अरेंज मैरिज वाला प्यार - 2 Komal Patel द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 2

दोस्तों कैसे हो आप सब i hope achhe or maje me honge तो आइए चलते है अपनी कहानी में आगे ....
अब तक आप सभी ने पढ़ा की पिया नाम की लड़की की शादी माहिर से होती है इन दोनों की शादी करने की कुछ शर्त थी जो पुरी तरह सीक्रेट थी |
माहिर मुंबई का सबसे बड़ा बिज़नेस मेन था जो मल्होत्रा ग्रुप ऑफ एजेन्सी का होने वाला सीईओ था | माहिर का नाम पुरे मुंबई केे साथ इंडिया भर में फैला हुआ था | उसके एक इशारे पर वो जिसे चाहे आबाद और जिसे चाहे बर्बाद कर सकता था | इस बिज़नेस की दुनिया का वो किंग था जिसके आगे बोलने की किसी की हिम्मत नही थी | माहिर इंडिया का most eligible batchlor था जिसके ऊपर लड़कियां फिदा थी और उससे मिलने केे सपने देखा करती थी | माहिर वाकई मे एक स्मार्ट , हैंडसम ,हॉट और dashing पर्सनेलिटी रखता था | 6 feet hight , गोरा रंग हलकी भूरि आँखें उसमे वो सब खूबी थी जो एक हैंडसम और dashing बिज़नेस मेन में होनी चाहिए |
लेकिन कहते है ना की किस्मत को जो मंजूर होता है वो ही होता है कोई भी उसे बदल नही सकता | अब माहिर और पिया को ही देखो जो एक दूसरे से पुरी तरह अन्जान है जो अपनी शादी से सिर्फ एक रात पहले मिलें थे अब सात जनम केे लिए एक दूसरे से बंध चुके है |

पिया अपनी फ्रेंड तान्या केे साथ रूम में बैठी थी | तभी तान्या ने उससे पूछा " पिया आखिर तू मुझे बता क्यों नही रही की ऐसी भी क्या मज़बूरी थी तेरी जो तूने इस तरह अचानक से शादी कर ली | देख ऐसा नहीं है की मैं तेरी ख़ुशी में खुश नहीं हूँ , पिया i am वेरी हैप्पी की तेरी शादी mr. malhotra से हुई है लेकिन मुझे तेरी चिंता है पिया | पिया कुछ नही बोलती है वो तो जैसे बस अपने ख्यालो में खोयी रहती है | और तान्या केे गले लग रो पड़ती है | पिया रोते हुए तान्या से कहती है सब ख़त्म हो गया तान्या भगवान ने मुझसे मेरा सब कुछ छीन लिया बस एक अब तू ही है मेरे पास | पिया रोते हुए बोलती है तान्या प्रॉमिस कर तू मुझे कभी भी छोड़ कर नहीं जायेगी हमेशा मेरे साथ रहेगी बोल तान्या रहेगी ना तू मेरे पास नही जायेगी ना मुझे छोड़ कर |
पिया को इस तरह रोते हुए देख कर तान्या की आँखों से आंसू गिरने लग जाते है और वो कस कर पिया को अपने गले से लगा लेती है और उसे चुप करती है |
पिया भी तान्या की गोद में सिर रखे आराम कर रही थी उसके आँसू अब सुख चुके थे |
थोड़ी देर बाद रूम में knock की आवाज आती है तो पिया और तान्या दोनों पीछे मूड कर देखते है तो वहा हर्ष खड़ा था हर्ष ने पिया से कहा " मैम वो दादी ने आपको बुलाया है आप इसी टाइम उनसे जाकर मिल ले " |
हर्ष की बात सुनकर पिया ने उससे कहा " तुम चलो मैं अभी आती हूँ "|
दादी अपने रूम में बैठ कर कुछ गहने निकाल रही थी तभी पिया ने रूम में आकर कहा " दादी माँ आपने मुझे बुलाया कोई काम था क्या " | पिया बोलते हुए दादी केे पास जाकर बैठ गयी |
दादी ने पिया केे सिर पर हाथ फेरते हुए कहा " कितनी प्यारी लड़की लाया है मेरा माहिर मुझे पता था की मेरा पोता इस घर को संभालने वाली लड़की लाएगा जो इस टूटे हुए परिवार को फिर से एक कर सकती है | बेटा देखो तुम अब इस घर की बहु हो और तुम्हे ही अब आगे इस घर को जोड केे रखना है | |इतना बोलकर दादी ने अपने cupboard से एक बहुत ही खूबसूरत diamond का हार और उसके साथ कंगन दिए | पिया ने दादी से कहा " दादी मैं ये सब नही ले सकती i am सॉरी दादी पर मुझे नहीं लगता मैं इसके लायक हूँ और मैं एक middle क्लास फॅमिली से हुँ तो मैं इतनी बड़ी गिफ्ट आपसे नहीं ले सकती | पिया की बातें सुनकर दादी ने हस्ते हुए कहा कितनी भोली है मेरी बच्ची और कितनी समझदार भी , बेटा ये गिफ्ट नहीं रस्म है और ये हमारे खानदानी हार और कंगन है जो माहिर केे होने वाली बीबी केे लिए है तो ये तो तुम्हे लेने ही पड़ेंगे |

