RUBI (The A.I. Effect) Part 1 Bhumesh Kamdi द्वारा कल्पित-विज्ञान में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

RUBI (The A.I. Effect) Part 1

 

(Door Knock) सुरेंद्र जी क्या कर रहे हो..? जल्दी कीजिए आपको ऊपर बुलाया है। 

 

बस एक मैसेज भेज दू (Mobile Tick)

 

(Automate Voice)... ( massage received )

Private helicopter Robinson R22. Parle Helipad. Mission Eliminate JAYDEV(JD) initiated.

Helicopter System HTGSE25G Connected. Uploading virus in 5 4 3 2 1.

 

Mayday Mayday Engine failure I repeat engine failure chopper going down.

तुम्हारा पीछा मैं जन्नत तक करूंगा

 

(Plane crash in sea) Attention RUBI, J.D Eliminated.

Mission Successful,अब हमें रोकने वाला कोई नहीं

[Mission Delhi Cell initiated) Day 200 countdown Begins.

  

(Phone Ringing) Jay Hind. sir. May I come in!

 

Hum Inspector sundar babu (dada), come Have seat..!

 

Thank you sir..!

 

यह क्या सुन रहा हूं मैं You are Resigning?

 

I'm not fit for this Job Anymore.

 

देखो sundar babu तुम हमारे काबिल ऑफिसर्स में से एक हो, we need you..delhi needs you..

 

 

sir sorry but J.D के बिना हमारा mind..

 

I can understand J.D Was A Big Asset और तुम्हारे लिए दोस्त से भी बढ़कर था लेकिन ऐसे लाइफ में नहीं चलती है। you know, what i mean..!  

 

I'm sorry to say, लेकिन आप लोगों ने J.D का केस भी क्लोज कर दिया था सर, There is no concrete Evidence, it was an accident.

6 महीने हो चुके हैं सर वो सब हमको पता है लेकिन आप भी जानते हैं कि J.D ने कितने लोगों को अपना दुश्मन बना लिया था और और हम काम किया इस केस पर.. एक लीड भी मिला था सर हमको

 

sundar babu.. DADA I’m ACP, I know everything, हेलीकॉप्टर का सिस्टम हैक हुआ था. लेकिन इसका कोई सॉलिड प्रूफ नहीं है

 

mostly इंडिया के बाहर से किया गया था सर एक एक्सपर्ट से पता किया था हमने हैकर

बार-बार अपना लोकेशन बाउंस कर रहा था all over the world.. 22 लोकेशन से वो सिग्नल बाउंस हो रहा था सर लेकिन यहां मुंबई का

भी 3 लोकेशन निक्ला उस के अंदर.. वो लोकेशन हम ट्रैक कर रहा था उसमें से एक लोकेशन पर रहने वाली एक लेडी Rubina Reddy वायरलेस

टेक्नोलॉजी की फेमस प्रोफेसर है. सर उसको अगर कस्टडी में लेकर हम लोग ने..

 

देखो sundar babu तुम चीजों को बहुत इमोशनल देख रहे हो, यह हेलीकॉप्टर क्रैश prestige issue बन गया था, हम किसी एक्सटर्नल फोर्स को ब्लेम करके अपनी prestige नहीं गवा सकते थे समझा करो, you know how things work.

 

हां हां हम जानते हैं इसीलिए पुलिस का जॉब छोड़ रहे हैं सर

 

sundar babu, J.D को गए हुए कितने दिन हो गए और तुम

 

सर 184 Days..सर हमको पता, हम आपसे रिक्वेस्ट करता है J.D का केस बंद मत होने दो उसको justice मिलना चाहिए सर मिलना चाहिए

 

देखो sundar babu, officially मैं इस केस को दोबारा open नहीं कर सकता हूं

लेकिन तुम चाहो तो unofficially इस केस पर काम कर सकते हो

 

मतलब सर

 

मतलब यह कि मैं तुम्हारा resignations reject करता हूँ । 

Apply for medical leave, go for it..! If you get any solid proof,

I will help for that But Remember, Rubina Reddy बहुत इजत दार इंसान है जो भी करना J.D की तरह करना

 

Okay sir, Jay hind sir..! सर हम अपने J.D के कातिल लोगों को जरूर पकड़ेगा सर। 

 

 

(Next day)

 

Come पाटिल य लो गाड़ी का चाबी हम Taxi लेके जा रहे घर

और सुनो किसी का भी फोन आया ना तो बोल देना दादा (sundar babu) बीमार है छुट्टी पे गया

है ठीक है चलो हम आता है।

 

◊ अरे ओ सरदार जी दिखाई नहीं देता क्या तुमको

 

 ---> ओ सॉरी सर जी, मैं क्या इतनी गर्मी में गर्म नहीं होते रिलैक्स मैं तो आप ही से मिलने आ रहा था

 

◊ सॉरी सरदार जी हम off Duty है

 

 ---> ओ मैं क्या sundar सर मेरी बात तो सुन लो

 

◊ तू हमारा नाम कैसे जानता है रे

 

 ---> हां जी साहब ओ by the way  नाइस टू मीट यू, myself बग्गा बलविंद्र बग्गा

मैं ना जी टैक्सी चलाना, वो वो उस दिन ना मेरी टैक्सी

 

◊ देखो बगा पाजी हम छुट्टी पे है तुम वो सामने खड़े देखो पाटिल साहब उसके पास जाओ वो तुमको हेल्प कर देगा जाओ

 

---> ओ सर जी सुनो तो सही मेरी बात तो सुनो

 

◊ अरे टाइम नहीं है, बग्गा पाजी.. हम कुछ नहीं सुनना चाहता है। 

 

---> अगर बात jaydev sir (J.D)  की हो तो भी

 

◊ नहीं क्या नाम लिया तुमने

 

---> सर जी वो jaydev sir

 

◊ हे इधर-इधर आओ, इधर आ इधर साइड में तू

jaydev sir को कैसे जानता है भाई

 

---> ओ सर जी उनको कौन नहीं जानता और टीवी पर भी देखा था उनके बारे में

 

◊ हां ठीक है ठीक है उसका क्या बात बोलना है... बोलो-बोलो बताओ

 

---> ओ सर जी मैं कुछ दिन पहले ना टैक्सी में आपका पीछा कर रहा था मतलब मैंने, एक पैसेंजर बोला कि आपकी जीप का पीछा करें। 

कुछ देर आपको फॉलो करने के बाद वो किसी से फोन पे  ना बात कर रहा था और jaydev sir(J.D)  के बारे में कुछ

बोला और मैंने तो तभी शक हो गया था ऐसे पुलिस वाले का पीछा कौन करता है मैंने लगा आपको बता देना चाहिए। 

 

◊ क्या बोला वो, क्या बोला वो आदमी J.D के बारे में ये बताओ

 

---> उनको ज्यादा कुछ तो वो सुन तो नहीं पाया मैं सर

बस इतना सुनाई दिया कि "No trace of J.D, काम आगे बढ़ाओ" , ऐसा कुछ कह रहा था। 

 

◊ तू आदमी को जानता है भाई कहां ड्रॉप किया? बताओ टैक्सी में ड्रॉप किया था? कहां ड्रॉप किया?

 

---> सर जी वो मैं बता दूंगा आपको, पहचान लूंगा उसको लेकिन मैंने तो उसका नाम पता है सुरेंद्र खन्ना

 

◊ तुमको कैसे पता ?

 

---> सर जी, जल्दी-जल्दी में ना वो टैक्सी से उतर रहा था तो उसका लैपटॉप का बैग टैक्सी में गिर गया

और उसी में ये ये देखिए, सर जी, ये जी उसका कार्ड जिसके ऊपर उसका नाम और ऑफिस का पता लिखा है और

ये ये पर्ची भी गिरी थी सर इस पे कुछ लिखा है देखिए देखिए

A I R U N B

 

◊ लेकिन ये ये है क्या?

 

---> ये सर जी, police तो आप हो आप बताओ.. मैंने तो कोई कोड लगता है

 

◊  J.D होता ना एक मिनट में solve कर देता

और ये सुरेंद्र खन्ना ।।  खना साला नाम सुना सुना लग रहा है पाजी

ये तो वही है ना 6 महीने पहले तक aviation ऑफिसर था पाजी, और अब अचानक से बिजनेसमैन बन गया

J.D का हेलीकॉप्टर को approve करने में भी इसी ने पुलिस का हेल्प किया था

 

---> सर जी मैंने शक है ये सुरेंद्र ना जी कोई बहुत बडा कांड करने वाला है

हो ना हो, J.D जी के साथ जो हुआ ना ये इसे जरूर पता होगा

 

◊ तुम टेंशन मत लो बगा पाजी मैं नौकरी से रेस्ट लिया हूं काम से नहीं।  चलो अपनी टैक्सी स्टार्ट करो, जल्दी कर

तुम पर भरोसा कर रहे हम कुछ गड़बड़ नहीं करना। 

 

---> ओ सर भरोसा करने का भरोसा भी तो उस सच्चे पाशा से ही मिलता है और रब जानता है

पाजी सरदार सांस तोड़ देगा लेकिन भरोसा नहीं। 

 

आ जी आप बैठो...  और बैठो sundar पाजी वो ac चला दूं आपके लिए

 

◊ हा चलाओ 

 

---> sorry sir जी खराब हो गया खिड़की खोल लो,

वैसे जीी ये कौन सी मैडम से मिलने जा रहे हो। 

 

◊  तुमको इतना सब कुछ क्यों जानना है पाजी

---> मैं कहा पूछ लू। 

◊  तुम J.D का खबर लेके इसलिए हम तुमको बता रहे है सुनो यह औरत का J.D के death के साथ एक कनेक्शन है।

मुझे लगता है and she is the very famous professor of wireless technology and her name is rubina reddy और हम ना इस औरत को 

 

.... तुम साला,ऐसा कोई ब्रेक मारता है 

 

---> सरजी  देखिए वो जो सुरेंद्र खन्ना की पर्ची थी देखिए तो सही

 

◊ देखता है किधर गया हा ये तो A I R U N B क्या होगा इससे 

 

---> ओ सर जी letters को arrange करके देखो, Rearrange करो देखो

                     R U B I N A  रुबीना 

 

◊  रुबीना... मतलब, मतलब हमारा शक् सही निकला,J.D के death के साथ इसका कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। 

पाजी तू एक काम कर, हम लोग जाएगा, नहीं उसको मालूम पड़ जाएगा शक हो जाएगा, हम लोग भेस बदल के जाएगा

 

---> पाजी...  फैंसी ड्रेस

 

◊ अरे कोई भी ड्रेस हो लेकिन बन के क्या जाएंगे एक सेकंड सोच

 

◊  आईडिया ए बग्गा तुम चुप रहना वरना उसको

डाउट हो जाएगा हां और याद रखना तुम कैमरामैन है हम Documentary makers, एकदम टेंशन नहीं लेना

हम पुलिस हम पुलिस वाला, नहीं..  हम डॉक्यूमेंट्री नर्वस मत होना

 

---> सर जी आप अपने माथे का पसीना पूछ लो

 

◊  पहले घंटी बजाओ

 

 

(doorbell rings)

●  Hi... You must be.....

 

---> Hello Ji, Myself Bagga, Nice to meet you madam.

 

●  Ah, Hello, और और

 

---> आपका नाम नाम पूछ रही है आपका

 

◊  मेरा नाम, विकाश घोष विकाश घोष सॉरी ये हमारा कैमरामैन कम ड्राइवर फर्स्ट टाइम है ना नर्वस हो गया नर्वस हो गया बेचारा

 

●  अच्छा अच्छा.. I have 10 min only, आप जल्दी कर लीजिए इंटरव्यू प्लीज

 

--->  हां, जी जरूर जरूर, वैसे तो जी जल्दी का काम शैतान का, आप लोग चले अंदर यहां पे फ्रेम बनाते हैं मैडम

        यहां बैठिए आप,, ये अच्छा बैकग्राउंड है ओके कैमरा ready और action

 

◊  हां हेलो हम है विकास घोष From aib  Networks और हमारे साथ है

मिस रुबीना रेडी, जो कि इंडिया की सबसे successful वायरलेस इंजीनियर्स में से एक है और आजकल सब कुछ ही वायरलेस है। 

मोबाइल फोन के बिना जिंदगी अधूरी है तो रुबीना जी actually हम थोड़ा स्मार्टफोन के side  effects पे काम कर रहा है

आप वो latest project के बारे में बताइए जो दुनिया बदल देगा प्लीज बताइए..। 

 

●  Ooh, you mean 2024 update, Get Ready, your lives are about to change forever.

यह एक तरह का revolution होगा मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में आपकी सोच से

भी तेज दौड़ेगा आपका स्मार्टफोन इससे पहले कि आप सोच सके कि आपको क्या चाहिए? आपके स्मार्टफोन को पता होगा कि आपको क्या चाहिए। 

Your phone will to times faster and 10 thousand times smoother, लोग बेफिक्र होकर

अपना सारा काम स्मार्टफोन पे शिफ्ट कर सकते हैं।

 

●  (Phone rings).... Sorry, I have to take this 

 

--->  ओ मैं क्या मैडम जी कमाल है, वो खुद 5g द गल कर रही है लेकिन gprs वाला फोन यूज कर रही है, वो इतना पुराना मॉडल है जी और हमें देख लो

हम ड्राइवर हैं लेकिन ये स्मार्टफोन 12000 का वाहेगुरु की कृपा से

 

●  Good for you, I hope इंटरव्यू पूरा हो गया होगा आप लोगों का !

