मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 47 DINESH DIVAKAR द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • I Hate Love - 11

    दिव्या की बात सुनाने नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी...

  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

श्रेणी
शेयर करे

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 47

अगले दिन, 8 म‌ई

दिनेश- हेलो हैप्पी गुड मॉर्निंग

हैप्पी- गुड मॉर्निंग, क्या कर रहे हैं आप

दिनेश- कैसा लग रहा है दर्द ठीक हुआ

हैप्पी- हम्म रात को फीवर हो गया था

दिनेश- होगा ही आपने नहा जो लिया था... इसीलिए मैं गुस्सा था कल बहुत... इंफेक्शन होने का खतरा रहता है... अब वैसा मत करना आप

हैप्पी- हम्म

दिनेश- खाना खाया ना आपने

हैप्पी- नहीं आपने खाया

दिनेश- हा थोड़ी देर में खाऊंगा.. आप खा लो ना अभी... थोड़ा सा ही सही अगर पिज़्ज़ा ही खाना चाहते हो तो वही खा लो मैं कुछ नहीं बोलूंगा

हैप्पी- हम्म

दिनेश- आपका मूड क्यूं ऑफ है... मुझे घूंसा मारने का मन कर रहा है ना

हैप्पी- नहीं मूड ऑफ है थोड़ा... हेडेक हो रहा है

दिनेश- ओह मै ठीक करूं आपका मूड

हैप्पी- नहीं रहने दो

दिनेश- मैं नहीं करूंगा तो और कौन करेगा

हैप्पी- हम्म

दिनेश- बहुत भूख लग रही हैं हैप्पी

हैप्पी- तो खाना खा लो ना

दिनेश- नहीं यह खाना खाने से नहीं भरेगा

हैप्पी- ओके.... मुझे खाने की सोचना भी मत

दिनेश- मैं तो कब का सोच लिया मेरी जान

हैप्पी- तो सोचते रहो

दिनेश- अपने हाथों को टच करो ना जरा... कॉटन का है ना कितना मुलायम है... जब उससे मुझे टच करोगे तो कितना सॉफ्ट सॉफ्ट लगेगा ना

हैप्पी- हम्म

दिनेश- आपको पता है ना मैं आपसे प्यार करता हूं क्योंकि आप मेरे से प्यार करते हो

हैप्पी- ऐसा कुछ नहीं है अब... अब सिर्फ दोस्त हैं हम.. प्यार की स्टार्टिंग मैंने ही की थी, तो मैं ही खत्म कर रही हूं तो हम अब से यह गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का कोई रिश्ता नहीं रख रहे

दिनेश- प्यार को शुरू कर सकते हैं खत्म नहीं कर सकते

हैप्पी- आपको तो प्यार चाहिए ही नहीं था ना जॉब चाहिए आपको... मम्मी पापा की पसंद की लड़की चाहिए प्यार तो चाहिए ही नहीं ना आपको

दिनेश- मुझे हैप्पी भी चाहिए मेरी हैप्पी जो मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं

हैप्पी- अब सब कुछ तो नहीं मिल सकता ना... आपको पता है मुझे सबसे प्यारा क्या है मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट... आपने बहुत बार हर्ट किया है मुझे... बट अब और अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को नहीं गिराउंगी

दिनेश- हां पता है मुझे मैंने आपका बहुत दिल दुखाया है🙁

हैप्पी- नहीं करनी शादी तो मत करो ना यार... अब अगर आप बोलोगे भी कि मुझे हैप्पी से शादी करनी है तो मेरे तरफ से ना ही हैं अब

दिनेश- हैप्पी अगर आप यह सब मुझे भुलाकर न्यू लाइफ जीने के लिए कर रही होती तो मैं आपको कुछ नहीं बोलता बट मुझे पता है आप अंदर से बहुत दुखी हो... मुझसे बहुत ज्यादा गुस्सा हो इसलिए यह सब बोल रहे हो... ऐसे में मैं आपको छोड़कर नहीं जा सकता... आपने ही बोला था मैं बस आपको मनाने और प्यार करने के लिए हूं वह काम मैं नहीं छोड़ सकता

