My Devil Hubby Rebirth Love - 12 Naaz Zehra द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 12

थोड़ी देर बाद

डॉक्टर रूही को चेक कर रही। रूद्र जो रूही को देख रहा था उसके चेहरे पर गुस्सा और बेचैनी थ डॉक्टर जो रूद्र के गुस्से में घुरने से डरी हुई थी जैसे ही रूद्र ने कहा तुम्हें अपनी जान प्यारी। हो तो मेरी वाइफ को जल्दी ठीक करो डाॅक्टर ने डर कर रूद्र को जवाब दिया सर मेंम बहुत वीक है जिसकी वजह से मेंम को पीरियड्स में बहुत पेन हो रहा मेने दवाई दे दि है इससे मेंम को आराम मिलेगा

रुद्रा तुम एसा कुछ करो जिससे मेरी वाइफ को दर्द ना हो डॉक्टर ने रुद्र की बात सुनी उन्होंने कहा सर मैंम को दवाई से आराम मिल जाएगा और आपको इनके खाने पीने का ध्यान रखना होगा जिससे हेल्थ अच्छी हो

रुद्रा ने जैसे ही डॉक्टर की बात सूनी उनको जाने को कहा और सवार्ट से कहे कर रूही के लिए खाना मंगवाया और चलकर रूही के पास आया।

रूद्र वाइफी तुम फिकर मत कर जल्दी ठीक हो जाओगी पहले तुम कुछ खा लो फिर तुम्हें दवाई लेना यह कहकर रूही को उठने लगा रूही नहीं मुझे नहीं खाना खाना रूद्र अगर तुम खाना नहीं खाओगी तुम ठीक कैसे होगी

रुही रोते हुए नहीं मुझे नहीं खाना मुझे बहुत दर्द हो रहा

है रुद्र अगर तुम दवाई नहीं खाओगी तो ठीक कैसे होगी चलो उठो थोड़ा सा पहले सूप पी लो फिर तुम दवाई खाना


यह कहकर रूद्र ने रूही को सूप और दवाई खिलाकर रूही को लिटाकर उसके पेट की सिकाई करने लगा जिससे रूही को थोड़ा आराम मिला और वह सो गई

दोपहर के टाइम

जैसे ही रूही ने आंखें


खोली उसने देखा कि रुद्रा बैठा हुआ उसके पेट की मालिश कर रहा है रूही जल्दी से उठकर बैठ गई और कहां तुम यह क्या कर रहे हो जैसे ही रूद्र ने रूही को जागते हुए देखा तो कहा वाइफी क्या तुम ठीक हो

रूही हां मैं ठीक हूं पर तुम यह रुद्रा तुम्हारे पेट में दर्द हो रहा था इसलिए मालिश कर रहा था जिससे तुम्हें आराम मिले‌‌ रूही पर इतनी देर से तुम यहीं बैठे हो

और तुमने कुछ खाया भी नहीं ‌ होगा रूद्र तुम्हें तकलीफ में छोड़कर कैसे चला जाता जैसे ही रूही ने रुद्र की बात सुनी उसकी आंखें नम हो गई

और जल्दी से रुद्र के सीने से लग गई रूही रुद्र के सीने से लगी हुई अपने मन में कहा तुम मेरा इतना ख्याल मत रखो डेविल मुझे यहां से जाने में तकलीफ हो मुझे तुमसे दूर रहना है मैं किसी को अपने दिल में जगह नहीं दे सकती तुम बहुत अच्छे हो मैं नहीं चाहती ‌मे तुम्हे कोई दुख दू प्लीज तुम मुझसे दूर रहो

यह कहे कर रूही की आंखों में आसूं आ गये रूद्र जो रूही के गले लग ने चौक गया था फिर जल्दी से होश में आया और रूही को अपने से मीचे लिया और जैसे ही रूही को एहसास हुआ कि रुद्र के गले लगी हुई है उसने जल्दी से अपने आंसू पहुंचे और जल्दी से रुद्र से अलग हो गई

रूही अब मैं ठीक हूं तुम जाओ और पहले कुछ खा लो वरना तुम्हारी तबीयत खराब हो जाएगी। रूद्र वाइफी क्या तुम्हें मेरी फिक्र हो रही है जैसे ही रूही ने रूद्र की बात सुनी तो‌ हर बड़ा कर बोली ऐसा कुछ नहीं है

अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मुझे यही गिफ्ट रहेगा की मेरी वजह से हुआ है इसलिए अब तुम जाओ और कुछ खा लो‌ रुद्र ठीक है तुम भी जल्दी से फ्रेश हो जाओ इतने मैं खाना मंगवाता हूं

फिर दोनों खाना साथ में खाएंगे यह कह के रुद्रा कमरे से चला गया रूही जो रूद्र को जाते हुए देख रही थी उसने कहा थैंक यू मेरा इतना ख्याल रखने के लिए यह कह कर वॉशरूम में चली गई

थोड़ी देर बाद

रुद्र और रूही दोनों बैठकर खाना खा रहे थे रूही रूद्र को देखकर कहा मेरी वजह से तुम ऑफिस भी नहीं गए उसके लिए सॉरी रूद्र ने रूही को देखा और कहा तुमसे जरुरी मेरे लिए और कुछ भी नहीं है

रूही पर फिर भी तुम्हें ऑफिस जाना चाहिए था रुद्र‌ तुम चाहती हो तुम्हें तकलीफ में छोड़कर मैं ऑफिस चला जाऊं हां मैं जानता हूं पहले मैं तुम्हारे साथ नहीं था लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं अब मैं तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा और ना ही तुम्हें जाने दूंगा









Cantinue