 

◊  ना ना ना...  तुम चुप रे 

मैडम सॉरी, My question is I mean क्या है ये New Software 2024 update मैडम और क्या लोग इसे करेंगे ?

 

●  of course update करेंगे, it’s not like they have Choice.

But सरकार को इसके benefits convey किए गए हैं और सरकार खुद इसको प्रमोट कर रही है। अगले दो दिनों में सबके स्मार्ट फोनस पर इस 2024 अपडेट का

Notification आ जाएगा और इसको डाउनलोड करना mandatory होगा 

 

◊  Madam,1 last que. एक आखरी सवाल क्या मोबाइल इंटरनेट से या किसी भी वायरलेस टेक्नोलॉजी से

किसी हेलीकॉप्टर को हैक किया जा सकता है?

 

●  I’m sorry, what ये स्मार्टफोन अपडेट से हेलीकॉप्टर का क्या लेना देना ?

 

◊  I mean, हम खाली पूछ रहे है, हुआ था ना कुछ दिनों पहले तो हम खाली जानना चाहते थे।  

 

●  ऐसा कभी हुआ नहीं है, लेकिन वायरलेस की दुनिया में कुछ भी मुमकिन है। 

 

◊  रुबीना जी Are you sure, अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ है? I mean ठीक 6 महीने पहले आपने ऐसी ही एक केस में अपनी लीगल ओपिनियन

देने से मना कर दिया था आप जस्टिस दिलवा सकती थी उसको.... 

 

●  क्या.. किसकी बात कर रहे हैं आप ?

 

◊  JayDev sir (J.D) 

 

●  देखिए जहां तक मुझे पता है वो एक एक्सीडेंट था और अगर ऐसा कुछ होता तो I’m sure, JayDev sir खुद उसका जवाब खोज लेते । 

 

--->  मुर्दे खुद जवाब नहीं खोजा करते मैडम जी और JayDev (J.D) तो मर चुका है। वैसे आप इस बात से बड़ी परेशान लग रही है?

 

●  Okay, ok that's enough मुझे कोई इंटरव्यू नहीं देना है किसी भी documentary के लिए कैमरा निकालो और

इंटरव्यू का सारा का सारा फुटेज अभी delete करो मेरे सामने delete करो

 

--->  ठीक है जी, लो जी ये देखो, जी ये डिलीट का बटन इ दबा दिए

 

◊  अरे डिलीट अरे बगगु अरेरा फुटेज

 

--->  लो जी हो गया जी मैडम लो ये और वो जो रिसेंटली डिलीट वाला होता है ना वो ऑप्शन वहां से भी डिलीट।  एडवांस फोन है जी । 

 

●  ये ये जो फोन है ना तुम लोगों का तुम्हारा स्मार्ट फोन जिसे तुम जैसे लोग वरदान समझ के लेके घूमते हो ध्यान रखना ये

कभी भी तुम्हारे लिए अभिशाप बन सकता है।

 

◊  सॉरी रुबीना जी हम कह रहे थे एक जस्ट

 

●  Out, Just get out from here

 

---> चलो जी

 

◊  आ चुप साला, तुम उधर बीच में क्यों बोल रहा था

 

---> सर जी जांच पड़ताल तो ऐसी होती है और मैंने फिल्मों में देखा है ना

 

◊  चुप प कर फिल्म देख के इन्वेस्टिगेशन करेगा पुलिस हम है कि तुम..?

 

---> नहीं जी, हो तो जी आप, लेकिन खैर छोटा मु बड़ी बात लेकिन मैंने तो ये मैडम जी बड़ी अजीब लागि है। 

 

◊  शक तो मुझे भी है इस पर इनफैक्ट पहले से ही था लेकिन कोई concrete सबूत नहीं मिला इसके खिलाफ और ऐसे भी बड़ी प्रोफेसर वायरलेस टेक्नोलॉजी की एक्सपर्ट

इतना बड़ा head of the comity, हम ऑफ ड्यूटी होते इसका समझ नहीं आ रहा J.D 

का मुजरिम कौन है वो सुरेंद्र खन्ना या ये रुबीना शायद कोई और भी हो सकता है

खैर मुजरिम जो भी हो अगर जिंदा है तो पकड़ा जरूर जाएगा ही.... जल्द । 

.

.

.

[Will continue this novel story in part 2... 

Stay tuned.. Keep Reading..! ]