The Author Wow Mission successful फॉलो Current Read लिफ्ट वाली भूत By Wow Mission successful हिंदी डरावनी कहानी Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books इश्क दा मारा - 38 रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है... डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 79 अब आगे,और इसलिए ही अब अर्जुन अपने कमरे के बाथरूम के दरवाजे क... उजाले की ओर –संस्मरण मनुष्य का स्वभाव है कि वह सोचता बहुत है। सोचना गलत नहीं है ल... You Are My Choice - 40 आकाश श्रेया के बेड के पास एक डेस्क पे बैठा। "यू शुड रेस्ट। ह... True Love Hello everyone this is a short story so, please give me rati... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी शेयर करे लिफ्ट वाली भूत (2) 2.1k 5.3k एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मोहिनी नाम की लड़की अपने ऑफिस में हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करती थी। वो ऑफिस बहुत बड़ा था, एक दिन मोहिनी 6th फ्लोर पे जाने के लिए🛗 लिफ्ट में जाती है , और 6th फ्लोर का 🔘✅ बटन दबाती है और कुछ देर इंतज़ार करती है, लेकिन लिफ्ट तीसरे फ्लोर ( 3rd ) पे जाके रुकती है, और उसमे एक लड़का आता है, और लिफ्ट फिर चालू करता है। लिफ्ट जाके 9th फ्लोर पे रुकता है। और लड़का उसमे से निकल कर चल देता है लेकिन मोहिनी को तो 6th फ्लोर पे उतरना था वो गुस्सा हो जाती है 😡💪 और मन में बूद, बूदाते हुई लिफ्ट की 6th फ्लोर का बटन फिर से दबाती है, लिफ्ट फिर 4th floor पे रुकती है। अब तो वो और गुस्सा हो जाती है 😡😡💪🤬उसका दिमाग गुस्से से ख़राब ही हो रहा होता है कि फिर से वही लड़का आता है। वो फिर लिफ्ट के दरवाजा बंद होने से पहले दसवें फ्लोर का बटन दबा देता है। लिफ्ट दस वें, फ्लोर के लिए चलना शुरू हो जाता है। ये सब देख मोहिनी को बर्दाश्त नहीं होता है, वो गुस्से में पूछती है 😡🤬 तुम क्या बार बार ऊपर नीचे कर रहे हो ।🤬😡 और ये लिफ्ट का दिमाग खराब जो 6th floor छोड़कर सभी फ्लोर पे जा रहा है । 😡🤬 लड़का मुस्कुरा कर जवाब देता है। लिफ्ट में दिमाग नहीं होता है मैडम 🤭😁 और इतना सुनने के बाद वो लड़की गुस्से में इससे पहले उस लड़का को मरती की वो भाग गया 😅😁 अब मोहिनी एकबार फिर से लिफ्ट की बटन दबाती है और इस बार लिफ्ट सीधे 6th फ्लोर पे जाके रुका और मोहिनी गुस्सा करते हुए वहां से चली जाती है। लेकिन मोहिनी को कहां पता था कि मुसीबत तो अभी शुरू ही हुआ है। मोहिनी 6th फ्लोर पे जाके कंप्लेन करती है कि लिफ्ट में समस्या है। लिफ्ट ख़राब हो गया है। सही से काम नहीं कर रहा है। और हर दिन की तरह वह अपने कामों को पूरा करके घर चली जाती है। अगले दिन सुबह जब वो फिर से 6th फ्लोर पे जाने के लिए लिफ्ट 🛗 का बटन दबाती है, लिफ्ट पहले की तरह शुरू होता है। और 9th फ्लोर पे जाके रुक जाता है। मोहिनी बार बार कोशिश करती है। लेकिन वो 6th फ्लोर के बजाए लगातार 9th फ्लोर पे खुद को पाती,🤔😲🤬 वो गुस्से में भी थी और कुछ सोच भी रही थी। उसे फिर वो लड़का दिखा। 9th फ्लोर पे इस बार वो गुस्से को काबू में करती है। और सोचती है। आज काम नहीं करूंगी लेकिन आज पता करके रहूंगी की आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। मोहिनी लिफ्ट से बाहर निकलती है और सामने वही लड़का खड़ा होता है। वो लड़की बोलती है, सुनो तुम यहां क्या करते हो तुम्हरा नाम क्या है ? लड़का बोलता है, मैं भी आपकी तरह सॉफ्टवेयर इंजीनियर था । 😲🤯 मोहिनी बोलती है, था का क्या मतलब क्या तुम अब सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं हो। लड़का बोलता है। हां मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है। उसके बाद मैं भी तुम्हारे तरह ही लिफ्ट से घर को वापस लौटने के लिए निकल पड़ा लेकिन जब लिफ्ट के अंदर गया तो वहां एक लड़की की लाश मिली जब उसे हमने पलट कर चेहरा देखा तो वो कोई और नहीं मेरे ही साथ काम करने वाली साथी थी, नैना जो की एक सोफ्टवेयर इंजीनियर थी, उसके पास से एक खत मिला उसमे लिखा था की मेरी मौत का कारण कंपनी का मालिक है। उसने मेरे साथ बत्तमीजी की और बोले कि मैं तुम्हारे सैलरी को दुगुना करदूंगा अगर तुम मेरे साथ वो सब करो जो एक बीवी करती है। 🥺🥺 और मेरे साथ जबरदस्ती करा। मैं अपनी इज़्ज़त बचाकर भागी वहां से लेकिन मैं सिर्फ़ ऑफिस से ही बाहर निकल पाई थी की तब तक,, बॉस के कहने पर मेरे 5 साथी जो मेरे ही साथ काम करते थे, उनलोगो ने मुझे पकड़ कर ऑफिस में ले गए। फिर बॉस ने इस काम के बदले उन्हें ईनाम के रूप में गोवा जाने का ट्रिप दिया और साथ उन सभी का पर्मोशन कर दिया । सभी उधर पार्टी माना रहे थे और मैं यहां मेरी इज़्ज़त को लुटा जा रहा था। मेरे साथ जबरदस्ती करके मेरे इज्जत से अपनी हैवानियत का प्यास बुझा लिया।💦🥺😭 और उसके बाद वो जालिम देखा कि अगर वो पांचों मुझे ब्लैक मेल करने लगा तो, कहीं मुझे फसां दिया तो इसलिए उसने कॉल किए और उन सभी को बुलाए और बोले तुम सभी भी अपनी जवानी का मज़ा लो जाओ अपनी प्यास बुझा लो और फिर वो चला गया। पांचों ने मेरे इज़्ज़त की धज्जी धज्जि करके सभी जा रहे थे। मैं वहीं ऑफिस के बेड पे बंधी गिरी पड़ी थी। सभी चले गए 😭🥺😭 जब मेरी दुनियां ही उजर गई तो मैं जी कर क्या करूं मैं लिफ्ट में अपनी मौत की वजह लिख कर सुसाइड करने जा रही हुं। लेकिन मैं किसी को छोडूंगी नहीं 😡😡😡 इतना पढ़ने के बाद हमने वो खत लेके सीधे पुलिस में जाने को सोचा लेकिन हमें ध्यान ही नहीं था की लिफ्ट के कैमरे में सब कुछ दिख रहा था। इससे पहले मैं नैना के लिखे साबुत को लेकर भाग पाता मुझे बॉस और उसके लोगों ने पकड़ लिए मैं कुछ कर पाता की उससे पहले उनलोगो ने मुझे मार दिया और मारने के बाद लिफ्ट के अंदर रखकर आग लगा दिया और बोला कि लिफ्ट में आग लग गई कुकिंग गैस ले जाते समय वो अंदर ही ब्लास्ट कर गया। और तब से अभी तक हम भूत बनके भटक रहे हैं। मुझे भी बदला लेना है और नैना को भी बदला लेना है। फिर नैना सामने आती है । एक चुड़ैल के रूप में , और मोहिनी के अंडर समा जाती है। वो लड़का अब नैना यानी की मोहिनी के साथ लिफ्ट में जाता है। और नैना यानी मोहिनी उन 5 लोगों में से एक को बुलाती है। राज़ जो की नैना के इज्जत लूटने में साथ दिया था । मोहिनी, राज़ को इशारा करती है, 😏😚😍 मोहिनी के इशारे देख राज़ खुशी से पागल होता हुआ मोहिनी के पास जाता है। 🤭😚 राज़ बोलता है क्या बात है। आज मूड में हो क्या चलो 🤭🙈 शुरू करते हैं। मोहिनी बोलती है 9th फ्लोर पे चलो लिफ्ट में दोनों आते हैं। लिफ्ट 9th फ्लोर से पहले ही रुक जाता है। मोहिनी राज़ के क़रीब जाती है। और पिछे से वो लड़का राज़ को पकड़ लेता है। मोहिनी चुडैल के रूप में आती है। 👹👹 और अपने बड़े बड़े दांतों से उसके गर्दन पे काट लेती है। राज़ ये सब देख कर चीखने के सिवा और कुछ नहीं कर पाता है। मोहिनी उसे वहीं बहुत बुरी तरह से मार देती हैं। उसके खून से अपनी प्यास बुझती है। और उसके बाद मोहिनी के ऊपर से वो चुडैल यानी कि नैना चली जाती है मोहिनी लिफ्ट में ही बेहोश हो जाती है। जब होश आता है। तो सामने देखती है। वो लड़का मुस्कुरा रहा था और गायब हो गया । यहां कंपनी के बॉस और सारे इंजीनियर्स कमरा चेक करते हैं। मोहिनी से पुछ ताछ करते हैं की आखिर लिफ्ट में हुआ क्या था? तुम बेहोश थी और ये राज़ का लास वहीं पड़ा था। मोहिनी को समझ आ जाता है। की नैना ने उसके शरीर का इस्तेमाल किया है। और राज़ को बली का घाट उतार दी। 🤬😡मिहिनी भी सभी से गुस्से थी और बॉस को देखते ही आग बबूला हो गई लेकिन खुद को सांत करते हुए। बोली मुझे कुछ याद नहीं। कैमरा चेक करो अब क्या होगा आगे? क्या कमरा चेक करते ही मोहिनी का वो चुड़ैर वाली भयानक रूप सामने आयेगी क्या होगा आगे? 😲😲ये जानने के लिए पढ़ते रहिएलिफ्ट वाली भूत पार्ट 2, comming soon 🔜✅✅👌Doston kahani kaisi lagi comments me jarur bataye..🤗🤗🤗Thank you 😊🙏 Download Our App