दादी केे इस तरह समझाने पर पिया मान जाती है और वो हार और कंगन ले लेती हु |

दादी ने पिया को देखते हुए कहा बेटा पिया बुरा ना माने तो एक बात कहना चाहती हूँ | उनकी बात सुनकर पिया ने कहा दादी आप मुझसे बड़ी हो आपको कहने का हक़ है तो आपको जो कहना है वो आराम से कहो |

उसकी वात सुनकर दादी ने कहा बेटा मैं जानती हूँ की इतनी जल्दी और अचानक हुई शादी से तुम थोड़ा घबरा गयी हो लेकिन बेटा अब शादी तो हुई है और मैं चाहती ही की तुम इस शादी को निभाना जिससे मेरा ये बिखरा हुआ घर फिर से एक हो सके | इतना बोलते हुए दादी की आँखों से आँशु आने लगे t पिया ने दादी का हाथ पकड़ कर कहा दादी आप टेंशन ना ले मैं करूंगी कोशिश उसकी ये बात सुनकर दादी ने पिया का हाथ अपने सर पर रखते हुए पिया से कहा बेटा प्रॉमिस करो तुम मेरे माहिर और इस घर को फिर से ठीक कर दोगी |

पिया ने ना चाहते हुए भी दादी से प्रोमिस किआ लेकिन उसके मन में माहिर को लेकर कुछ सवाल थे तो उसने दादी से कहा दादी क्या mr. malhotra केे साथ कुछ गलत हुआ था क्या पिया कि ये बात सुनकर दादी ने कहा बेटा हुआ तो बहुत कुछ था लेकिन वो अब ना किसी से प्यार करता है और ना ही अपनी लाइफ में किसी को आने देता है लेकिन पिया तुम्हे देख कर मुझे एक उमीद की किरन दिखाई दी है अब तुम ही हो जो उससे सही कर सकती हो |

पिया दादी कि बाते सुनकर रूम से बाहर आ गयी और उसके मन में अब बस माहिर को लेकर ही बातें घुम रही थी | पिया आई और आकर अपने रूम में couch पर बैठ गयी और अपने ही अतीत मे खो गयी |

आखिर किस राज की बात कर रही थी दादी और ऐसा क्या हुआ था जो पिया याद करके रोये जा रही थी |

क्या पिया दादी से किया अपना प्रॉमिस निभा पायेगी या लौट जाएगी अपने अतीत में |

कैसा होगा इस कांटेरे्क्ट मैरिज का अंजाम |

जानने केे लिए पड़ते रहे " arrange marriage vala pyar "

Thank you

Komal