Tere Ishq Me - 9 books and stories free download online pdf in Hindi

तेरे इश्क में. - भाग 9

अमन को रातभर रूही के बारे में सोचने के कारण नींद ही नहीं आई थी, सुबह भी वो जल्दी ही जॉगिंग के लिए निकल गया था, सुबह साढ़े छह बजे वह जॉगिंग कर के लौट भी आया था, उसने फ्रेश हो कर सुबह आठ बजे तक अपना नाश्ता भी फिनिश कर लिया था, उसे तो रूही से मिलने की इतनी जल्दी हो रही थी, जैसे एक बजने का भी इंतजार न करे और सीधे रूही से मिलने चला जाए, उसका एक मन तो कर रहा था की रूही के उसके घर से ही पिक कर ले और रेस्टोरेंट तक ले जाए, लेकिन उसे रूही का घर का एड्रेस पता नही था, खैर उसके घर का एड्रेस लेना उसके लिए कोई इतना मुश्किल काम नहीं था लेकिन उसे अभी तक वह सिर्फ प्रोफेशनली जनता था इसलिए उसने उसके घर जाना ठीक नही समझा.

अमन ने दोपहर बारह बजे तक अपनी फिल्म के कुछ काम निपटा लिए थे और वह रेस्टोरेंट के लिए निकल चुका था, साढ़े बारह बजे तक वह रेस्टोरेंट पहुंच भी गया था वह उसने पहले से ही एक केबिन बुक कर रखा था,
रूही भी लगभग एक बजे होटल राज पैलेस पहुंच गई थी,
अमन रूही का ही वेट कर रहा था।


रूही : हेलो

अमन : हाई रूही कैसी हो ?

रूही : आई एम ओके

अमन : ओके, चलिए मिस रूही डील फिक्स कर लेते है।


अमन और रूही दोनो प्राइवेट केबिन में लंच टेबल पर बैठे अपनी डील फिक्स कर रहे थे,
रूही ने अमन को अपने कुछ डिजाइन के सैंपल अपने लैपटॉप में दिखाए,
दोनो डिजाइंस फाइनल कर ही रहे थे की रूही का फोन रिंग करने लगा,


रूही ने देखा कि फोन राहिल का आ रहा था,
एक बार तो रूही ने सोचा की फोन उठा कर बात कर ले लेकिन उनकी डिजाइंस फाइनल होने ही वाली थी इसलिए रूही ने फोन कट कर दिया।

राहिल लगातार रूही को फोन लगता रहा दो तीन बार कॉल करने पर भी रूही ने फोन नही उठाया,
जैसे ही दोनो की डिजाइंस फाइनल हुई,
रूही ने अमन के सामने बहाना बनाया की उसे अर्जेंट मीटिंग में जाना है इसलिए उसके साथ लंच नही कर पाएगी।

रूही अपनी कार में आ कर राहिल को कॉल करती है,
रूही : हेलो राहिल वो मैं अपने स्टूडियो में जरूरी मीटिंग अटेंड कर रही थी इसलिए तुम्हारा कॉल नही उठा पाई सॉरी।

राहिल : अच्छा...... अपने स्टूडियो में??
रूही मैं जरा सा बिजी क्या हुआ तुमने मुझसे जूठ बोलना भी शुरू कर दिया, राहिल ने थोड़े गुस्से में रूही से कहा।

रूही : क्या?? मैंने क्या झूठ कहा राहिल तुमसे? मैं सच में मीटिंग अटेंड कर रही थी

राहिल : मीटिंग तो अटेंड कर रही थी रूही लेकिन तुम अपने स्टूडियो में तो नही थी,
राहिल गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
तुम होटल राज पैलेस में क्या कर रही हो??
मैंने तुम्हारी कार यहां खड़ी देखी है,
किसके साथ मीटिंग अटेंड कर रही थी रूही तुम जवाब दो.

रूही : राहिल को इतने गुस्से में बोलता हुआ देख रूही डर लिए कांपने लगी और उसने फोन नीचे पटक दिया और कार की स्टीयरिंग पर सिर रख कर जोर जोर से रोने लगी.

फोन अभी भी चालू था और राहिल रूही का रोना सुन कर एक दम चौक गया,

राहिल : रूही....रूही...हेलो... क्या हुआ? तुम तो क्यों रही हो?? हेलो.... रूही.. जवाब दो।
राहिल एक दम परेशान होते हुए बोला.

रूही लगातार रोए जा रही थी और उसने अपना फोन भी नीचे पटक दिया था जिस कारण उसे राहिल की आवाज सुनाई नही दे रही थी लेकिन राहिल रूही का रोना साफ साफ सुन रहा था.

राहिल जनता था की रूही अभी भी होटल राज पैलेस में ही है,
राहिल जब अपनी मीटिंग खत्म कर के ऑफिस लौट रहा था तभी अचानक रास्ते में होटल राज पैलेस के बाहर रूही की कार खड़ी दिखी,
पहले तो उसने होटल के बाहर से ही रूही के स्टूडियो कॉल किया,
कॉल करने पर पता चला कि रूही एक मीटिंग अटेंड करने होटल राज पैलेस गई है और उसके साथ उसकी असिस्टेंट भी नही है, इतना सुनते ही राहिल परेशान हो गया
और होटल के अंदर जा कर रूही को कॉल करने लगा लेकिन रूही ने उसका कॉल अटेंड ही नही किया,


जब राहिल ने परेशान हो कर होटल के रेस्ट्रो एरिया में रूही को ढूंढना चाहा तो रूही उसे वहां भी नही दिखी.

जब राहिल रूही को खोज रहा था इसी समय रूही अपनी कार में आ कर बैठ गई थी और अपने कार में से ही राहिल को कॉल किया था.

अब राहिल को समझ नही आ रहा था की रूही को कहा खोजे?
फिर कुछ सोच कर राहिल तेज़ क़दमों से होटल के बाहर पार्किंग एरिया में रूही की कार के पास आ गया
राहिल का शक सही निकला रूही अपनी कार में ही बैठी रो रही थी.

राहिल ने रूही की कार का दरवाजा ओपन किया और लगभग खींचते हुए रूही को कार से बाहर निकाला,
साथ ही उसने रूही के कार की चाबी उसका पर्स, लैपटॉप, और फोन उठाया और उसे लगभग खींचते हुए अपनी कार के पास ले गया.

राहिल: रुद्र ये लो मिस रूही की कार की चाबी और कार को मिस रूही के स्टूडियो में पार्क कर दो मिस रूही की तबियत कुछ खराब है इसलिए मैं इन्हें ड्रॉप कर दूंगा,
राहिल ने दांत पीसते हुए अपने असिस्टेंट रुद्र से कहा जो रूही को ही देख रहा था,
राहिल भी रूही को ही गुस्से से देखता हुआ रुद्र से बोल रहा था.

रुद्र: जी सर कहते हुए उसने राहिल के हाथ से कार की चाबी ले ली और खुद रूही की कार को ले कर चला गया.

राहिल अभी भी तेज गुस्से में था उसने कार का फ्रंट गेट ओपन किया और रूही को धम्म से सीट पर बैठा दिया,
और खुद भी स्टीयरिंग सीट पर बैठ कर कार ड्राइव करने लगा.

*****************





अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED