must say books and stories free download online pdf in Hindi

कहना जरूर

जे खोल्यां होंदा दिल यारां दे नाल, तो खोलना ना पैंदा औजारा दे नाल । पंजाब के मशहूर कवि सरदार सुरजीतसिंह के द्वारा लिखी गई ले लाइन हमे ये बात याद कराती है की, We Must Learn To Express Ourselves. दूसरी तरफ, मदर टेरेसा ने एक बार लिखा था, We All Go To Bed Hungry at Night. हम सब रात तो भूखे सोते हैं।


भूख खाने की नही, भूख प्यार की, भूख Apreciaction की, भूख प्यार के इजहार की, भूख Recognization की, भूख इस चीज की, की कोई मुझे बताए की तेरी भी जिंदगी में एक जगह है ।


Tony Robbins एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर हे, एक कोच है । उन्होंने 6 Human Needs का एक पिरामिड बताया था, की इंसान को छे इमोशनल जरूरते क्या होती है । ओर उन छे जरूरतों में से सबसे ऊपर था, the Need For Recognition and Significance.


हर इंसान कितना भी अपने मन में pretent करले की मुझे फर्क नहीं पड़ता, हर व्यक्ति के मन में यह चाह होती है की लोग मुझे भी Significant महसूस कराए, की कोई मुझको भी आके बोले You Matter In My Life.


तो कुछ ऐसे ही एहसास इस कविता जो मुझे इंटरनेट पे मिली है । ये कविता बखूब ही हमे ये बात Remind कराती है।


कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर,
ना करना वक्त का इंतजार, न होना मगरुर ।


जब पिता का किया कुछ दिल को छू जाए,
तो जाकर गले उनके लगना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


बनाए जब माँ तुम्हारे मन का,
कांपते हाथों को चूमना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


जब अस्त व्यस्त होके बीबी भूलकर खुद को घर सवारती नजर आए,
तो धीरे से उसके कानों में " बहुत खूबसूरत हो " ये कहना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


आए जुंज कर दुनिया से हमसफर जब भी,
सुकून भरे कुछ पल उसके साथ गुजरना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


बच्चों को लगाकर गले,
व्यस्त हूं पर दूर एक पल भी नही ये बताना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


जड़े कितनी भी गहरी हो, रिश्तों की सीने में,
पलपते रहने के खातिर वक्त बे वक्त इजहार की बौछार करना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


नहीं भरोसा वक्त का, साथ किसका कब छूट जाए,
कोई अपना न जाने कब रूठ जाए,
तबाबला हो जाए दिल या दुनिया से किसिका,
उसके पहने दिल की बात उस तक पहुंचाना जरूर ।
कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।


इजहार करने की आदत डाल लीजिए जनाब । इजहार वोह मलम है जो गहरे से गहरे जख्म भी भर देता है। तो चलिए फोन उठाइए और जाइए किसिके पास बैठ जाइए ओर अपनी Positive Feelings उनसे Express करिए। ये इसलिए जरूरी है क्योंकि निंदा करने में हम पीछे नहीं रहते, प्रशंशा में क्यों रह जाते हैं ? शिकायत में हम पीछे नहीं रहते, शुक्रगुजारी में क्यों रह जाते है ? फिर कहते है दुनियां में Negativity बहुत बढ़ गई है। तो आओ आज किसकी चेहरे पे मुस्कान लेकर आए ।


कभी जो आए मन में कोई बात, तो कहना जरूर ।।।


कविता को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, इस story को Rate करके आप मेरा मनोबल बढ़ा सकते है । आपको स्टोरी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं । दोस्तों में हर महीने एक नई स्टोरी के साथ आता हूं अगर आपको कविता पसंद आती है और आप आगे आने वाली एक भी स्टोरी Miss नही करना चाहते तो आप मुझे follow कर सकते हैं। कोई सुझाव है तो रिव्यू सेक्शन में लिख सकते हैं। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।


मिलते हैं अगली स्टोरी में । तब तक रखिए अपना बहुत सारा खयाल । हमेशा खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए और Learnings को अपनी Life में Impliment करते रहिए।

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED