My Devil Hubby Rebirth Love - 17 Naaz Zehra द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 17

थोड़ी देर बाद

(तीनों ने ही अपना डिनर करा और सोने चले गए )

1 महीने बाद

रुही डाइनिंग हॉल में बैठे चिल्ला रही थी मम्मा जल्दी से ब्रेकफास्ट दो मुझे देर हो रही है सुनीता जी आ रही हूं बेटा बस 2 मिनट रूही ठीक है

तो मैं चली जाती हूं अनके ब्रेकफास्ट कर लूंगी सुनीता जी बिल्कुल भी नहीं‌ मैंने कहा ना बस 2 मिनट रूही मामा अगर में इंटरव्यू में देर से पहुंची तो मुझे जॉब नहीं मिलेगी प्लीज जल्दी करो इतने में सुनीता जी आई और खुशी को ब्रेकफास्ट दिया रूही अ जल्दी-जल्दी ब्रेकफास्ट कर रही थी

सुनीता जी आराम से करो खाना गले में अटक जाएगा‌ रूही मामा आपको पता है पहले ही मैं लेट हूं अगर मैं जल्दी से नहीं खाऊंगी तो इंटरव्यू के लिए देर से पहुंचूंगी अगर मैं देर से पहुंची तो इंटरव्यू कैसे दूंगी सुनीता जी।


कोई बात नहीं अगर देर से पहुंची तो दूसरा जगह देख लेना नहीं मामा यह कंपनी बहुत बड़ी है अगर मुझे यहां जॉब मिल गई तो मेरी लाइफ सेट हो जाएगी फिर हम खुशी खुशी रहेंगे फिर पापा को कोई काम करने की जरूरत नहीं होगी मैं काम करूंगी आप दोनों आराम से टाइम स्पेंड करना सुनीता जी ठीक है


लेकिन आराम से खाओ और मैं भगवान से दुआ करुंगी तुम्हारी जॉब लग जाए खुशी ने जल्दी से ब्रेकफास्ट किया‌ और सुनीता जी के गल पर किस करके जल्दी से बाहर भाग गई सुनीता जी ने एक हाथ गल पर रूही को देखकर मुस्कुरा दी रूही ने जल्दी से स्कूटी स्टार्ट की और इंटरव्यू के लिए निकल गई


थोड़ी देर बाद रूही एक बहुत बड़ी बिल्डिंग के आगे उनके रुकी जिसके ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था ( R R इंडस्ट्री )रूही जल्दी से बिल्डिंग के अंदर गई उसने रिसेप्शन पर जाकर पूछ यहां इंटरव्यू हो रहा है वह किस तरफ है वह लड़की जो सस्पेंशन पर खड़ी थी उसने कहा‌ आप थर्ड फ्लोर पर चली जाइए रूही रोहित लड़की की बात सुनकर जल्दी से

थर्ड फ्लोर पर आई उसने देखा बहुत सारे लोग इंटरव्यू के लिए पहले से ही है रूही‌ उन सब के पास जाकर खड़ी हो गई तू ही 2 घंटे बाद रूही का नाम अनाउंसमेंट हुआ रूही अपना नाम सुनकर अंदर गई जैसे जैसे वो लोग रूही से सवाल पूछ रहे थे रूही उनका सही सही जवाब दे रही थी थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा आप जा सकती हैं हम आपको फोन करके बता देंगे रूही ओके सर यह कहकर चली गई थोड़ी देर बाद रूही ‌

अपने घर पर पहुंची जैसे ही सुनीता जी ने रूही को आते देखा उन्होंने रूही से पूछा क्या हुआ बेटा तुम्हारा इंटरव्यू कैसा गया अच्छा था ना रूही हां मम्मा लेकिन उन्हें कहा है कि मुझे फोन करके बताएंगे सुनीता जी रूही के गल पर हाथ रख कर तुम परेशान मत हो वो लोग तुम्हें जरूर फोन करेंगे तुम्हें ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है



अगर उन्होंने तुम्हें सेलेक्ट नहीं भी किया तुम दूसरी जगह ट्राई करना बिल्कुल भी उदास मत होना ओके रूही ठीक है मम्मा सुनीता जी चलो अब जल्दी से जाओ फ्रेश होकर आओ फिर मैं तुम्हारी खाना लगती हूं रूही हां वैसे भी मुझे बहुत भूख लगी है अब जल्दी से खाने लगाइए मैं अभी आती हूं रुही अपने कमरे में चली गई थोड़ी देर बाद रूही नीचे आई सुनीता जी ने रूही को खाना सर्वे किया



सुनीता जी बेटा मुझे थोड़ा सामान लेने बाहर जाना है तो तुम खाना खाकर आराम कर लेना ओके ज्यादा किसी चीज के बारे में मत सोचना रूही आप बाहर जा रही है क्या मैं भी आपके साथ चलूं सुनीता जी ठीक है फिर दोनों चलते हैं रुही जल्दी से खाना खाया और सुनीता जी के साथ सामान लेने चली गई



शाम के टाइम पर तीनों बैठकर डिनर कर रहे थे इतने में दीपक जी ने कहा बेटा तुम्हारा इंटरव्यू कैसा है पापा अच्छा था लेकिन उन्होंने कहा है कि वह मुझे फोन करके बताएंगे दीपक जी मुझे पूरा भरोसा है तुम्हें जरूर सिलेक्ट करेंगे मुझे पता है मेरी बेटी बहुत इंटेलिजेंट है और ऐसे हो सकता है कोई तुम्हें जाॅब के लिए मना कर दे मुझे पूरा विश्वास है वो लोग फोन जरुर करेंगे रूही थैंक यू डैड मुझ पर विश्वास करने के लिए यह कहकर मुस्कुरा दी



Cantinue