हैप्पी- ओके

दिनेश- घर में भी रहता था तो मम्मी पापा को हर्ट करता था अब जाकर एहसास होता है सबसे छोटा हूं ना इसलिए समझ नहीं है मुझ में.... अब वापस से वह गलती आपके साथ नहीं करूंगा

हैप्पी- बेशक आप शादी किसी से भी करो पर जितना प्यार मैं करती थी आपसे उतना कोई नहीं कर सकता😐

दिनेश- मुझे पता है मेरी जान आप हमेशा मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हो🙁

हैप्पी- यही तो प्रॉब्लम है कि आपको नहीं पता😐

दिनेश- कल का मेरा दिन ही खराब था मैडम से फाइट हो गई जिसका गुस्सा आपके ऊपर उतार दिया, आपको मैसेज करने के बजाय सो जाना चाहिए था ताकि कल यह सब होता ही नहीं... बट क्या करूं आपसे बात किए बिना रह नहीं सकता

हैप्पी- अच्छा तभी छोड़ना था मुझे

दिनेश- दिल मानता नहीं आपसे दूर जाने को पर दिमाग कहता है तू बहुत सेल्फिश है साले, बस अपने बारे में सोच रहा है अपनी हैप्पी के बारे में एक बार सोच ले... उसका क्या होगा... कितने अकेले से हो गए हैं आपके प्यार के बिना

हैप्पी- छोड़ो यह सब बस कहने की बातें हैं

दिनेश- कसम से हैप्पी जो बोल रहा हूं हंड्रेड परसेंट सच है... आपको दुखी नहीं देख सकता है प्लीज मुस्कुरा दो ना... मुझे सजा दो, मैं तैयार हूं बट ऐसे अपने आप को तकलीफ ना दो ना प्लीज 🤕

हैप्पी- नहीं यही तो सजा है आपकी

दिनेश- डाॅल

हैप्पी- डाॅल सिर्फ मैं अपने भाइयों की हूं, आपके लिए सिर्फ मुस्कान हूं

दिनेश- और आपके भाई, मेरे साले साहब हैं

हैप्पी- रिश्ते ऐसे नहीं बनते

दिनेश- हमारा रिश्ता तो कब का बन चुका है

हैप्पी- और टूट भी चुका है

दिनेश- यह कभी टूटनेवाला नहीं.... मेरी हैप्पी के प्यार के धागे से बना है जो सबसे मजबूत हैं

हैप्पी- नहीं अब कोई रिश्ता नहीं रखना

दिनेश- तरसती है निगाहें मेरी तख्ती है राहे तेरी सुन कर कभी आहें मेरी.... यह कैसे मैं बताऊं तुझे सोती नहीं आंखें मेरी कटती नहीं रातें मेरी

हैप्पी- प्लीज स्टॉप इससे मेरे दिल का दर्द कम नहीं होने वाला, तो मत करो यह सब

दिनेश- तकलीफ आपको हुई हैं पर दर्द मुझे हो रहा है जब तक मानोगे नहीं तब तक रुकूंगा नहीं

हैप्पी- तो करते रहो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अब

दिनेश- अब जो आगे होगा शायद उससे आप मुझे माफ कर पाओ

हैप्पी थोड़ी परेशान होती हुई "क्या होगा बोलो... क्या होगा बताओगे... क्या करने वाले हैं आप.... ओके फाइन जो मर्जी करो मैं जा रही हूं बाय... अगर कुछ उल्टा सीधा कुछ किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा यह याद रखना... छोड़ना है मुझे तो छोड़ दो ना यार... क्या प्रॉब्लम है आपको... और हर्ट कर रहे हैं आप मुझे..... 12 बजे तक वेट करूंगी मैसेज नहीं आया तो अच्छा नहीं होगा

दिनेश- नहीं छोड़ना है मुझे आपको, इसीलिए कर रहा हूं जो किया है

हैप्पी- क्या किया है आपने अभी

दिनेश- मैं नहीं बताने वाला

हैप्पी- मेरी कसम है आपको बताओ

दिनेश- एक शर्त है मुझे माफ कर दोगे और पहले जैसे बात करोगे

हैप्पी- मुझसे नहीं होगा अब

दिनेश- रहने दो मैं भी नहीं बताने वाला गड़बड़ तो कर चुका हूं अब

हैप्पी- कसम दी है आपको, मार दो मुझे अच्छा है मत बताओ

दिनेश- फिर आप तमाशा देखो

हैप्पी- अब बात मत करना मुझसे मैं शावर के नीचे जा रही हूं फिर से

दिनेश घबराकर "आपको कसम है आप ऐसा कुछ नहीं करोगे रुक जाओ हैप्पी प्लीज 😢"

लेकिन हैप्पी का कोई मैसेज नहीं आया! दिनेश बहुत परेशान हो गया तभी हैप्पी का मैसेज आया

हैप्पी- यू आर लेट माय डियर आई एम ऑलरेडी डन

दिनेश गुस्से से "पागलपन क्यों कर रही हो आप, बोलो मुझे बहुत टेंशन हो रही है"

हैप्पी- अब क्यों टेंशन हो रही हैं आपको... बोल रही हूं और हर्ट मत करो पर नहीं... तमाशा दिखाना था ना आपको चलो ना मिलकर दिखाते हैं

दिनेश- सॉरी ना बाबा नहीं दिखाना तमाशा, प्लीज माफ कर दो

हैप्पी- आपको कोई टेंशन नहीं है मेरी अगर होती तो कसम दी थी कि बताओ क्या किया है

दिनेश- सॉरी ना बाबा मुझे नहीं दिखाना कोई तमाशा प्लीज शांत हो जाओ

हैप्पी- नहीं नहीं अब तो शुरू हो गया है... करो अब क्या करना है आपको

दिनेश- मैंने दीदी को बता दिया... सोचा इसी से सजा मिलेगी मुझे मिल गई मुझे सजा... आपने भी एक सजा दे दी मुझे बहुत बढ़िया🥺

हैप्पी- क्या बताया आपने

दिनेश- वही जो आप चाहते थे

हैप्पी- बोला था ना नहीं करनी अब मुझे, फिर क्यों बताया आपने

दिनेश- अब क्या फर्क पड़ता है मैं दोनों तरफ से.....

हैप्पी- ओके फाइन बोल दो दीदी को कि मजाक कर रहे थे

दिनेश- नाराज है मुझसे फोन नहीं उठा रही कितना सुनाया है मुझे.... बहुत रोना आ रहा है अब

हैप्पी- यार आप पागल हो क्या

दिनेश- पर आपको क्या, एक गलती क्या कर दी बात करना छोड़ दिए

हैप्पी- बात तो कर रही थी ना फिर क्यों बताएं

दिनेश- मैं अपने हैप्पी से बात करना चाहता हूं किसी और से नहीं.... रूममेट नहीं है रोने का अच्छा टाइम है फिर नहीं मिलेगा

हैप्पी- रो लो आप यह बेटर ऑप्शन है

दिनेश- इतना गुस्सा मैं आज तक नहीं हुआ हूं मन कर रहा है...

हैप्पी- वह भी कर लो जो मन कर रहा है

दिनेश गुस्से से "चुप हो जा पागल मेरा दिमाग खराब हो गया है... लो मम्मी का फोन आ गया अब सब खत्म"

हैप्पी- बात करो उनसे और बोलो कि ऐसा कुछ नहीं है मैं शादी नहीं करूंगी अब, तो आप भी अब सोचना बंद कर दो

दिनेश- आई हेट यू हो सके तो मुझे मना लो बहुत ज्यादा नाराज हूं वरना..... इतनी सी बात के लिए सवार में नहाने चली गई पागल सोचा भी नहीं कि हमारा क्या होगा... अगर आपको कुछ हो जाता तो

हैप्पी- तो हो जाए, अब कोई फर्क नहीं पड़ता

दिनेश- मुंह तोड़ दूंगा मैं आपका

हैप्पी- कौन हो आप जो मेरा मुंह तोड़ दोगे

दिनेश- आपकी जान हूं

हैप्पी- हू

दिनेश अपने बिस्तर पर लेटा हुआ बोला "हैप्पी मुझे अच्छा नहीं लग रहा है... सर में बहुत दर्द कर रहा है... दिल की धड़कन भी अचानक से बढ़ गई है

हैप्पी- ओके सो जाओ फिर.... आराम करो

दिनेश- नहीं कर सकता मुझे किसी को मनाना है

हैप्पी- वह नहीं मानेगी अब

दिनेश- मानना तो पड़ेगा

हैप्पी- तो ट्राई कर लो

दिनेश- एक बार जो मैंने कल लिखा है उसे पढ़ो

हैप्पी- चैट डिलीट कर दी है मैंने

दिनेश- याद करो फिर मैंने क्या बोला था और क्यों बोला था मैंने वह क्यों किया है यह भी जान लेना या रीमा से पूछ लेना

"अगर आपको लगता है आपके जाने से मैं खुश रहूंगी तो यह आपकी गलतफहमी है फिर भी अगर जाना है तो शौंक से जाइए" हैप्पी उदास होकर बोली

दिनेश- ओके समझ गया अब नहीं जा रहा हूं कसम से... समझ गया आप नहीं रह सकते हो मेरे बिना

हैप्पी- ओके देन वेरी गुड

दिनेश- इसीलिए तो बोल रहा हूं माफ कर दो ना एक बार... हो गई गलती बच्चा ही तो हूं... बोलो ना हैप्पी डू यू लव मी 🥺

हैप्पी- ना

दिनेश- 😢

हैप्पी- चलो माफ किया आपको

दिनेश- सच में फिर वह बोलो ना जो सुनने के लिए मेरे कान तरस गए हैं

हैप्पी- नहीं अब वह नहीं बोलूंगी कभी भी

दिनेश- जब आप बोलोगे तभी बात करूंगा

हैप्पी- यार क्यों बच्चों जैसी जिद कर रहे हैं... ओके नहीं बात करनी तो बाय

दिनेश- जल्दी आना मैं ज्यादा देर तक बात किए नहीं रह पाऊंगा

हैप्पी- ओके फिर मैसेज कर देना जब बात करनी हो

दिनेश- ना जब आप बोलोगे तभी करूंगा चाहे मुझे कुछ भी हो जाए

हैप्पी- यार आप पागल है क्या.... मन कर रहा है एक घुसा मारूं जोर का

दिनेश- एक नहीं हजार घुसा मारो बट बोलो जो सुनना है मुझे

हैप्पी- क्यों जिद कर रहे हैं आप

दिनेश- आज से पहले कभी नहीं किया यह पहली बार है

हैप्पी- आपको बात करनी है या नहीं

दिनेश- बात तो करनी है पर अपनी अभी से

हैप्पी- ओके तो मैं जाऊं फिर

दिनेश- हैप्पी को बोलना जल्दी आए, मैं उससे बात किए बिना नहीं रह पाऊंगा

हैप्पी- आपको पता है मुझे रुलाना बहुत मुश्किल है... पर जब से आपसे मिले हूं पता नहीं क्यों रोने लग जाती हूं... भाई भी पूछते हैं कि तू पहले तो कभी नहीं रोती थी अब क्या हुआ... मेरी दादी की मौत हुई थी तब भी नहीं रोई थी... पर आपने रोना सिखा दिया... सो जाओ आप, कुछ बोलोगे आप ओके जा रही हूं फिर मैं भी

यह सुनकर दिनेश रोते हुए बोला "ओह मेरी बच्ची सॉरी.. आओ मैं आपको अपने बाहों में भर लूं आपको अपनी गोद में सुला लूं

