मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 31 DINESH DIVAKAR द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • I Hate Love - 11

    दिव्या की बात सुनाने नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी...

  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

श्रेणी
शेयर करे

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 31

हैप्पी रोते हुए वहीं पर बैठी रहती है दिनेश भी वही उदास सा बैठा था 5 मिनट बाद उसे कुछ याद आया जिसकी वजह से उसने हैप्पी को अनब्लॉक किया तो हैप्पी का तुरंत मैसेज आया

हैप्पी- अनब्लॉक क्यों किया यार बोला था ना

दिनेश- आप उतनी देख से यही हो... रो रहे हो ना

हैप्पी- मत करो यार ऐसा

दिनेश- रोना बंद करो पहले... प्रॉमिस करो तभी जाऊंगा

हैप्पी- आप ब्लॉक करो अभी के अभी

दिनेश- मुझे पता था आप रो रहे हो.... मैं बोलने आया था कि इंतजार करना मैं हमारी कहानी जरूर लिखूंगा आप प्लीज रोना बंद करो मेरी हैप्पी प्लीज चुप हो जाओ आप ने गिफ्ट मांगा है इसलिए ब्लॉक करना पड़ रहा है

हैप्पी- ओके

दिनेश- वापस ले लो ना यह गिफ्ट

हैप्पी- नहीं प्लीज जाओ आप

दिनेश- ओके बट पहले रोना बंद करो अभी के अभी

हैप्पी- जाओ ना

दिनेश- प्रॉमिस रोना बंद करो और हैप्पी रहने की कोशिश करो

यह कहकर दिनेश को न चाहते हुए भी हैप्पी को ब्लॉक करना पड़ता है

उसके कुछ देर बाद हैप्पी दिनेश के दूसरे आईडी पर मैसेज करती हैं

हैप्पी- यहां से भी ब्लॉक करो अभी तक नहीं किया... कर दो ना ब्लॉक

दिनेश- आप अपने आप को कभी अकेला महसूस मत करना मेरी जान.... मैं यही हूं आपके... पास रोने की जरूरत नहीं हैं..... पता है आपको बहुत रोना आ रहा है... बहुत दुखी हो आप..... पर सब ठीक हो जाएगा यार... सब ठीक हो जाएगा... आपका डॉक्टर बोल रहा है ना.... लव यू मेरी लड़की है.... बाय वेट करूंगा आपका....

दिनेश यहां से भी हैप्पी को ब्लॉक कर देते हैं उसके लिए बहुत चिंतित हो जाता है वह

अगले दिन 29 अप्रैल
दोपहर के 12 बजे

दिनेश कॉलेज से जल्दी अपने रूम आ जाता है उसे आज कहीं भी अच्छा नहीं लग रहा था उससे रहा नहीं जा रहा था उसने अपनी रियल आईडी से ब्लॉक करने का वादा किया था इसलिए उसने अपनी दोस्त की आईडी से मैसेज किया जिससे हर बार करता था

दिनेश- खाना खाया आपने दवाई ली.... क्या हुआ नाराज हो बात नहीं करनी.... कैसी हो.... चलो नफरत नफरत खेलते हैं जिससे आपको मुझसे नफरत हो जाए फिर मैं आपको पसंद ही नहीं रहूंगा.... कुछ तो बोलो

लेकिन हैप्पी कुछ नहीं बोलती 1 घंटे बाद उसका मैसेज आता है "बोला था ना अनब्लॉक मत करना"

दिनेश- आपकी वजह से करना पड़ा आपकी चिंता हो रही थी

हैप्पी- अब क्यों टेंशन हो रही है मेरी

दिनेश- मेरी हैप्पी हो टेंशन कैसे नहीं होगा

हैप्पी- इतनी फिकर थी मेरी तो जाने क्यों दिया

दिनेश- जाने नहीं देता तो आप मेरे इंतजार में बुड्ढी हो जाती

हैप्पी रोते हुए "सब आपकी वजह से हुआ है इतनी खुशी मिली है मुझको बता नहीं सकती"

दिनेश- सॉरी बाबा प्लीज ऐसा मत बोलो ना सब ठीक हो जाएगा यार😞

हैप्पी- सॉरी बोलने से क्या होगा

दिनेश- 🙁

हैप्पी- ओके बस अब इतना ही पूछना था ना अब जा सकते हैं आप

दिनेश- इतना गुस्सा... सुनो तो

हैप्पी- नहीं सुनना कुछ बाय

दिनेश- खाना खाया ना दवाई टाइम में ले रही हो ना

हैप्पी थोड़े गुस्से में बोली "कुछ नहीं खाऊंगी ना दवाई लूंगी ना खाना खाऊंगी अब जीना ही नहीं है मुझे"

दिनेश- देखो इन सब में कोई सफाई नहीं चाहिए.... आपको खाना ही पड़ेगा नहीं तो मैं प्रॉमिस दे दूंगा इसलिए खाओ चुपचाप

हैप्पी- कौन होते हो आप मुझे यह बोलने वाले.... मेरी लाइफ है मैं कुछ भी करूं

दिनेश- मैं आपका जान हूं

हैप्पी- है नहीं थे... अब मुझे बस नफरत है आपसे

दिनेश- चलो कुछ तो है मेरे लिए आपके मन में यही बहुत है

हैप्पी- अब जाओ ना मुझे बात नहीं करनी

दिनेश- मेरी विश पूरी करना हैप्पी मैं इंतजार करूंगा

हैप्पी- करते रहो इंतजार

दिनेश- एक बार आई हेट यू बोल दो ना... मैं समझ जाऊंगा कि आपने वह बोल दिया है जो पहले बोलते थे

हैप्पी- अब कुछ नहीं बोलना मुझे

दिनेश- लव यू हैप्पी ख्याल रखना मेरी जान

हैप्पी- सुनो

दिनेश- हा बोलो ना

हैप्पी- खाना खाया

दिनेश- नहीं भूख नहीं है

हैप्पी- मेरी कसम है खाना खाओ

दिनेश- मन नहीं है

हैप्पी- आप न चुपचाप खाना खाओ वरना मुंह तोड़ दूंगी आपका

दिनेश- अगर आप भी टाइम पर खाना खाने का और दवाई खाने का प्रॉमिस करो तभी मैं खाऊंगा

हैप्पी- मुझे आपकी शक्ल भी नहीं देखना

दिनेश- मुझे अभी भी फील हो रहा है हैप्पी बट मैं मजबूर हूं मत देखना मेरा चेहरा बस गले से लगा लेना

हैप्पी- गले तो लगाऊंगी पर आपको नहीं.... कोई है आपसे भी स्पेशल

दिनेश- उसका फोटो नहीं दिखाओगे

हैप्पी- आज तक कोई नहीं देख सका उसे

दिनेश- हा आपके दिल में जो छुपा है आई नो वह कौन है

हैप्पी- हम्म

दिनेश- अच्छा शादी के बाद कहां रहोगे

हैप्पी- श्मशान घाट पर

दिनेश- मैं भी आऊंगा फिर वही

हैप्पी- नहीं मुझे आपकी जरूरत नहीं है वहां पर

दिनेश- अकेले-अकेले जाने थोड़ीना दूंगा

हैप्पी- साथ चाहिए भी नहीं आपका

दिनेश- सच्ची बताओ ना हैप्पी मुझे जानना है मेरी हैप्पी मुझे कितना दूर चली जाएगी

हैप्पी- बहुत दूर

दिनेश- बाद तो करोगे नहीं बहुत जिद्दी हो कम से कम कुछ तो बता दो

हैप्पी- बस एक बात करनी है

दिनेश- हम्म बोलो ना

हैप्पी- शादी तो करूंगी ही यह तो पक्का है... शादी के दिन सब करूंगी.... ड्रेस चाहिए शादी वाली... वह पहन कर अच्छी-अच्छी फोटो लूंगी.... जब वह शादी करने आएगा तब... यह चिड़िया उड़ गई होगी.... रह जाएगी बस यह शरीर.... कर लेगा वह इस शरीर से शादी....

दिनेश के आंखों से आंसू आ गए हैं "हे भगवान क्यों हैप्पी ऐसे क्यों बोल रहे हो"

हैप्पी रोते हुए "नहीं करनी है शादी किसी और से... अगर मैं कुछ नहीं करूंगी तो पागल हो जाऊंगी इसलिए मेरा मन ना तो पक्का है"

दिनेश- फिर मत करो ना अपने फैमिली के साथ रहो.... आपको पता है आप चली जाओगी तो आपके परिवार का क्या हाल होगा वह जीते जी मर जाएंगे यार

हैप्पी- सब एक जैसे हमेशा नहीं रहता भाइयों की शादी हो गई तो सब कुछ बदल जाएगा

दिनेश- प्लीज भगवान के वास्ते ऐसा मत करो मम्मी पापा है ना आप क्यों चिंता कर रही हो

