The Mystery of the Blue Eye's - 4 Pretty Poision द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

The Mystery of the Blue Eye's - 4

दरवाज़ा खुलने साथ एक तेज़ हवा का झोका आता है जिस से सब अपने चहरे पे हाथ रख लेते है कुछ टाइम के लिए ......


...... अंदर आओ जाबाजओ ।


सब उस के पिछे पीछे जाने लगे जहा पर चारों ओर बर्फ से ढकी हुई वादीया और बर्फ से ढके बड़े बड़े पेड़ थे । एक अलग की दुनिया था सभी लोग आविस्वाश से आस पास देख रहे थे।


फ़िज़ा: ओह god 😯 क्या ये हक़ीक़्त है

ये स्नोलैंड है यही से होगी तुम्हारी सफर की शुरुवात ...चलते चलते बोलते हुये वो औरत एक गुफा के सामने रूकती है ओर अपना लॉकेट एक निसान जो गुफा के ऊपर बना व्हा छुवती है जिस से गुफा का दुवार खुल जाता है सब उसके अन्दर जाते है । व्हा हवा मे एक् स्क्रॉल लटका हुवा था जिस से हलकी हलकी चमक निकल रही थी वो उस स्क्रॉल को पकरती है जो उसके हाथ मे आते ही बहुत छोटी चाभी के आकार् की हो जाति हैं। वो अपने हाथ को हवा मे लहराते ही वो किताब भी उस औरत के हाथ मे आ जाता है ।


वो सोफ़िया के तरफ हुए बोलती है यहां आओ बच्ची अब से ये तुम्हारी पूरे सफर मे मदद करेगा ये इस चाभी को उस किताब के निशान पे रख दो । हर बार जब एक पेहेली सुलझा लोगी तुम को मिले गा एक सवाल का जवाब और एक अधूरी याद/पिक


all the best हमारी उम्मीदों को मत तोरना बोलते हुए वो औरत् अचानक गयाब हो जाति है ।


ये क्या था दोस्तों jack बोलते हुए सब की तरफ देखता क्या हम लोग ये गेम खेलने जा रहे हैं। ये सब क्या हो मुझे घर जाना है ।


रियांन मुझे तो ये समझ नही रहा है। ये सब हो क्या रहा है पहले वो औरत अब ये पहेली बुझाओ गेम whats going on here?


फ़िज़ा रिलैक्स गाइस क्या ये एक्सिटिंग नही है मतलब ये रियल वर्ल्ड जैसा नही है कॉमन गाइस इससे एन्जॉय करते है


i am sorry मुझे नही पता बॉक्स को ओपन करने से हम लोग यहां टेलीपोर्ट हो जाएंगे 😔 sry मेरे वजह से तुम लोग यहां फस गये हो सॉफी भीगी आखों से बोलति है...


सॉफी तुम क्यु माफ़ी मांग रही हो हम मे से किसी कुछ नही पता था इस बारे मे फ़िज़ा बोलती है और jack तरफ देखती है क्युकी हमें घर जाना है so i dont think हमलोग बिना ये stupid गेम खेले बिना बहार जा सकते है चलो इसको पुरा करते है । फ़िज़ा अपना हाथ आगे बढ़ाती है कोंन कोंन मेरे साथ है । फ़िज़ा के हाथ पर पह्ले रियांन हाथ रखता है फिर सॉफी रखती सब jack तरफ देखते है फिर वो अपना रख देता सब एक साथ चिलाते हम साथ है फिर डरने की क्या बात है।


सब गुफा से बहार निकलते और चारों ध्यान से देखते है ......सर्द हवाएं बहुत तेज़ हो गई है अब हम आगे kya करें हम लोग ऐसे तो यहां नही रह सकते है jack बोलता है... तुम शही कह रहे हो jack सॉफी बोलते हुए उस चाभी को किताब के निशान वाले जगह पे रखते हुए बोलती है । अब ये हमे रास्ता दिखाएगा ..
चाभी रखने साथ ही कितनब मैजिकल तरीके से खोलता है जिसके पहले पेज पर ये पहली लिखा रहता है


सॉफी किताब के साथ


* बुझाओ आपनी पहली दास्तां

ढूंद निकलो स्नोलैंड से निकलने का रास्ता *
*सफ़ेद रत्नो से छुपा गई जिसका का दुवार
क्या ढूंड पाओगे कोई मददगार*

सॉफी सब को ये पढ़ के सुनती है और कहती है हमें इस जगह से निकलन होगा और हमारे मदद के लिए किसी को ढूंड ना होगा इसका यही मतलब है यहां से निकल ने का गेट वाइट जेम्स के छुपा हुवा है
सब सॉफी बात गौर से सुनते है और सब कहते है हमें निकलना होगा.... बहार का मौसम बहुत बिगर रहा jack कहता है उसे अपने हाथ मे पकड़े पेपर मे वैब्रेशन सा महसूस होता और कहता गाइस इसके साथ कुछ गरबर है। सब उसके तरफ सांवलिया नज़रों से देखते है और jack सब को मैप देखता है और कहता है ये वाइब्रेट कर रहा था सब पेपर मे देखते लेकिन उनको कुछ समझ नही आता है लेकिन jack सब कहता ये स्नोलैंड का रफ़ मैप है हमें इस सफर मे आसानी होगी सब उसे हैरत से देखते और कहते हमें तो कुछ समझ नही तुम इसको कैसे समझ पा रहे हो ....मेरे पापा हमें छोड़ने के जाने से पहले मैप और भूगोल से रिलेटेड खोज करते थे उन्होंने ही मुझे सिखाया है । jack कहता है
फ़िज़ा कूल यार तुम तो अमेजिंग हो और उसको हग कर लियती है ये सडन हग था फ़िज़ा इतना ध्यान नही देती मगर jack की आखें बड़ी हो जाति है वो हलका सा सरमा जाता है
गहरी आवाज़ मे मुझे गुफा मे ये गर्म कपड़े मिले है रियान कहता है सब उसकी तरफ देखते है और कपड़े पहन सफर के लिए निकल जाते है jack उनको गाइड करता है



कैसा रहेगा इनका सफर ?kya छुपे है राज इस जादुई दुनिया का ?पढ़ए perrty poision@
Ke sath The Mystery of the blue eyes

sry guys aaj ka Chepter thora chota hai ..
Kahani sachi lage like comment or share ❤️😊☺️