अरेंज मैरिज वाला प्यार - 4 Komal Patel द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 4

कार केे पास जाते ही उस लड़के ने कहा " कौन है बे जिसको मरने का शौक चढ़ा हुआ है निकल बे यहा से "| तभी कार से एक आवाज़ आई " तुम्हारा बाप है तो बेटे चुप चाप अपने चमचो को लेकर यहा से निकल नहीं अाज तुम शमशान पहुँच जाओगे |

लड़के ने तुरंत कहा तू बाहर निकल तब पता चलेगा की कौन कहा जायेगा | वो लड़का अपनी बात पुरी करता उससे पहले ही कार का गेट तेज़ से खुला और वो लड़का दूर जाकर गिरा तभी कार से एक 24-25 साल का बेहद खूबसूरत और स्मार्ट लड़का बहार आया और उसने आते ही एक पंच में उस लड़के को ढेर कर दिया इसके बाद वो लड़का धीरे धीरे पिया की तरफ आगे बढ़ने लगा और वहा खड़े लड़को को तब तक मारा जब तक की वो वहां से भाग ना गये |

इसके बाद उस जेंटलमेन ने बिना पिया की ओर देखे उसका दुपट्टा उसे दिया और उसे कार की तरफ चलने का इशारा किया | पिया भी बहुत डरी हुई थी तो वो भी चुप चाप उसके पीछे चलने लगी | पिया और वो जेंटलमेन दोनों कार में बैठ गये |
ये जेंटलमेन कोई और नहीं बल्कि मुंबई शहर का सबसे बड़ा बिज़नेस मेन माहिर मल्होत्रा था |
माहिर पिया को कार में लेकर बैठ गया ..
तभी पिया ने कहा mr. unknkwon थैंक्स अगर अाज आप सही टाइम पर नही आते तो ...... पिया इससे आगे कुछ बोल नहीं पायी | तभी उस आदमी ने पिया को पानी की बोतल देते हुए कहा " इट्स ओके आप ठीक है ना तो पिया ने उसकी बात पर हां में अपना सिर हिला दिया और पानी पीने लगी | थोड़ी देर तक कार में ऐसे ही शांति रही | उसके बाद माहिर ने बोलते हुए कहा " आप इतनी रात को इस सुनसान रोड पर अकेले क्या कर रही थी | पिया ने जैसे ही ये बात पूछी तो पिया को अपने माँ की मौत और पापा का कोमा में जाने की बात याद आ गयी | और ये बाते याद आते ही पिया की आँखों से आँसू गिरने लगे | और फिर पिया ने रोते हुए माहिर को सारी बाते बता दी | पिया की बातें सुनकर माहिर का भी दिल पसीज गया और अपने अतीत को याद करके उसकी आँखे भी नम हो गयी | लेकिन मााहिर ने पिया को रोने से नहीं रोका और क्योंकि वो इस टाइम पिया केे दर्द को अच्छे से फील कर सकता था | करीब 10 मिनट तक पिया ऐसे ही रोते रही और जब उसका मन रो रोकर भर गया तो वो शांत हो गयी | पिया केे शांत होते ही माहिर ने उसे पानी की बॉटल दी |
पिया ने पानी पीने केे बाद कहा " सॉरी लेकिन मैने आपसे आपका नाम भी नही पूछा , आप कौन है और यहाँ इतनी रात को आप कैसे ????
पिया की बात सुनकर माहिर ने मुस्कुरा कर कहा " मेरा नाम माहिर मल्होत्रा है और मैं यहाँ अपने गुस्से को शांत करने आया था क्यूंकि मैं नहीं चाहता था की मुझे ग़ुस्से में देख कर मेरी दादी माँ परेशान हो जाये |
माहिर की बात सुनकर तो पिया केे जैसे होश ही उड़ गए | जिस माहिर मल्होत्रा केे बारे मे उसने बस टीवी और newspaper में सुना था और जिससे मिलने केे लिए लड़कियां बस सपने देखती है वो माहिर मल्होत्रा अाज उसके सामने बैठा था | पिया को इस तरह गुम देख कर माहिर ने पिया केे आगे अपना हाथ वेव किया और बोला hey , कहा खो गयी तुम | और तुमने अपना नाम तो बताया नही क्या नाम है तुम्हारा ??
पिया होश में आई और वो बोली ...मेरा ..ना...नाम पिया है , पिया ने हकलाते हुए कहा ,क्यूंकि वो इस टाइम माहिर को अपने सामने देख कर बहुत ज्यादा nervous हो गयी थी |
पिया ने आगे कहा " लेकिन आप इतने परेशान क्यों है , आप मुझसे शेयर कर सकते है |
उसकी बात सुनकर माहिर एक दिमाग में एक आईडिया आया और उसने कहा मेरे पास एक आईडिया है जिससे मेरी और तुम्हारी दोनों की प्रॉब्लम solve हो सकती है |
पिया ने कहा क्या आइडिया है | माहिर बोला हम दोनों contract marriage कर लेते है इससे तुम्हे भी हेल्प होगी और मेरा कंपनी का सीईओ बनना भी कन्फर्म हो जायेगा |
माहिर की बात सुनकर तो पिया केे होश ही उड़ गए और वो बोली क्या ....क्या कहा आपने शादी लेकिन ऐसे कैसे .... तभी पिया ने अपने मन में कुछ सोचा और कहा मैं आपको कल सुबह तक सोच कर बताती हू |
पिया की बात सुनकर माहिर ने कहा हां तुम्हारे पास कल दोपहर तक का टाइम है तुम आराम से सोच कर बता सकती हो |
पिया ने भी हां में सर हिला दिया और इसके बाद माहिर पिया को उसके घर छोड़ आया |
अब इससे आगे का अगले chapter में ..
थैंक यू
कोमल पटेल