हैप्पी- आप सो जाओ

दिनेश- सोया नहीं था भैया आए हुए हैं उनके लिए खाना बना रहा था

हैप्पी- ओके बना लो फिर

दिनेश- बना लिया है उनके लिए मुझे भूख नहीं है

हैप्पी- क्यों आप की भूख कहां गई

दिनेश- भूख तब लगेगी जब मैं वह सुन लूंगा अपनी हैप्पी के मुंह से

हैप्पी- क्यों जिद कर रहे हैं आप

दिनेश- क्योंकि जानता हूं मेरी हैप्पी को नहीं मनाउंगा तो वही सबसे ज्यादा दुखी होगी... सही बोल रहा हूं ना

हैप्पी- पता नहीं

दिनेश- आपको नहीं पता पर मुझे पता है क्योंकि आपका डॉक्टर मैं हूं

हैप्पी- ओके

दिनेश- लव यू हैप्पी, जवाब दो ना

हैप्पी- आई हेट यू

दिनेश- एक बार और 🤧

हैप्पी- नहीं

दिनेश- डू यू लव मी

हैप्पी- बहुत बुरे हैं आप 🥺

दिनेश- जैसा भी हूं आपका ही हू

हैप्पी- आई हेट यू

दिनेश- एक बार और

हैप्पी- आई लव यू 😢😢😢😢

"ओ हैप्पी कितना सुकून मिल रहा है आपको यकीन नहीं होगा 🤧" यह सुनकर दिनेश को बहुत राहत मिली

"बस बस सब पता है" हैप्पी अपने आंसूओं को पोंछते हुई बोली 😢

दिनेश- ओह जानू एक बार और बोलो ना

हैप्पी- नहीं

दिनेश- प्लीज

हैप्पी- आई लव यू

दिनेश- ओह🤧 बस बोलते जाओ ना

हैप्पी मुस्कुराते हुए "आई लव यू... आई लव यू... आई लव यू... आई लव यू

दिनेश- लव यू टू मेरी बच्ची🤧😊

हैप्पी- अब खुश हैं आप

दिनेश- बता नहीं सकता कितना खुश हूं मैं... अब से प्रॉमिस करता हूं आपका दिल कभी नहीं दुखाउंगा


हैप्पी- देखते हैं

दिनेश- आओ ना एक बड़ी सी झप्पी दो मुझे

हैप्पी- ओके अपनी आंखें बंद करो

दिनेश- हम्म कर दिया

हैप्पी- आपके पैरों पर खड़ी होकर आपको किस कर रही हूं आपको बाहों में भरकर और आपके हाथ मेरी कमर पर है

दिनेश- मैं महसूस कर सकता हूं

हैप्पी- आप भी किस करो ना

दिनेश- हा वही कर रहा हूं... पर आपके बाल बीच में आ रहें हैं

हैप्पी- लो हटा दिया

दिनेश- अब मैं इन लबों को चुम रहा हूं

हैप्पी- हम्म करते रहो ना बेबी बहुत अच्छा लग रहा है

दिनेश- अब आगे आप बोलो सामने भाई बैठे हैं मेरा एक्सप्रेशन देख लेंगे.... बहुत मुश्किल से अपने एक्सप्रेशन को कंट्रोल किया है

हैप्पी मुस्कुराते हुए "अब मजा आएगा ना, चलिए टीशर्ट निकालिए अपने"

दिनेश- अरे बाबा मत करो ना

हैप्पी- ना निकालिए जल्दी से, सच में

दिनेश- लो निकाल लिया, भाई ने पूछा क्या हुआ तो मैंने बोला बहुत गर्मी लग रही है

हैप्पी- हा हा हा हा अब लोवर भी उतारो

दिनेश- यह रहने दो ना

हैप्पी- नहीं उतारो अभी

दिनेश- लो उतार दिया चड्ढा पहन लिया

हैप्पी- ओके

दिनेश- भाई सोच रहा होगा क्या कर रहा है यह लड़का

हैप्पी- अब मैं किस कह रही हूं आपकी पूरी बॉडी पर फिर 😚😚.....

आखिरकार दिनेश ने हैप्पी को मना ही लिया 🙃....

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कैसे हैं आप सभी 🤗 कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