हैप्पी- मम्मी पापा कब तक हैं यार... उनके बाद क्या होगा

दिनेश- उसके बाद आप जीना सीख जाओगे

हैप्पी- अकेले वह जीना तो मरने से भी बहुत बुरा है

दिनेश- इसीलिए तो बोल रहा हूं जीवन साथी बना लो लाइफ अच्छी लगने लगेगी

हैप्पी- बना तो रही हूं... अब नो मोर बातें ब्लॉक करो और जाओ अपने मैं हैप्पी रहो इस हैप्पी को भूलकर

दिनेश- आपको अपने परिवार की कसम जो मरने का सोचा भी तो

हैप्पी- अब करना है... सोच तो बहुत पहले ही लिया था

दिनेश- आपको जीना होगा समझी

हैप्पी- अब जाओ ना यार

दिनेश- हे भगवान आप समझती क्यों नहीं हो प्लीज ऐसा मत करना😞

हैप्पी- मुझे नहीं समझना

दिनेश- मैं बोल रहा हूं ना सब ठीक हो जाएगा 😩😩

हैप्पी- बाय

दिनेश- बात कराओ मुझे रीमा से मेरी

हैप्पी- मैंने पहले ही उसे कसम दे दी थी कि आपसे बात न करे

दिनेश- प्लीज मुझे रीमा से बात करवा दो

हैप्पी- अब कोई फायदा नहीं है

दिनेश- आपको रब दा वास्ता मरने का सोचना भी मत

हैप्पी- यार जाओ ना आपको क्या है कब से बोल रही हूं

दिनेश- आपने मरने का सोचा भी तो अच्छा नहीं होगा बता रहा हूं

हैप्पी- ब्लॉक करो आपको मेरी कसम है

दिनेश- टाइम दो‌ सब ठीक हो जाएगा हैप्पी

हैप्पी- बाय

दिनेश- हट... पागल हो आप पूरी की पूरी लव यू हैप्पी प्लीज मेरी बात मान लेना यार 😩😩

हैप्पी- अब अनब्लॉक नहीं होना चाहिए

दिनेश- मैं करूंगा

दिनेश एक बार फिर मजबूर होकर हैप्पी को ब्लॉक कर देता हैं

दिनेश काफी देर तक सोचता रहता है जिसके बाद वह शाम को हैप्पी को अनब्लॉक करके बोलता हैं

दिनेश- सुनो हम एक काम कर सकते हैं मैं आपको आज के बाद कभी भी मैसेज नहीं करूंगा ना ही कुछ और करूंगा बदले में आप सब कुछ भुला कर एक नई जिंदगी अपनाओगे.... कभी भी बुरे विचार को मन में नहीं लाओगे बोलो करती हो वादा..... आई नो यह हम दोनों के लिए बहुत मुश्किल होगा बट आप के लिए मैं करूंगा आप करोगे मेरे लिए.....!

हैप्पी- नहीं मैं कोई वादा नहीं करूंगी मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो

दिनेश- फिर मैं भी आपको इस हाल में नहीं छोड़ सकता

हैप्पी- आप छोड़ चुके हो

दिनेश- ना आपने जबरदस्ती छुड़वाया है

हैप्पी- फिर शादी करोगे मुझसे

दिनेश- आपने झूठ बोला है ना कोई शादी नहीं कर रही हो

हैप्पी- मम्मी कसम खाई हैं शादी होगी तो मेरे पसंद के दूल्हे के साथ नहीं तो मौत के साथ फेरे लेकर रहूंगी मैं

दिनेश- आप फिर शुरू हो गए इसलिए चिंता लगी है मुझे आपकी

हैप्पी- कुछ ना कुछ तो होगा इस बार पॉजिटिव वाइफ आ रही है बहुत ज्यादा

दिनेश- सब अच्छा ही होगा कुछ गलत नहीं होगा

हैप्पी- बिल्कुल

दिनेश- ओ मेरी बच्ची आपको यह क्या हो गया यार 😩

हैप्पी रोते हुए "हद से ज्यादा प्यार"

दिनेश- वही तो नहीं करना चाहिए था जब पता था शुरू से कि मैं शादी नहीं कर सकता फिर भी आपने इतना प्यार क्यों किया हैप्पी

हैप्पी- अब क्या करूं हो गया तो हो गया

दिनेश- प्यार भी भुलाया जा सकता है हैप्पी

हैप्पी- मुझे नहीं बुलाना बेबी😞

दिनेश- भूल जाओ ना अपने परिवार के खातिर

हैप्पी- ओके फिर अबसे आप कोई पोस्ट नहीं डालोगे मुझे लेकर और कभी अनब्लॉक नहीं करोगे मैं भूल जाती हूं आपको

