My Devil Hubby Rebirth Love - 8 Naaz Zehra द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 8


अब आगे



रूही ने रुद्र की तरफ फाइल करके कहा मैंने फाइल कंप्लीट करदी जैसे ही रूद्र ने फाइल खोलकर देखी वह गुस्से में कहने लगा इसे कहते हैं कंप्लीट करना इसे खराब करना कहते हैं


तुमसे एक काम ढंग से नहीं होता रूही एक तो मैं काम करो और आप है कि मुझ पर गुस्सा हो रहे हैं आपको तो पता है कि मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं तब भी आपने मुझे ऑफिस में काम करने को दिया और जब मैंने काम कर दिया तो आप मुझ पर गुस्सा हो रहे हैं यह कह के रूही रोने लगी



जैसे ही रूद्र ने रूही को रोते देखा तो उसने गुस्से में अपनी आंखें बंद कर ली और सर पर हाथ फेरा फिर चल कर रूही के पास आया और रूही को खींच कर अपने सीने से लगा लिया सॉरी वाईफी प्लीज रोना बंद करो रूही जो पहले से शोक में थी लेकिन जैसे ही रूही ने रुद्र की


आवाज सुनी तो रूही हल्के से मुस्कुराए और फिर कहा मुझे छोड़ो मुझे भूख लगी है जैसे ही रूद्र ने रूही की बात सुनी उसने कहा ठीक है तुम यहां बैठो मैं अभी तुम्हारे लिए खाना मंगवाता हूं रूद्र ने रूही को सोफे पर बिठाया और फिर किसी को फोन किया थोड़ी देर बाद रूही बैठकर


खाना खा रही थी रुद्र रूही को खाना खाते देख रहा था रूही जो बिना ध्यान दे की रूद्र को भी खाना खाना है अपना खाना खा रही थी जैसे ही रूही का खाना खत्म हो रूही ने रुद्र की तरफ देखा तो उसे ध्यान आया कि रुद्र ने तो खाना खाया ही नहीं उसने अपना मासूम चेहरा बनाया और कहां सॉरी मैंने ध्यान नहीं दिया तुम्हे भी खाना


खाना था रुद्र कोई बात नहीं तुम्हारा पेट भर गया यही काफी है मेरे लिये यह कहकर रूद्र अपने चेयर पर बैठकर काम करने लगा रूही जो रूद्र को काम करते देख रही थी उसने अपने मन में कहा बहुत शौक है ना मुझसे काम



कराने का अब क्या हुआ माय डेविड हब्बी कहकर रूही के चेहरे पर डेविल इस्माइल आ गई रूही चलकर रुद्र के पास आई और कहा कि क्या मैं घर जा सकती हूं रूद्र सर उठाकर रोहित की तरफ देखा रूद्र तुम्हें घर क्यों जा रहा है रूही वह में थक गई हूं इसलिए आराम करना चाहती हूं रूद्र चलकर रूही के पास आया और उसका हाथ पड़कर



सीक्रेट रूम जो रुद्र ने अपने केबिन में ही बनवाया था जब भी रूद्र को ज्यादा काम होता था तो यहीं रुक जाता था रूम में लेकर आया रूही जो रुद्र के साथ चल रही थी रुद्रा रूही को लेकर रूम में आया और कहा तुम यहां आरा
करो

[रूही अपने मन में यह तो मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा अब किया करो]


यह कहकर रूद्र चला गया रुही जो यहां से निकलना चाह रही थी उसने गुस्से में रूद्र को जाते हुए देखा और कहा अगर घर भेज देते तो क्या प्रॉब्लम हो जाती लेकिन नहीं तुम्हें तो मुझे परेशान करना था अब मैं यहां से कैसे निकाले मुझे यहां से निकलना है


शाम का टाइम

जैसे ही रूद्र रूम में आया उसने रूही को सोते हुए देखा उसके पास गया उसके सर पर हाथ फेरा और कहां मुझे पता है वाइफी तुम यहां से जाना जा रहे थे लेकिन मैं कैसे तुम्हें यहां से जाने दे सकता था इसलिए तो लाया था तुम्हें मैं यहां की तुम कहीं जा ना सको लेकिन मुझे यह समझ
नहीं आ रहा तुम मुझसे दूर क्यों जाना चाहती हूं लेकिन मैं तुम्हें ख़ुद से दूर नहीं जाने दे सकता






Cantinue
रेटिंग कमेंट देना ना भोलिए और फॉलो