My Devil Hubby Rebirth Love - 2 Naaz Zehra द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मंटू:एक कथा

    मंटू :एक कथाबिल्ली पालने का शौक़ मुझे कभी नहीं रहा। किसी भी...

  • दो दिल कैसे मिलेंगे - 45

    पुनर्मिलन की शांति अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थी कि आकाश में...

  • रक्षक का रक्षक

    प्रतिदिन की तरह उस दिन भी विद्यालय का वातावरण शांत, अनुशासित...

  • वेदान्त 2.0 - भाग 28

    आत्मसाक्षात व्यक्ति का धर्म जब कोई व्यक्ति आत्मसाक्षात हो ज...

  • कृष्ण और कंस

    आपने बाँसुरी बजाने वाले कृष्ण की कहानी, सुनी होगी। और आप कंस...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 2





अब आगे

क्योंकि बिल्कुल दूध की तरह गोरा रंग भूरी आंखें के सिल्की भूरे बाल बिल्कुल किसी डॉल की तरह लग रही थीं वॉशरूम से बाहर निकली और बेड पर जाकर लेट गई इतने में वह औरत आई और उसने कहा बेटा कुछ खा लो फिर आपको दवाई भी लेनी है



उस औरत ने उसे लड़की को खाना खिलाया और दवाई देकर चली गई रूही उठी और बालकनी में जाकर खड़ी हो गई और कहां यह सब तुम्हारी वजह से हुआ दीपक आज मैं यहां हूं सिर्फ तुम्हारी वजह से मैंने तुम से सबसे ज्यादा प्यार किया था और तुमने मेरे प्यार का यह सिला दिया ऐसा क्यों किया जब तुम मुझसे प्यार नहीं करते तो मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की नहीं रिया तुझे रोना नहीं है


तुझे उसे धोखेबाज को सबक सिखाना है और तुझे दूसरी मौका मिला है जीने का उसको बर्बाद नहीं होने देगी अब मैं उसे धोखेबाज दीपक को सबक सिखाऊंगी उसने मेरी मोहब्बत का गलत फायदा उठाया मेरी आंखों के सामने किसी और लड़की के साथ संबंध बनाए में अपनी यह जिंदगी खराब नहीं होने दूंगी कभी भी किसी को अपने साथ गलत नहीं करने दूंगी यह कहकर वह लड़की बिस्तर पर जाकर सो गई



रिया जो 21 साल की है फैमिली में मॉम डैड रिया से बहुत प्यार करते थे लेकिन रिया का मंगेतर जिससे बहुत प्यार करती थी लेकिन रिया ने अपने मंगेतर दीपक और अपनी दोस्त नेहा को साथ देखा जिसे रिया बहुत ज्यादा टूट गई थी और इसी दुख में वो कार चल रही थी जिससे उसका एक्सीडेंट हो गया भगवान को उसे पर दया आ गई इसलिए उसका दूसरा जन्म दिया रूही के शरीर मे।

अब रूही ठीक हो गई थी माथे की चोट भी सही हो गई अब हम रिया को रूही कहेंगे

डाइनिंग हॉल में रूही बैठी हुई मोबाइल में गेम खेल रही थी इतने में बिला के बाहर बहुत सारी कारे आके रुकी एक बॉडीगार्ड ने कार का दरवाजा खोला उसमें से रुद्रा निकाल ब्लैक थ्री पीस सूट्स आंखों पर ब्लैक गॉगल्स पहने हुए थे रूद्र ने अपने गॉगल्स उतारे और विला के अंदर चला गया



रूद्र जैसे ही हाल में आया उसने एक नजर रूही को देखा और सीधा अपने कमरे में चला गया आधे घंटे के बाद रुद्रा फ्रेश होकर डाइनिंग हॉल में आया और सीधा चेयर पर बैठ गया सर्वेंट ने खाना सर्वे किया रूही जो होल में बैठकर मोबाइल में गेम खेल रही थी उसके पास एक मेड आई .वह हो गई रूद्र ने जब अपने असिस्टेंट की आवाज सुनी तो होश में आया और कहां ठीक है असिस्टेंट फाइल रखकर के केबिन से बाहर चल गया‌



शाम के टाइम





रुद्रा जैसे विला के अंदर दाखिल हुआ उसको हंसने कीक्षआवाज आई उसने लिविंग हॉल की तरफ देखा तो रूही और तीन-चार सर्वेंट जिसमें से लड़के और लड़कियां थी


जारी है अब जानना यह है कि रूही जिसमें रिया है और हो पाएंगे एक क्या रुद्रा करेगा रिया से प्यार या अपना पाएगी रिया रूद्र को जानने के पढ़ते रहिए मेरी कहानी. ‌। ‌।