अक्षा असमंजस में पड़ गई और मन में बुदबुदायी " इस पेपर्स के अनुसार मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रह सकती और ना किसी से प्यार करके घर बसा सकती हुं ना मिस्टर माणिक के घर छोड़ सकती हुं इनमें से अगर कुछ भी ब्रेक हुआ तो मुझे करोड़ों में पैसा भरना होगा कॉन्ट्रैक्ट ब्रेक करने का और मुझे गाना गाने के सारे डील से भी हाथ धोना पड़ेगा,अब क्या करूं मिस्टर रावत को क्या जवाब दूंगी और ये सब छोड़कर चली गई मिस्टर रावत के पास तो मेरी सिंगर्स बनने कि सपना अधुरा रह जाएगी , नहीं कुछ भी हो मैं अपने सपनों को छोड़ नहीं सकती मैंने बचपन से ही सिंगर बनने का ख्वाब देखा था आज पूरे करने का दिन है तो ..माणिक पीछे मुड़कर देखा तो अक्षा गहरी सोच में थी उसने अपने शब्दों से अक्षा का तंद्रा तोड़ा " मिस देसाई ज्यादा सोचोगी तो उलझ जाओगी तुम्हें अपने लिए स्टैंड लेने चाहिए हर किसी को सुनहरा मौका नहीं मिलता है, तुम बहुत अच्छा गाती हो जब तुम्हारी आवाज़ लोगों तक आएगी तो निश्चित ही धूम मचाएगी इसलिए अपने सपनों के पीछे जाओ ,देखो मेरे पास समय नहीं है जो भी करना है जल्दी डिसिजन लो ..अक्षा सोच रही थी "अभी अक्षा माणिक के बातों को गौर किया और ज्यादा ना सोचने कि फैसला कर बिल्कुल कंफ्यूज नहीं होना चाहती मैं ,( माणिक सर कि बात उस पर असर हुई ) सिंगर्स बनने का यह अच्छा चांस मिला है अगर वो कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया तो शायद माणिक मल्होत्रा उसे मौका नहीं है देगा क्योंकि बहुत से और गायक हैं युनिवर्सिटी में !! फिर उसने पेपर्स पर साइन किया जो होगा देखा जायेगा सोचकर और पेपर साइन करके माणिक को दिया!!माणिक मल्होत्रा पेपर्स लिया और मुस्कुरा कर कहा " बहुत अच्छा किया इससे पता चलता है कि तुम सिंगिंग के लिए सिरियस हो ,और जब सिरियस हो तो तुम अपनी मेहनत के बुते जल्द ही एक स्टार होगी लोगो के बीच जब तुम्हारी आवाज़ जाएगी तो मिलियनों में फैन फॉलोइंग होगा जिसके दिल पर सिर्फ तुम राज करोगी मिस देसाई,जाओ आराम करो अपने कमरे में और अपने सपनों में ऊंची उड़ान भरो क्योंकि वही हकीकत भी होगा ..!!अक्षा माणिक मल्होत्रा के बातों से प्रभावित हुई और गुड नाईट विश करके चली गई अपने कमरे में ..!!माणिक स्टडी रूम में अपने चेयर पर बैठा उन पेपर को देखकर खुशी से चेहरे पर लंबी मुस्कान थी उसके मन में आगे क्या करना है सोचने लगा " अक्षा देसाई अब तुम मेरे मुठ्ठी में कैद हो ,जैसा जैसा मैं कहूं तुम्हें करना होगा और मिस्टर रणविजय रावत तुम्हें ऐसा झटका दूंगा कि तुम कभी अक्षा से मिलने कि ख्वाहिश भी नहीं रखोगे ,अक्षा तुमसे मिलों कि दूरी पर होगी ...अगले दिन...विपिन वालिया के पार्टी में....माणिक मल्होत्रा के साथ अक्षा आई लॉग रेड गाउन पहनी थी बाल को स्ट्रेटनर से स्टेट किया था आंखों में काजल और मस्कारा से पलकें घनी होंठ रेड लिपस्टिक से रंगा हुआ था वो खूबसूरत लग रही थी हालांकि माणिक और अक्षा साथ चल रही थी पर दूरी बनाकर चल रही थी , पार्टी इंटरेंस पर बहुत से मिडिया के लोगों ने धड़ाधड़ फोटो लेने लगे उन दोनों ने बिना प्रतिक्रिया दिए अंदर प्रवेश किया...बेहद खूबसूरत महफ़िल सजी हुई थीं एक से बढ़कर एक खूबसूरत नामचीन मॉडल और अभिनेत्रियां ने बड़ी बड़ी निर्माता निर्देशक हस्तियों को घेरे खड़े थे सबके हाथों में ड्रिंक का ग्लास था सभी बातें करते हुए ड्रिंक कर रहे थे ...माणिक मल्होत्रा गया तो कुछ जाने पहचाने लोग मुस्कुराते हुए मिलने के लिए आगे बढ़े किसी ने हैंडशेक किया तो किसी ने कंधे से कंधे टकरा कर बातचीत करने लगे ..अक्षा माणिक के बगल में चुपचाप सी खड़ी थी यहां पेज थ्री के पार्टी में उसके जान पहचान में कोई नहीं था ,बस वो माणिक मल्होत्रा को दूसरों से बातें करते देख रही थी जब वो लोग ठहाके लगाते तो अक्षा भी मुस्कुरा देती थी ,पर माणिक के आसपास खड़े लोगों ने कई बार अक्षा को देखा ,एक ने तो पूछ लिया " मिस्टर मल्होत्रा आपके बगल में खड़ी है उनसे नहीं मिलवाओगे हमें..माणिक ने बीच में बात खत्म किया और अक्षा के तरफ हाथ को दिखाते हुए परिचय दिया " दोस्तों आज मेरे साथ आई है मेरे और टी सीरीज के कोलेब्रेट कि न्यू एल्बम कि सिंगर मिस अक्षा देसाई आप लोगों ने मेरी न्यू एल्बम कि ऐड देखा ही होगा टॉप फाइव में अपनी जगह बना लिया है...सभी एक सुर में माणिक मल्होत्रा को बधाई दिया और अक्षा को भी फिर उन लोगो ने कुछ बातें किया अक्षा से सिंगिंग के बारे में ..!!दूर खड़े एक शख्स बड़े देर ड्रिंक करते हुए अक्षा और माणिक मल्होत्रा को देख रहा था माणिक मल्होत्रा के साथ उनके खास दोस्त और जाने-माने लोग थे इसलिए उसकी हिम्मत नहीं हुई अक्षा के पास आकर बतमीजी करने कि ...जैसे जैसे रात हो रही थी पार्टी में रंग जमने लगे थे फिर अक्षा अपने एल्बम के हीरो हीरोइन के साथ खड़े बातचीत में बिजी थी उस समय माणिक मल्होत्रा अक्षा के पास से कहीं दूर था ..तभी वो शख्स एक हाथ में ड्रिंक और दूसरे तरफ बांहों में एक लड़की के साथ अक्षा के तरफ आया और बोला " हेलो मिस सर्वेंट..ओह सॉरी Mistress ,उसने बड़ी गंदी स्माइल देते हुए कहा!!अक्षा के कानों में लगा जैसे कोई गर्म तेल डाल दिया हो जिससे उसके शरीर गर्म होने लगी और आंखें बाहर आई ,अक्षा को उसकी आवाज जानी पहचानी लगी और बगल को देखी ,ये वही शख्स है जिसने रणविजय रावत के घर पर उसके साथ बदतमीजी किया था ...!!अक्षा के साथ खड़े दो लोग भी आश्चर्य होकर अक्षा और उस आदमी को देखने लगे ..!!अक्षा देख रही थी उस बतमीज इंसान जो भद्दी और तिरछी मुस्कान दे रहा था बोलकर ,अक्षा गुस्से में आई और आंखें दिखाकर बोली " mind your language अपनी जुबान संभाल कर बात करो वरना मेरी इतनी जूतियां पड़ेगी कि सात जन्म तक तुम्हारे और तुम्हारे बच्चे गंजे पैदा होंगे..!!विक्रम चिढ़ गया और फिर बत्तीसी दिखाते बोला " ओह कमान , तुम यहां भोली भाली बनकर खड़ी हो दूसरों को रिझाने के लिए , तुम्हारी असलियत मैं जानता हूं और आज इस पार्टी के सब लोग जान जाएंगे , ये थ्री पेज पार्टी के खबरों में सिर्फ तुम्हारी रखैल होने कि फोटो के साथ लंबी चौड़ी चरित्र लिखा जाएगा तभी ...एक मुक्का जोरदार विक्रम के गाल पर पड़ा और वो टेबल के साथ गिरा ..आसपास कुछ मीडिया और वहां आए लोगों कि भीड़ आने लगी पर बाउंसरों ने सबको दूर रखा विक्रम और माणिक से , माणिक गुस्से से दांत पिसते हुए फिर विक्रम के पास आया और कॉलर पकड़ कर बोला " खैरियत चाहते हो तो इस पार्टी को छोड़ दो वरना सबके सामने ऐसा पिटूंगा कि कुछ दिन तक शक्ल भी नहीं पहचानोगे ना ही अपने पैरों पर चल पाओगे समझे , फिर माणिक ने आवाज दिया" सिक्योरिटी इसे पार्टी से बाहर फेंक दो यहां दोबारा नजर आई तो तेरी खैर नहीं है..!!विक्रम माणिक मल्होत्रा के हाथ छुड़ाते हुए कहा " तुम नहीं जानते वो लड़की रणविजय रावत कि रखैल है मैंने देखा है उसके घर उसे मेरी बातों पर यकीन करो ..!!माणिक मल्होत्रा फिर गुस्से में आया जब रणविजय रावत के नाम सुना तो उसने फिर एक जोरदार मुक्का जबड़े पर जड़ दिया विक्रम के और विक्रम बेहोश हो गया ..!!सिक्योरिटी गार्ड ने विक्रम को उठाकर ले गये..!!अक्षा को घेरे कुछ मीडिया के लोग और कुछ लोग थे , माणिक मल्होत्रा ने देखा अक्षा को सवाल करेंगे तो अक्षा सच ना बोले फिर वो जल्दी वहां आया और बोला" ये लड़का मेरा दुश्मन है और अब मिस अक्षा से दुश्मनी निभा रहा था इसलिए बतमीजी कर रहा था..!!मीडिया के लोग अब माणिक मल्होत्रा को देखने लगे फिर माणिक ने कहा " इस तरह से मत देखिए मेरी म्यूजिक युनिवर्सिटी है तो वो लड़का वहां से मुझसे दुश्मनी निभा रहा हो शायद , प्लीज़ आप लोग कॉपरेट कीजिए हमारा काम ही ऐसा होता है कि फैन बनते हैं तो दुश्मन भी बन जाते हैं इसलिए कोई भी खबर मीडिया में ना आए " इज़ रिक्वेस्ट...!!मीडिया के कुछ लोग कहां मानने वाले थे उसने छाप दिया और दूसरे दिन अखबार में अक्षा और माणिक मल्होत्रा के बारे में खबरें आई जिसे पढ़कर रणविजय रावत का दिमाग खराब हुआ, रणविजय डायनिंग टेबल पर अखबार पढ़ते हुए बैठा था जब खबर पूरी पढ़ी उसके बाद वो अपना फोन उठाया और सिराज को फोन लगाया रिंग गया और दो रिंग में फोन रिसीव हुआ और सर्द आवाज में कहा " सिराज विक्रम को आफ्रीका भेज दो , दो साल के लिए कल से वो मुंबई में नजर नहीं आनी चाहिए ,वो अक्षा के कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है जो मुझे बर्दाश्त नहीं है उसने मेरे वॉर्निग को हल्के में लिया है उसकी सज़ा दो , रणविजय बोलकर फोन रखा और सोचने लगा " पेज थ्री पार्टी ,आज तक तो मैं गया नहीं कई बड़ी हस्तियां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मिलते भी है और पार्टी में इन्वाइट भी करते हैं पर मुझे मतलब नहीं था लेकिन अब अक्षा के लिए मुझे वहां जाना होगा , अक्षा के मिलने के नाम से ही रणविजय का दिल धड़कने लगा और होंठों पर चौड़ी मुस्कान आई ...दो चार दिन बीतने के बाद माणिक और टी-सीरीज कोलेब्रेट में बनी एल्बम कि इनोग्रेशन पार्टी एक लग्जरियस होटल में रखा गया था आज के बाद से एल्बम के चारों हिट सॉग चैनलों पर छाने वाले थे , एल्बम का प्रचार प्रसार बहुत बड़े ब्रांड के तौर पर हुआ था और अक्षा के आवाज ने अपने लिए फैन बढ़ा लिया था ...शाम को होटल के बाहर सिक्योरिटी गार्ड के बीच मर्सिडीज गाड़ियों कि भीड़ हो रही थी इन्वाइटेट लोग पार्टी हॉल के तरफ बढ़ रहे थे होटल के दरवाजे पर मीडिया के लोग भीड़ बनाए थे ..आज अक्षा एक सुंदर सी साड़ी पहनी थी बाल वो हमेशा खोलकर रखती थी तो आज भी अपने स्टाइल में थी साधारण से गेटअप में लेकिन वहां के लोगों के दिलों पर आसानी से दस्तक दे रही थी उसकी खूबसूरती !! आज माणिक मल्होत्रा भी अक्षा के साड़ी से मैच खाती एंटायर में था बिजनेस सूट पहने हुए वो भी खूबसूरत लग रहा था...इंविटेशन दिए सभी लोग आ गए थे लेकिन टी-सीरीज के सीईओ और प्रेसिडेंट को किसी खास का इंतजार था उसने अभी तक नाम शो नहीं किया था इसलिए लोग अनजान थे और इंतजार में था एल्बम के इनोग्रेशन करने वाले का ..शेष अगले भाग में