My Devil Hubby Rebirth Love - 58 Naaz Zehra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 58

अब आगे 







कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है तो उसकी फिक्र मत कर मैं अच्छे डॉक्टर को दिखाऊंगा वो ठीक हो जाएगी अगर नहीं हुई तो मैं उसको ऐसे ही अपना लूंगा बस में उससे  शादी करना चाहता हूं  मैं कभी उसको कोई तकलीफ नहीं दूंगा



संजय की बात सुनकर  रूद्र सुच में पड़ गया रुद्रा संजय की आवाज सुनकर बोला मैं जानता हूं तो उसको तकलीफ दुख नहीं देगा लेकिन संजय लेकिन बेकिन‌‌ कुछ नहीं तुझे मेरे बात मानी होगी तूने मुझसे प्रॉमिस किया है रुद्रा ठीक है मैं तेरे साथ हूं लेकिन मेरे साथ होने से कुछ नहीं होगा हमें वाइफी से बात करनी होगी क्योंकि वाइफी ही वो‌ है





जो तेरी शादी करवा सकती है संजय एकदम से खड़ा हुआ और बोला ठीक है मैं रूही से बात करूंगा मुझे पक्का पता है वह मेरी बात जरुर समझेगी यह खबर जाने लगा रूद्र अभी कहां जा रहा है शाम को बात करेंगे बैठकर अभी अपना काम कर जाकर  संजय पर मैं अभी बात करना चाहता हूं 



मैं जल्द से शादी करना चाहता हूं रुद्रा ऐसा तो होगा नहीं की तेरी आज ही शादी हो जाएगी वक्त तो लगेगा ही इसलिए फालतू का ड्रामा बंद कर और जाकर काम कर संजय तो दोस्त नहीं दुश्मन है




तू तो चाहता ही है मैं कुंवारा ही मर जाऊं लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा मैं शादी करके ही रहूंगा चाहे उसके लिए मुझे रूही के पैर  ही क्यों ना पकाने पड़े रूद्र मुस्कुराया और बोला ठीक है बाद में पकड़ लेना अभी जाकर काम कर संजय पैर पटक कर वहां से चले गए रुद्रा संजय को देखकर मुस्कुरा दिया और बोला एकदम पागल है






शाम के 9:00 बजे 





रूही बैंड पर लेटकर मोबाइल चला रही थी इतने में रुद्रा कमरे में आया वो रूही को देखकर बोला वाइफी मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है रूही रूद्र  की बात सुनकर उठ कर बैठ गई




और रूद्र की तरफ देखने लगी इतने में संजय भी आ गया वो भी रुद्र के बराबर में खड़ा हो गया रूही क्या बात है मैंने तो सोचा था कि आज तुम आओगे नहीं रुद्रा मैं क्यों नहीं आऊंगा रूही क्योंकि भाई आए हुए हैं 




तो मैंने सोचा इतने दिनों से दोनों दोस्त बिछड़े हुए हैं तो उनको इतने दिनों कि प्यार भारी लंबे बिताने के लिए एक रात तो चाहिए होगी तो आज आप दोनों साथ में ही सो जाइए क्यों सही कहा ना रुद्रा ने अजीब सा  मुंह बनाया और संजय को देखकर बोला छी वाइफी तुम मेरे बारे में ऐसा सोचती हो मैं इस गधे के साथ सोऊंगा 





इससे अच्छा मैं अकेला ही सो जाऊं और मैं इसके

साथ क्यों प्यार भरे लंबे बिताओ  क्या यह मेरी प्रेमिका है जो साल बाद मिली है जो प्यारी प्यारी बातें करें इस गधे से प्यार भरी बातें क्या कोई बातें भी ना करें  संजय तू क्या मै बंदर जैसी शक्ल वाले के साथ सोऊ  यह हो ही नहीं सकता मेरे अभी इतने बुरे दिन नहीं आए जो मैं इसके साथ छी रुद्र  संजय को देखकर बोला क्या कहा तूने क्या मैं तुझे बंदर लगता हूं 






संजय मुस्कुरा कर बोला अरे भाई अब इसमें पूछने की क्या बात है जब तू है तो रुद्र ने गुस्से में संजय के पेट पर एक घूंसा मारा और बोला ठीक है अब मैं कोई बात नहीं करता नहीं मैं वाइफी को तेरे लिए बनाऊंगा  संजय रूद्र की बात सुनकर जल्दी से उसने रुद्र के आगे हाथ जोड़ और बोला सॉरी भाई गलती हो गई


संजय यार माफ कर दे तू तो हीरो है और मैं ही गधा हूं जो मैं भूल गया था तो कितना बड़ा कमिना है रूद्र ने घोर कर बोला क्या कहा तूने संजय मुस्कुरा कर बोला मेरा मतलब महान है तो बात करना ऐसा मत कर तो मेरा प्यारा दोस्त है ना रुद्र ठीक है ठीक है करता हूं 




रूही जो मुंह पर हाथ रखकर हंस रही थी इतने में रुद्र रूही की तरफ पलटा रूही जल्दी से सीधी होकर बैठ गई रुद्र वाइफी क्या हम दोनों तुम्हें ऐसे लगते हैं रूही इसमें लगने की क्या बात है




जब से आप दोनों ऑफिस से आए हो डिनर करके सीधा स्टडी रूम में चले गए हो और स्टडी रूम  का भी लॉक लगा लिया था तो मुझे तो यही लगेगा ना रूद्र ने संजय को देखा और बोला देख भाई मैं तुझे अभी भी समझ रहा हूं शादी करने का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दे 






जारी है।          रेटिंग कमेंट देना ना भूलिए 👍👍