अरेंज मैरिज वाला प्यार - 6 Komal Patel द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
शेयर करे

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 6

पिया कि ऐसे बच्चों जैसी बात सुनकर माहिर ne मुश्किल से अपनी हसी कंट्रोल कर रखी थी इसलिए उसने कहा नही तुम अंदर जाकर आराम करो मैं कल सुबह आकर तुमसे मिलता हूँ |

इतना बोलकर माहिर वहा से अपने घर मल्होत्रा मेंशन केे लिए निकल गया |

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

मल्होत्रा मेंशन अशोक विहार केे बिल्कुल opposite direction में पड़ता था जिसकी वजह से माहिर को घर पहुँचने केे लिए बहुत लम्बा रूट फॉलो करना पड़ा और उसको घर पहुँचते पहुँचते सुबह केे 4:30 बज गये |

मल्होत्रा मेंशन वेस्ट बांद्रा केे पोस एरिया में था |

मल्होत्रा मेंशन 25 एकड में फेला हुआ था | मल्होत्रा मेंशन केे मेन एंट्री गेट पर एक शानदार automatic गेट लगा हुआ था जिसमे varification केे बाद ही कार अंदर एंटर हो सकती थी | एंट्री केे बाद 1 km आगे चलकर दूसरा गेट आता hai जहा पर 5-6 security guard रहते है उसी केे पास सर्वेंट क्वार्टर है जहाँ पर सर्वेंट और securiyu guard केे लिए रहने की फेसिलिटी है |

यहां से आगे चलकर मल्होत्रा मेंशन आता है | मल्होत्रा मेंशन में सब कुछ available था और हो भी क्यों ना मुंबई का सबसे फेमस बिज़नेस फैमिली का घर जो था जो पुरी इंडिया केे टॉप पर है |

माहिर अपनी कार पार्क करके सीधा अपने बेडरुम में चला जाता है ,और वो बिना चेंज किये hi सीधा अपने बेड पर जाकर लेट जाता है |

माहिर का ध्यान सिर्फ पिया में ही रखा हुआ था या यूँ कहे वो पिया की क्यूट क्यूट वाली हरकतों को याद कर रहा था | 😁😁😁

पिया केे बारे में सोचते हुए कब माहिर को नींद आ गई और वो गहरी नींद में सो गया |

सुबह केे 10 बजे , संडे

अाज संडे था और माहिर केे ऑफिस की छुट्टी थी जिस वजह से वो अाज लेट तक सोया हुआ था ऐसा दादी को लगा | जबकि सच तो ये था कि दादी का लाडला सुबह केे 4:30 बजे घर आया था 😁😁

अगर दादी को अपने लाडले की इस हरकत का पता चलता तो हमारे हीरो की अच्छी तरह सुबह सुबह क्लास लग जाती और जैसे की हर कोई अपने बड़ो की डाँट से बचना चाहता है ठीक वैसे ही हमारा हीरो भी दादी से बचने केे लिए चुपचाप अपने ही घर में चोरो की तरह अंदर आया था और सबको दादी केे आगे अपना मुँह ना खोलने का आर्डर दे दिया था |

हाँ जी बिल्कुल सही सोच रहे हो आप सब हमारा हीरो सिर्फ और सिर्फ अपनी दादी से डरता था क्युकी वो अपनी दादी को बहुत प्यार करता था और उनके लिए अपनी जान दे भी सकता था और किसी की जान ले भी सकता था |

10:30 बजे , लिविंग हॉल

बहुत ही सिंपल पर बहुत मंहगी और शानदार साडी पहने एक ओल्ड लेडी सोफे पर बैठी हुई थी उनकी बैठने की स्टाइल और उनका पॉज़िटिव ऐटिटूड हर किसी को अपनी और अट्रैक्ट करले |

जी हाँ यही है हमारी प्यारी दादी माँ 😍

दादी माँ ने एक सर्वेंट को आवाज़ देते हुए बुलाया " मनोहर इधर आओ "

मनोहर दादी के पास आता है और बोलता है " जी मेम बताइये क्या काम है |

दादी मनोहर से बोलती है " मनोहर तुम जाकर जल्दी से देख कर आओ की माहिर उठा या नहीं और अगर नही तो उसे जाकर उठाओ और बोलना की जल्दी से तैयार होकर नीचे हॉल में आये , मैने उसे नीचे बुलाया है |

