया कि मजनू तू  नौजवान है जिंदगी काफी लंबी है तो उसे लैला के पीछे अपनी जिंदगी खराब मत कर। बहुत सी लैला आएगी और जाएगी तो राजा ने मजनू के सामने एक से बढ़कर एक स्त्रियां खड़ी कर दी सुंदर-सुंदर। और कहां जो तुझे पसंद है वह है ले ले।

तो सभी  लड़कियों को मजनू देखने लगा और राजा से कहा इनमें से कोई भी लैला नहीं है। राजा ने कहा लैला में क्या है ऐसा एक साधारण सी तो लड़की है। मुझे तो उसमें कुछ खास नहीं दिखता। 

मजनू ने कहा लैला कि सुंदरता देखने के लिए मजनू की आंखें चाहिए। राजा ने एक लंबी सांस ली और कहा साले तू है ही पीटने लाइक ।

यह कॉमेडी पॉडकास्ट आपको हमारे चेनल पर देखने को मिल जाएगा  

Video ko dalne mein Thoda samay lag sakta hai 

यूट्यूब चैनल का लिंक नीचे दिया गया है। 

YouTube channel    RTR VINES 

https://youtube.com/@rtrvines?si=mgYz-kGy2TzLi09S