The Author Anki फॉलो Current Read दर्द दिलों के - 5 By Anki हिंदी प्रेम कथाएँ Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books तेरी मेरी यारी - 10 (10)मीडिया में करन के किडनैपिंग की खबर फैल जाने से किड... सामने वाले की पहचान आज के युग मैं जरूरी हैँ सामने वाले की पहचान उसकी भाषा मैं बो... नागेंद्र - भाग 7 गायत्री जी से हमें पता चलता है कि किस तरह से वर्धा ने उसकी प... डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 75 अब आगे,अपने बड़े पोते राजवीर की बात सुन कर कि वो कुछ दिन बाद... मंजिले - भाग 2 ( मोक्ष ) " ------ आप को भगवान समझना... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी उपन्यास Anki द्वारा हिंदी प्रेम कथाएँ कुल प्रकरण : 11 शेयर करे दर्द दिलों के - 5 (2) 2.6k 5k आरवी शीशे के सामने बैठी हुई है और अपने ही ख्यालों में खोई हुई है। तभी ईशा वहां आती है और कहती है - आरवी बता न कोन से ईयरिंग पहनू। आरवी कोई जवाब नहीं देती है। ईशा उसके कंधे पर हाथ रखती है और कहती है - मैडम कहां खोई हुई हो ? आरवी चौंक के कहती है - कहीं नहीं। तू बता कब आई । ईशा कहती है - आरवी क्या हुआ ? तू ठीक है न। वैसे ठीक होगी भी कैसे तेरी जान तो कहीं और ही अटकी हुई है। क्यों सही कहा न ? आरवी उदास होकर कहती है - ऐसी बात नही है। मैं ठीक हूं । ईशा तभी मुस्करा के कहती है अच्छा ठीक है अब चले । लेट हो रहे है पार्टी के लिए । लेकिन पहले मैं तुझे काला टीका लगा देती हूं क्योंकि आज कुछ जायदा ही कहर ढा रही हैं। आरवी मुस्करा देती है और दोनों पार्टी में चले जाते है ..... ईशा are you sure यही पार्टी की जगह हैं। आरवी थोड़ी डरी हुई ईशा से पूछती है। अरे हां यार यही है मैंने दो दो बार चेक किया है तू tention मत ले। ईशा झट से उतर देती है। Ok but कुछ जायदा ही महंगी नी लग रही है। आरवी झिझक के कहती है.. Hmm वो तो है । ईशा भी आरवी की तरफ देखती है। तभी ईशान वहां आ जाता है और कहता है - आप दोनो को बाहर ही पार्टी करनी है कि अंदर भी जाना है। ईशा और आरवी उसे घूरते है और कहते है तुम तो अरनव के दोस्त हो न? ईशान भी मुस्करा के जवाब देता है जी हां पर अरनव के दोस्त के साथ मैं आप लोगो का senior भी हूं। अब चले अंदर बाकी बाते वहां कर लेना । Please.. ईशा और आरवी आपस में कुछ खुसर फुसर करते हैं और उससे कहते है की ठीक है हम चल रहे है पर अगर इस बार उसने कुछ किया तो हम पक्का उसकी शिकायत principal sir से कर देंगे । सीनियर है इसका मतलब ये नी की कुछ भी करेगा । और फिर दोनो अंदर चले जाते है। ईशान भी उनके पीछे पीछे अंदर चला जाता हैं।ईशा और आरवी क्लब की शानो शौकत देख कर हैरान हो जाते है । वहां सब enjoy कर रहे होते है। उन दोनो के लिए ये माहौल बहुत नया होता है वो दोनो ये सब कुछ देख कर बहुत खुश होती है। आरवी और ईशा एक जगह बैठ जाती है कि तभी ईशान वहां आ जाता है और कहता है क्या हुआ तुम दोनों यहां शांत क्यों बैठी हो? चलो जाओ तुम भी enjoy करो। तभी आरवी कहती है no thanks हम यही ठीक है और आपको हमारी इतनी फिक्र क्यों हो रही है? कोई planning है क्या तुम लोगो की ? अगर हैं न तो भूल जाओ वरना अच्छा नहीं होगा । Ok ईशान मुस्कुरा के कहता है - मैं मानता हूं कि मैं अरनव का दोस्त हूं और अरनव तुम्हें पसंद नहीं है। लेकिन ट्रस्ट करो वो दिल का बुरा नही है । उस दिन कुछ गलत फहमी हो गई थी । आरवी गुस्से से कहती है कोई गलतफहमी नहीं हुई थी । ईशान कहता है - ok ठीक है। अब गुस्सा मत करो । जा रहा हूं मैं । खुश । ईशान वहां से चला जाता है । दूसरी तरफ अरनव सनी को कहता है - वो आ गई है क्या ? सनी कहता है - आ गई है और जैसा तुमने कहा था वैसे सारी तैयारी भी कर ली है। Very good आज उसकी ऐसी insult करेंगे कि आज के बाद वो किसी के मामले में टांग नहीं अड़ाएगी । ‹ पिछला प्रकरणदर्द दिलों के - 4 › अगला प्रकरण दर्द दिलों के - 6 Download Our App