सात फेरे हम तेरे - भाग 100 RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - भाग 100

नैना ने कहा कहां थे तुम क्यों खेल खेला तुमने?
विक्की ने कहा अरे बाबा तुम हो तो मैं हुं अब मैं आ गया हुं सब ठीक कर दुंगा।।।

नैना ने कहा हां मैं समझ गई हुं। कि अब तुम आ गए तो मैं भी अब यहां से कानपुर चली जाऊंगी।
विक्की ने हंसते हुए कहा अरे ये बताओ तुम यहां कैसे ।

नैना ने कहा बहुत लम्बी कहानी है मैं बाद में बताती हूं।
विक्की ने कहा अच्छा चलो मैं एक होटल में रुका हुं।
फिर नैना और विक्की निकल गए।
नैना को समझ नहीं आया कि विक्की ही हैं।
विक्की को डर भी था कहीं नैना और भी ज्यादा न गुस्सा करें।

फिर एक होटल में पहुंच गए।
नैना ने कहा पता नहीं चल पाया कि तुम आ सकते हो।
विक्की ने कहा हां मैं बुई के पास गया था तभी पता चला।
नैना ने कहा ओह अच्छा।
विक्की ने कहा चलो कुछ खा लेते हैं।

नैना ने कहा हां निलेश मैं कल से खाना नहीं खाई हुं।
फिर विक्रम सिंह शेखावत निलेश बन कर सब खाना मंगवाया और फिर दोनों हंसी मज़ाक करते खाना खाने लगे।

नैना ने पूछा फिर छोड़ कर नहीं जाओगे है ना?
निलेश ने कहा हां पर जाने वाले वापस नहीं आते हैं।
नैना ने कहा अरे बाबा ये क्या बोल रहे हो।
विक्की ने कहा हां ठीक है चलो घुमने चले और कुछ बताओ अपने बारे में।।
फिर दोनों बाहर निकल गए।
नैना ने कहा कहीं ये सब सपना तो नहीं है।
विक्की ने कहा अरे बाबा सपना है।।
नैना ने कहा अच्छा ठीक है मुझे होस्टल छोड़ दो।
विक्की ने कहा हां ठीक है।
अरे सुनो माया दी से बात हुई और फिर जीजू से और हां सपना से भी बात हो गई।वो सब यहां आ रहें हैं

नैना ने कहा हां अच्छा पर तुम तो।।
विक्की ने कहा अच्छा बाबा अब चलते हैं।
नैना सोचने लगी कि इसे इतना कुछ कैसे पता चला कि पर जाने देते है मुझे क्या करना है मैं चलती हूं।
फिर नैना फोन देखने लगी तो याद आया कि मैं विक्रम सिंह शेखावत से नाराज़ थी पर अब मैं ठीक हूं।
विक्की वापस आया तो मुझे फोन भी नहीं किया ऐसा कैसे।
ओह माई गॉड मैं तो निलेश का नम्बर नहीं लिया।

अब क्या होगा। वैसे कल आएगा।
फिर नैना सोने की कोशिश करने लगी।
पर उसे निलेश की बातें याद आने लगी क्या हुआ मुझे ये सपना है या हकीकत है।।
वहां पर एक बात समझ नहीं आया। निलेश को सब कुछ याद कैसे मैं क्या सपना देख रही हूं या।।
उधर विक्की ने कहा अब कल ही मैं सब कुछ बता दुंगा की मैं ही हूं।
पर कुछ ग़लत हो गया तो।
विक्की ने सोचा कि नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा।

फिर विक्रम सिंह शेखावत सो गया।
सुबह उठते ही तैयार हो कर जल्दी से निकल गया और फिर सीधे नैना के होस्टल में पहुंच गया और फिर वहां से फोन करने लगे।
नैना ने फोन उठाया और फिर बोली अरे तुम कब आए?
विक्की ने कहा कल आया हुं।
नैना ने कहा अच्छा पर मिलने नहीं आएं।
विक्की ने कहा कैसे आता।
नैना ने कहा मतलब।।
विक्की ने कहा अगर मैं आता तो तुम गुस्सा करती । इसलिए मैंने निलेश को भेजा।।
नैना ने कहा हां पर तुम्हें कैसे पता कि निलेश आया था।
विक्की ने कहा अरे बाबा निलेश का हमशक्ल ही आया था ।
नैना ने कहा क्या तुम वो तुम ही थे।
विक्की ने कहा हां यार मैं ही हूं।।
नैना गुस्से से विक्की को मारने लगी और फिर विक्की गाना गाने तम, हँस-हँस के सहेंगे हम

कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम

ये प्यार ना होगा कम, सनम तेरी कसम सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम, सनम तेरी कसम

कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम, सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम, सनम तेरी कसम….

जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी

जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी

ये झूठ नहीं सच है सनम, सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम, सनम तेरी कसम…..

नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता, गुस्सा इकरार का है ये

नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता, गुस्सा इकरार का है ये

बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुल्म, सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम, सनम तेरी कसम….

फिर आखिर प्यार की जीत हो गई विक्की ने नैना को मना लिया और फिर बाहों में भर लिया।
नैना भी हंसते हुए कहा अरे बाबा तुम भी ना एक दिन सुबह जल्दी उठकर मुझे बता दिया होता तो मैं इतनी नाराज नहीं होती।
विक्की ने कहा पता है कनाडा में कितना शापिंग किया।
नैना ने कहा ओह मेरे सोना।

विक्की ने कहा कि घर चलें।
नैना ने कहा नहीं नहीं अगले हफ्ते से कालेज।
विक्की ने कहा हां पर अभी तो सात दिन है यार।
नैना ने कहा हां ठीक है चलो।

फिर दोनों एक दूसरे के बाहों में भर लिया और फिर गाड़ी में बैठ कर निकल गए।
नैना ने कहा पता है मैं सच में निलेश ही समझी थी पर तुम कैसे ये सब।
विक्की ने कहा हां बुई से पुछा था कि जब गुस्सा आता है तो वो कैसे कम होता है।

नैना ने कहा ओह माई गॉड बुई भी ना।।
निलेश का हु-ब-हू नकल।।
विक्की ने कहा माया दी।
नैना ने कहा ओह अब पता चला कि कितने शरारत हो तुम।
विक्की ने कहा हां डियर।
क्रमशः