बन्धन प्यार का - 31 Kishanlal Sharma द्वारा सामाजिक कहानियां में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

बन्धन प्यार का - 31

इसीलिए तो तुम्हें पति चुना है
और वे हंसी मजाक करते रहे
"न तुम उस दिन मेरे से टकराती न मेरी जिंदगी में आती
"यह बात मैं भी कह सकती हूं।"
"सच कहते हैं हमारे यहाँ
"क्या?"
"जोड़ी ऊपर वाला ही बनाता है "
"कैसे/"
"ऊपर वाला हमे मिलना चचाहता था तभी तो तुम्हे पाकिस्तान से और नुझे भारत से यहाँ ले आया।
और वे बाते करते हुए तैयार होने लगें।नाश्ता करके वे नीचे आये।नरेश ने काउंटर पर बैठी युवती से पूछा,"युतिलबर्ग माउंटेन जाना चाहते हैं"
"आप लोग ट्रेन से जाय।बहुत अच्छा लगेगा "वह युवती बोली,"केवल बीस मिनट में पहुंच जाओगे
और वे दोनों ट्रेन के लिये स्टेशन गए थे।ट्रेन में काफी यात्री थे।हिना ने एक औरत से पूछा था,"आप कहाँ से है?.
"फ्रांस"वह बोली"और आप लोग?"
"अब तो हम लंदन से आये हैं"
"वहा क्या सर्विस करते हैं?
"हा,,हिना अपने बारे में बताते हुए बोली,"और आप?
"हम भी फ्रांस में सर्विस करते हैं मेरा नाम लीजा है।मैं जर्मनी से हू और मेरे हसबेंड पोलैंड से है"लीजा बोली"और तुम?"
"मैं हिना पाकिस्तान से हूँ और मेरे पति भारत से
"लव मैरिज,"लीजा बोली,"क्या हनीमून को आये हो
"हां"हिना बोली,"और तुम?"
"हम भी हनीमून के लिये आय है।मैं दूसरी बार आयी हूँ"
"दूसरी बार हनीमून"हिना, लीजा की तरफ देखने लगी
"यह मेरे दूसरे पति है।पहले पति के साथ भी यही आयी थी
"हनीमून के लिये।"
"हां" लीजा बोली थी
"तलाक क्यो हो गया तुम्हारा पहले पति से?"
"वह बात बात में टोका टाकी बहुत करता था।मुझे यह पसन्द नही था।"."तलाक भी एक समस्या है
"क्या तुम्हारे यहा नही है?"लीजा ने हिना से पूछा था
"मैं मुस्लिम हूँ।मेरे पति हिन्दू है।म्यूस्लमानो में तो तलाक और बहू विवाह की बुरी प्रथा है।पता नही है कब शौहर किस बात पर तलाक दे दे।या सौतन ले आये।मुस्लिम औरतों को हमेशा असुरक्षा का भय रहता है।लेकिन मैं उससे मुक्त हूँ क्योंकि मेरा पति हिन्दू है
"क्या हिन्दू में नही होता तलाक
""उनके यहां शादी को पवित्र बंधन माना जजाता है।पति पत्नी का साथ जन्म भर का होता है उनके चाहे विचार न । मिले पर वे एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते है
",यह तो गलत है।विचार न मिले फिर भी साथ रहना।यह अटपटा नही है?,
"भले ही अटपटा हो लेकिन औरत के साथ बच्चो का भविष्य भी सुरक्षित रहता है
ट्रेन अपनी गति से चल रही थी ट्रेक के दोनों तरफ मनोहारी दृश्य था।एक आदमी को तेज गति से चलते देखकर हिना बोली,",क्या यह पैदल ही जा रहा है?"
"रेल ट्रैक के समानांतर सड़क चल रही है।यह पैदल वालो के लिये है।जो लोग टहलते हुए जाते हैं।यह देश वाकिंग औऱ ट्रेकिंग वलो के लिए उत्तम स्थान है।।"लो आ गय
जगफरावहां दुनिया मे सबसे ऊंचा स्टेशन है।वहा की सुंदरता देखते ही मन प्रफुल्लित हो गया।सब कुछ नेचुरल।और लीजा के साथ नरेश व हिना घूमने लगें।लीजा पहले वाले पति के साथ यहाँ A चुकी थी। इसलिए उसे यहा की अच्छी जानकारी थी।वह उन्हें घुमाते हुए बोली, यहा से पूरे ज्यूरिख शहर का जायजा2लिया जा सकता है।"
"सेल्फी लेते हैं।"हिना पति से बोली थी।नरेश उससे सटकर खड़ा हो गया था।हिना ने कई बार क्लिक किया था।नरेश बोला,"अब तुम उधर खड़ी हो जाओ
नरेश ने हिना के अलग अलग पोज में फोटो लिय थे।हिना बोली,"सचमुच अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो यही है।
",कश्मीर भी है
"वो कहा देखा है
"भारत चलेंगे तब चलना2