मनोहर वहां से जी मेम बोलकर ऊपर माहिर केे रूम की तरफ जाता है |

मनोहर ऊपर जाकर देखता है की माहिर अभि तक सोया हुआ है तो वो माहिर केे पास जाता है और जाकर कहता है " माहिर बेटा आप अभी तक उठे नहीं , बेटा उठो जल्दी और तैयार होकर नीचे आओ मेम आपका वेट कर रही है " |

माहिर नींद में ही बोलता है " काका प्लीज थोड़ी देर और सोने दो मैं थोड़ी देर बाद खुद ही उठ जाऊंगा आप जाओ और दादी को कुछ मत बोलना प्लीज " |

माहिर की बात सुनकर मनोहर ने कहा " ओके बेटा आप मत उठो मेम खुद ही आपसे मिलने आ रही है 10 min में " मनोहर अपनी बात पुरी करता उससे पहले ही माहिर जल्दी से बेड से उठ जाता है और कहता है " क्या...क्या दादी ऊपर आ रही है लेकिन क्यू , काका आप जाकर दादी से बोल दो की मैं उठ गया हु और शावर ले रहा हूँ 😁😁😁 |

माहिर अपनी बात पुरी करते करते बाथरूम तक पहुच गया था |

15 min बाद माहिर रेडी होकर नीचे हॉल में आता है और आते ही सबसे पहले दादी केे पैर छुकर आशीर्वाद लेता है और उसके बाद दादी को हग करते हुए उन्हें गुड मॉर्निंग विश करते हुए कहता है " गुड मॉर्निंग दादी 😍"

दादी भी माहिर को गुड मॉर्निंग विश करती है और उसे नाश्ता केे लिए टेबल पर बैठने को कहती है | माहिर टेबल पर दादी केे पास बैठ जाता है और बोलता है दादी काका ने बताया की आपको मुझसे कुछ जरुरी बात करनी थी क्या बात करनी है आपको , बोलो दादी " |

दादी माहिर को बोलती है " माहिर तुम्हारे डैड चाहते है कि तुम कीर्ति से शादी करलो और उनकी इस बिज़नेस डील को एक्सेप्ट करो |

दादी की ये बात सुनकर माहिर गुस्सा हो जाता है और कहता है " दादी आप डैड से कह देना कि मैं कीर्ति से शादी नहीं करने वाला और मैं ना ही उनकी बात कभी मानुंगा , जो मेरी मॉम केे ना हो सके मैं उनकी कोई बात नहीं मानुंगा |

माहिर और दादी बात कर रहे होते है तभी माहिर केे डैड mr. शक्ति वहा आते है और माहिर से कहते है " माहिर तुम शायद भूल रहे हो कि बिजनेस पूरा तुम्हारा हो इसके लिए तुम्हे शादी करनी ही होगी |

डैड की बात सुनकर माहिर गुस्से में टेबल पर से उठ जाता है और कहता है कि " डैड अगर यही बात है तो ठीक है मैं शादी करूंगा लेकिन कीर्ति से नहीं , मैं कल ही शादी करूंगा दादी तो आप तैयारी करवाओ और इतना बोलकर माहिर गुस्से में घर से निकल जाता है |

माहिर सीधा पिया केे घर जाता है और पिया से उसके डिसिशन केे बारे में पूछता है |

" पिया तुमने क्या सोचा है "|

पिया माहिर से कहती है " mr. malhotra मैं शादी केे लिए तैयार हूँ पर मेरी कुछ शर्ते है " |

माहिर पिया से कहता है " ठीक है मुझे तुम्हारी शर्त बताओ क्या शर्त है " |

पिया माहिर से कहती है " mr. malhotra आप बिना मेरी मर्ज़ी केे मुझे टच भी नहीं करेंगे |

आप पापा के इलाज केे लिए जल्दी ही उन्हें बेस्ट हॉस्पिटल में shift करोगे |

बस यही दो शर्त है मेरी |

माहिर पिया से कहता है ओके " पिया मुझे तुम्हारी सारी शर्त मंजुर है , और 6 महीने बाद ही हमारा डिवोर्स कन्फ़र्म हो जायेगा और तुम इस शादी से आज़ाद हो जाओगी |


और अाज का ये चैप्टर कैसा लगा प्लीज कमेंट करके जरूर बताए |

गाइज स्टोरी से रिलेटेड पिक्स केे लिए आप मेरे टेलीग्राम चैनल को सबस्क्राइब करे |

टेलिग्राम चैनल आईडी : @loveincintractmarriage98 सर्च करो आईडी और ज्वाइन करो |


इंस्टाग्राम आईडी :@amanika_writer.

दूसरी आईडी @chapranagurjari98


thank you

Komal Patel

9/ 6/ 2024