My Devil Hubby Rebirth Love - 44 Naaz Zehra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 44

सुबह 10 बजे  


रूही अभी सो रही थी इतने में उसके फोन कि घंटी बजी रूही ने फोन की आवाज सुन कर नींद में पिलो अपने मुंह पर रख लिया  लेकिन फोन बजें जा रहा था जिसकी वजह से रूही बहुत गुस्सा आ रहा था



उसने  जल्दी से फोन उठाया और गुस्से में बोली तुम लोगों को इतना भी नहीं पता कि रात को किसी को  परेशान नहीं नहीं करते उधर से एक लड़की की आवाज आई ओ  हेलो मैडम रात नहीं हो रही है 


सुबह के 10:00 बज रहे हैं रूही तो क्या हुआ तो क्या हुआ 10:00 बज रहे हैं आज तो सन्डे है ना तो मुझे सोने दो यह कहकर जैसे रूही फोन रखने को हुई उधर से आवाज आई ठीक है 


तू सो जा हम सब चले जाते हैं रूही उस लड़की कि बात सुनकर आंखें खोली और बोली कहां जा रहे हो लड़की जिसका नाम टिना था उसने कहा हम लोगों ने ऑफिस में प्लान बनाया था ना कि हम सब संडे के दिन घूमने जाएंगे  तू एक काम कर आराम से संडे घर में इंजॉय कर हम सब चले जाते हैं 


रूही जल्दी से उठ कर बैठ गई और बोली नहीं प्लीज टिना मेरे लिए थोड़ी देर रुक जाओ मैं बस जल्दी से तैयार हो कर आती हूं  टिना मुस्कुराई और बोली ठीक है तुम आराम से तैयार हो यह कहकर उसने फोन रख दिया रूही जल्दी से फ्रेश होने चली गई 


थोड़ी देर बाद 



रूही वाशरूम से  बाहर आई और ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़े होकर तैयार होने लगे उसने होटों पर पिंक लिपस्टिक लगाई आंखों में काजल और कानों में छोटे से इयररिंग पहने  और फिर जल्दी से नीचे चली गई नीचे आकर ब्रेकफास्ट करने बैठ गई 


एक सर्वेंट ने उसको ब्रेकफास्ट सर्वे किया रुही ने जल्दी से ब्रेकफास्ट किया और होल की तरफ चली गई रूही ने हाॅल में किसी को ना देखा तो उसने एक सर्वेंट से पूछा सुनो सुनो क्या तुमने मां पापा को देखा है सर्वेंट जिसका नाम आरिफ था


उसने कहा मैंम वह दोनों तो सुबह ही कहीं बाहर चले गए थे रूही बाहर पर कहां आरिफ साॅरी मेंम मुझे नहीं पता रूही कोई बात नहीं तुम्हारे बाॅस कहा है यह तो पता होगा आरिफ जी मैंम सर स्टडी रूम में है रुही ठीक है यह कहकर रूही स्टडी रूम की तरफ चली गई


रूही ने स्टडी रूम के बाहर आकर उसने नोक किया और अंदर चली गई रुद्र जो काम कर रहा था उसने अपना सर उठाकर रूही को देखा तो देखता ही रहे गया रूही ने रूद्र के घूरने से उसने अपनी नजर इधर-उधर की और रुद्र से बोली वो मां पापा कहां गए हैं


वह मुझे बात कर भी नहीं गए रूद्र रूही की बात सुनकर होश में आया और बोला वो अपने किसी दोस्त के घर गए हैं शाम तक आ जाएंगे रुद्र की बात सुनकर रूही उदास हो गई रूद्र ने रूही को उदास देखा तो उसने रूही का हाथ पकड़ कर अपने पास खींच जिससे रूही रुद्र की गोद में बैठ गई 



और बोला तुम्हें उनसे क्या काम था रूही जो रुद्र के इस तरह खींचने से डर गई थी वह रुद्र की बात सुनकर बोली कुछ नहीं रुद्र कुछ नहीं है तो इसमें उदास होने की क्या जरूरत और तुम इतना तैयार होकर कहां जा रही हो यह कहकर उसने रूही की गर्दन पर से बाल हटाकर अपने होंठ रख दिए रूही अपने गले पर रुद्र के होंठ महसूस कर तो कांप गई रुद्र रूही की गर्दन पर होंठ चलता हुआ



बोल वाइफी मैंने पूछा तुम कहां जा रही हो रूही जो रुद्र के इस तरह करने से मदहोश हो रही थी रूद्र की बात सुनकर उसने रूद्र को अपने से दूर किया और अपनी उंगलियों से खेलते हुए बोली वह मुझे बाहर घूमने जाना था बस यही पापा से पूछने आई थी लेकिन वो यहां नहीं है हां फोन करके पूछ लेती हूं 


यह कहकर वो जैसे ही जाने लगी रूद्र ने उसकी कमर को पकड़ कर अपनी गोद में बिठा लिया और कहा तुम कहीं नहीं जाओगी रूही मासूम शक्ल बनाकर बोली प्लीज मेरे सारे दोस्त जा रहे हैं 



मुझे भी जाने दो रुद्र नहीं तुम नहीं जा सकती रूही गुस्से में रूद्र को कुछ कहती लेकिन चुप हो गई और उसने गहरी सांस ली और रुद्र से अपनी आवाज में शहद गोलकर बोली प्लीज मुझे जाने दो मेरे ऑफिस के सारे दोस्त जा रहे हैं



प्लीज यह कहकर उसने रूद्र के आगे हाथ जोड़ लिए रूद्र ठीक है पर मेरी दो शर्ते हैं वह तुम मान लेती हो तो तुम घूमने जा सकती हो रूद्र की बात सुनकर रूही  खुश हो गई जैसे ही उसने रूद्र  की शर्त की बात सुनकर उसने रूद्र से पुछा  कैसे शर्तें रुद्र मेरी पहली शर्त यह है




कि तुम मेरे साथ जाओगी मैं तुम्हें ले जाऊंगा जहां तुम जाओगी रूही यह कैसी बात कर रहे हो तुम मैंने अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया था तुम्हारे साथ जाकर क्या करोगी रुद्रा तो ठीक है मत जाओ यह कहकर अपना काम करने लगा रूही ने थोड़ी देर सोचा और बोली ठीक है मैं तुम्हारे साथ जाऊंगी अब दूसरी

  शर्त बताओ रुद्र मेरी दूसरी शर्त यह है