दिनेश- जिन्होंने आपको सब कुछ दिया प्यार दिया उनकी एक बार बात मान लो और सब कुछ भूल कर एक नई जिंदगी की शुरुआत करो

हैप्पी- ओके

दिनेश- बट प्रॉमिस करना पड़ेगा कि मरने का सोचोगे भी नहीं जितना हो सके.... हैप्पी रहने की कोशिश करोगे कुछ ही दिनों में आप मुझे भूल जाओगे

हैप्पी- हम्म

दिनेश- वादा करो

हैप्पी- नहीं

दिनेश- प्लीज कर दो ना

हैप्पी- नहीं

दिनेश- आपको पता है ना इसके बिना मैं नहीं जाऊंगा

हैप्पी- जाना तो पड़ेगा

दिनेश- आपसे बात किए बिना रहना मुश्किल होगा बट मैं रह लूंगा लेकिन अगर आप वादा नहीं करोगे तो हमेशा आपके लिए डर बना रहेगा कि आप ठीक हो या नहीं

हैप्पी- आपके सब डर को एक दिन खत्म कर दूंगी आई प्रॉमिस

दिनेश- हे भगवान क्यों हैप्पी😭

हैप्पी- चलो अब जाओ और कोई पोस्ट मत करना कभी भी नहीं

दिनेश- वादा करो आपको जीना ही पड़ेगा

हैप्पी- किसके लिए

दिनेश- अपने लिए अपने परिवार के लिए उसके लिए जो तुमसे प्यार करते हैं और मेरे लिए भी

हैप्पी- मुझे अब किसी से कुछ लगाव नहीं है अब सिर्फ मुझे अपने लिए करना है कुछ

दिनेश- मैं भी तो वही बोल रहा हूं खुद के लिए जियो

हैप्पी- खुद के लिए मरा भी तो जा सकता हैं

दिनेश- जिंदगी बहुत खूबसूरत है हैप्पी प्यार ही सब कुछ नहीं होता

हैप्पी- और मैं क्यों किसी की लाइफ खराब करूं... दिल में कोई और है और शादी किसी और से करूं

दिनेश- फिर शादी ही मत करो उससे.... घर में ही रहो जब तक मम्मी पापा साथ हैं फिर जो मर्जी करना मैं कुछ नहीं बोलूंगा

हैप्पी- नहीं ऐसा नहीं हो सकता

दिनेश- मुझे अभी आपको देखना है एक बार

हैप्पी- नहीं मेरे होने वाले पतिदेव हॉस्पिटल आए है

दिनेश- ओह देखा कितना प्यार है उनमें

हैप्पी- बट मुझे बिल्कुल नहीं है

दिनेश- क्या खराबी है उसमें

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- फिर वह भी तो आपको मुझसे ज्यादा प्यार करता है

हैप्पी- पर मैं नहीं करती

दिनेश- शादी उससे करो जो तुमसे प्यार करता है दिलो जान से वह तुमको ज्यादा खुश रखेगा

हैप्पी- आप नहीं करते

दिनेश- उसके सामने मैं कुछ नहीं

हैप्पी- आपको कैसे पता

दिनेश- मैं नहीं बोल सकता कि मैं आपसे शादी कर सकता हूं उसने बोल दिया

हैप्पी- ओके अब बस..... ब्लॉक करो और जाओ

दिनेश- आपको जीना होगा.... आपको अपने उस प्यार का वास्ता.... जितना आप मुझसे करते हो

हैप्पी- ओके अब आप जाओ ना यार

दिनेश- बस एक बार अपनी लाइफ को मौका दो मेरी हैप्पी प्लीज

हैप्पी- ओके

दिनेश- गलत सोचा भी ना तो अच्छा नहीं होगा बता रहा हूं आपको जीना ही होगा.... आपको कसम है आपको इसे पूरा करना ही होगा

हैप्पी- ओके अब इन कसमे वादे से बहुत आगे बढ़ गई हूं.. तो कोशिश करना भी बेकार है

दिनेश- लव यू हैप्पी जब आपको मुझसे बात करने का मन हो तो मुझे फॉलो कर लेना मैं समझ जाऊंगा

हैप्पी- ओके

दिनेश- जीना तो पड़ेगा ही आपको हैप्पी... बाय फिर मिलेंगे ख्याल रखना अपना... आपको बहुत मिस करूंगा... लव यू हैप्पी 😞

दिनेश एक बार फिर हैप्पी को ब्लॉक कर देता है और बेड में लेटा हुआ सोचने लगता है

क्यूं हो रहा है ऐसा क्या प्यार करने का यही अंजाम होता है..

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए