My Devil Hubby Rebirth Love - 45 Naaz Zehra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मंटू:एक कथा

    मंटू :एक कथाबिल्ली पालने का शौक़ मुझे कभी नहीं रहा। किसी भी...

  • दो दिल कैसे मिलेंगे - 45

    पुनर्मिलन की शांति अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थी कि आकाश में...

  • रक्षक का रक्षक

    प्रतिदिन की तरह उस दिन भी विद्यालय का वातावरण शांत, अनुशासित...

  • वेदान्त 2.0 - भाग 28

    आत्मसाक्षात व्यक्ति का धर्म जब कोई व्यक्ति आत्मसाक्षात हो ज...

  • कृष्ण और कंस

    आपने बाँसुरी बजाने वाले कृष्ण की कहानी, सुनी होगी। और आप कंस...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 45



अब आगे 




आइसक्रीम छीन कर अब  यह मेरी होई  यह कहकर रूही जल्दी से आइसक्रीम. खाने लगी रूही को देखकर रूद्र मुस्कुराका दिया और कार चलने लगा रुद्र कार चलाते हो रूही को देखा और बोलो कि तुम मुझे एक वाइट नहीं दे सकती मैंने कभी आइसक्रीम नहीं खाई है 



आज तुम्हें देखकर खाने का दिल कर रहा है

एक वाइट मुझे दे दो रूही ने जल्दी से आइसक्रीम पीछे करी और  बोली नहीं यह मेरी है रूद्र ने अपना मासूम चेहरा बनाया और बोला मैं बस एक वाइट मांग रहा हूं एक वाइट दे दो रूही रुद्रा का मासूम चेहरा देखा और रूद्र की तरफ आइसक्रीम  कर दी और बोली ठीक है



लेकिन सिर्फ एक वाइट उससे ज्यादा तुमने लिया तो मैं तुमसे बहुत गुस्सा हो जाऊंगी रूद्र मुस्कुराया कर बोला  ठीक है उसने जहां से रूही ने आइसक्रीम खाई थी वहां से एक वाइट ले लिया रुद्र मुझे नहीं पता था



वाइफी आइसक्रीम इतनी अच्छी होती है यह वाली तो कुछ ज्यादा ही टेस्टी है यह सब मुझे तुम्हारी वजह से पता चला है क्या आइसक्रीम भी इतनी टेस्टी होती हैं



रूही मुस्कुराई और बोली तो तुम्हें मुझे थैंक यू कहना होगा क्योंकि आज मेरी वजह से तुम्हें इतनी अच्छी आइसक्रीम खाने को मिली अगर आज मैं नहीं होती तो तुम यह कभी नहीं खाते रुद्रा इसीलिए तो मैं तुम्हें अपने आप से दूर नहीं जाने देना चाहता हूं 



यह कहकर रूद्र सामने देखने लगा रूही ने रुद्र के चेहरे को दिखा और अपने मन में बोली मैं भी तुम्हें अपने से दूर जाने नहीं देना चाहते तुम बहुत अच्छे हो तुम्हारा मुझ पर हक  जताना तुम्हारा मेरी केयर करना आज इसी वजह से मुझे तुमसे प्यार हो गया है



यह कहकर रूही मुस्कुराई और बोली लेकिन मैं तुम्हें यह अभी नहीं बताऊंगी कि मैं भी तुमसे प्यार करने लगी हूं अभी तुम्हें थोड़ा और परेशान कर लो फिर तुम्हें अपने दिल की बात बताऊंगी कि मैं भी तुमसे कितना प्यार करती हूं यह कहकर खिड़की के बाहर देखने लगी 


  रूही  अभी बाहर देख रही थी उसको बेंच पर एक लड़की बेटी हुई दिखी रूही जल्दी से बोली स्टॉप कार रोको  रूद्र किया होआ वाइफी रूही मैंने कहा मना जल्दी कार रोको रुद्र रूही को इतनी हड़बड़ी मैं देख कर रूद्र ने जल्दी से कार रोक दी रूही जल्दी से कार से उतरी और उसे लड़की की तरफ गई उसे लड़की को देखकर रूही की आंखें नम हो गई और होठों पर मुस्कुराहट आ गई 




रूही पीहू रूही की आवाज सुनकर वो लड़की जैस का नाम पिहु था उसने ने अपना सर उठाकर रूही को दिखा एकदम से खड़ी होकर रूही के गले लग गई और बोली डॉल तुम आ गई तुम कहां चली गई थी तुम्हें पता है मैंने तुम्हें कितना मिस किया सब लोग कहते थे



तुम मुझे छोड़ कर चली गई लेकिन मुझे पता था तुम मुझे छोड़ कर कहीं नहीं जाओगे तुम मुझसे मिलने जरूर आओगे यह देखो आज तुम मुझसे मिलने आ गई लेकिन मैं तुमसे नाराज हूं तुम इतनी देर से क्यों आई हो और तुम्हें पता है सब लोग मुझे कितना परेशान करते हैं




कहते हैं कि मैं पागल हूं डॉल क्या मैं पागल हूं रूही उसकी बात सुनकर उसकी आंखों में से आंसू निकलने लगे रूही को कुछ बोलते ना देख तो  उसने रूही को हिलाया और बोली  डाॅल क्या मैं तुम्हें पागल लगती हूं रूही उसके हिलाने से होश में आई और उसको बेंच पर बिठाकर बोली किसने कहा मेरी पीहू पागल है मेरी पिहु  तो एकदम फिट और फाइन है



और तुम मुझे बताना जिसने भी कहा यार मैं उसका मुंह तोड़ दूंगी रुही की बात सुनकर पिहु ने दोनों हाथों से ताली बजाई और मुस्कुराकर बोली मैं जरूर बताऊंगी तुम उसको अच्छे से सबक सीखना यह कहकर वो वापस रूही के गले लग गई रूही  पिहु से अलग हुई और 


ठीक है पहले मुझे एक बात बताओ तुम यहां क्या कर रही हो पीहू मुझे यहां एक लड़का लेकर आया था उसने कहा था कि वह मुझे खाना देगा तुम यहां बैठो लेकिन वो  अभी  तक आया ही नहीं रूही उसकी बात सुनकर परेशान हो गई और बोली तुम ऐसे कैसे लड़के के साथ कहीं जा सकती हो रूही की बात सुनकर पिहु उदास होकर मुझे बहुत भूख लगी थी




इसलिए मैं उसके साथ आ गई रूही तो तुमने घर पर खाना क्यों नहीं खाया पीहू क्योंकि मेरा घर नहीं है वह लोग मुझे घर में नहीं रहने देते रुही जैसे ही पीहू की बात सुनी वह बोली ठीक है तुम चलो मेरे साथ मैं तुम्हें खाना खिलाऊंगी यह कहकर उसने पीहू को कार में बिठाया और रुद्र से बोली क्या हम अभी घर  चल सकते हैं रूही की बात सुनकर उसने रूद्र ने हां में सर हिला  और कार स्टार्ट  कर वहां से निकल गया









जारी है रेटिंग कमेंट देना ना भूलिए 👍🙏🤗


Cantinue