My Devil Hubby Rebirth Love - 14 Naaz Zehra द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 14

अब आगे

जैसे ही रूही पलटी उसके सामने एक बॉडीगार्ड आया और कहां मैं आपको कहीं जाना है मैं आपको ले चलता हूं‌ जैसे ही रूही ने बॉडीगार्ड की बात सुनी तो जल्दी से ‌कहा नहीं उसकी जरूरत नहीं है

मैं खुद चली जाऊंगी बॉडीगार्ड नहीं मैंम हम‌ आपको अकेले नहीं जाने दे सकते हमें सर का सख्त आर्डर है कि हम आपको अकेले कहीं जाने नहीं दे

रूही आप बेफिक्र रही है मैं खुद चली जाऊंगी‌ और वैसे भी मुझे अपने दोस्त के घर जाना है और उसके बाद मॉल जाना है कुछ सामान लेने इसलिए मैं खुद चली जाऊंगी

बॉडीगार्ड नहीं मेम हम आपको अकेले जाने नहीं दे सकते रूही तुम मेरी बात समझ क्यों नहीं रहे अगर तुम्हारे बॉस को पता चल गया तुमने मेरी बात नहीं सुनी तो वह तुम्हें नौकरी से निकाल देंगे इसलिए मुझे जाने दो‌

सॉरी मैम लेकिन हम आपको नहीं जाने दे सकते रूही अपने मन अब मैं क्या करूं पहले वह डेविल कम ‌था‌ जो अब उसके बॉडीगार्ड भी मेरा पीछा नहीं छोड़ते लेकिन मुझे कैसे भी करके यहां से निकलना होगा




रूही ठीक है लेकिन तुम मेरे दोस्त के घर छोड़कर वापस आ जाओगे और अगर अब मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुम्हारे सर से शिकायत कर दूंगी कर दो और फिर वो तुम्हारे साथ जो करेंगे वह तुम सोच भी नहीं सकते
बॉडीगार्ड में डरकर कहां

ठीक है मैम जैसा आपका काहे रूही बॉडीगार्ड की बात सुनकर खुश हो गई और जल्दी से कर में बैठ गई

थोड़ी देर बाद

रूही एक घर के आगे अनके रुकी जल्दी से बॉडीगार्ड ने कार का दरवाजा खोला रूही निकाल के बाहर आई रूही अब तुम लोग यहां से जा सकते हो जब मैं वापस आउंगी तो तुम्हें फोन कर दूंगी।

रुही की बात सुनकर बॉडीगार्ड चले गए जैसे ही रूही को लगा कि वह अब चले गए वो जल्दी से सड़क पर आई‌‌ और एक ऑटो रुकवाया उसमें बैठकर एयरपोर्ट निकल गई

शाम के टाइम

जैसे ही रूद्र बिला में आया उसने एक सर्वेंट से रुही के बारे में पूछा सर्वेंट डर कर कहा सर मेम तो दोपहर से बाहर गई हुई है

लेकिन अभी तक नहीं आई जैसे ही रूद्र ने सर्वेंट की बात सोनी तो उसने गुस्से में कहा किससे पूछ कर तुम लोगों ने वाइफी को जाने दिया मैंने सख्त आर्डर दिया था ना वो यहां से कहीं जाने नहीं चाहिए

तो फिर किस पूछ कर तुमने उसको जाने दिया यह कहकर गुस्से में उसने सर्वेंट का गला पकड़ लिया सॉरी सर लेकिन मैंने कहा था कि सर ने आपको जाने के लिये मना किया है

लेकिन मेम ने मेरी बात नहीं सुनी और कहां मैं थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगी हमने इसलिए उनको नहीं रोका रूद्र ने गुस्से में उसको छोड़ और सीधा बाहर आया‌

और सारे बॉडीगार्ड को गुस्से में कहा‌ कौन लेकर गया था वाइफी को और किससे पूछ कर लेकर गए थे रुद्र गुस्से में देखकर सारे बॉडीगार्ड डर गए और उनमें से वो बॉडीगार्ड। जो रूही को लेकर गए थे

वो डरकर सामने आए और कहां सर हम लेकर गए थे मेम ने कहा था उनको उनके दोस्त के घर और मॉल से कुछ सामान लेना है इसलिए हम लेकर गए थे

रूद्र जब लेकर गए थे तो वापस क्यों नहीं लाए बॉडीगार्ड सर मेम ने कहा था जब वो वापस आएंगी तो हमें फोन कर देंगी इसलिए हम वापस भी आना नहीं चाहा रहे थे

लेकिन मेम ने हम पर गुस्सा किया जिसकी वजह से हमें वापस आना पड़ा रुद्र गुस्से में कहा अगर तुम सबको अपनी जान प्यारी है तो मुझे वाइफी किसी भी हालत में मेरे पास चाहिए

जब तक अपनी शक्ल मत दिखाना जब तक तुम्हें वाइफी नहीं मिल जाती जैसे ही बॉडीगार्ड ने रुद्र की बात सुनी सब‌ के सब जल्दी से रूही को ढूंढने निकल गए।

रूद्र ने फोन निकाल कर अस्सिटेंट को फोन कर और कहां वाइफी कहीं चली गई है मुझे किसी भी हालत में 2 घंटे के अंदर अंदर वाइफी बिला में चाहिए उसके लिए अगर तुम्हें कुछ भी करना पड़े करो


लेकिन वो यहां होनी चाहिए अपने सारे आदमियों को लगा दो सारे एयरपोर्ट बंद करवा दो वाइफी कहीं भी नहीं जानी चाहिए यह कहकर फोन रख दिया और गुस्से में अपने कमरे में चला गया



जारी है। ‌ ‌ आगे क्या होगा जानने के लिए कहानी के साथ बने रहिए साथ ही रेटिंग कमेंट जरुर दीजिए और साथ ही मुझे फॉलो कीजिए