मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 10 DINESH DIVAKAR द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • चुप्पी - भाग - 2

    क्रांति की हॉकी खेलने की चाह को महसूस करके और उसकी ज़िद को हद...

  • छिनार

    बसंत बाबू, ये ही बोलते थे लोग, 23 साल का खूबसूरत युवक, 6 फिट...

  • बन्धन प्यार का - 33

    और नरेश,हिना और मीरा स्वामी नारायण मंदिर के लिये निकल लिये थ...

  • I Hate Love - 12

    जिसे देख जानवी ,,,,एक पल के लिए डर जाती है ,,,,,क्योंकि इस व...

  • आशा की किरण - भाग 3

    अब जो ठीक समझो, करो,’’ बेटे ने कहा, ‘‘सेना के एक कप्तान से म...

श्रेणी
शेयर करे

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 10

हैप्पी- क्या यार

दिनेश- सॉरी हैप्पी... मैं ना बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता हूं

हैप्पी- गुस्सा हो सकते हैं यार कोई बात नहीं

दिनेश- मैं इन सब में नया हूं ना एक्सपीरियंस नहीं है मुझे

हैप्पी- सच में कोई गर्लफ्रेंड नहीं है आपकी.. बोलिए भी

दिनेश- हां बाबा सच में कोई गर्लफ्रेंड नहीं है मेरी, मैंने बनाया ही नहीं कभी किसी को

हैप्पी- क्यों

दिनेश- ऐसे ही.. आपको ट्रस्ट नहीं है ना मेरे बातों पर

हैप्पी- नहीं ऐसी बात नहीं है मुझे ट्रस्ट हैं आप पर

दिनेश- आई नो मेरे नए दोस्त भी मेरे से बोलते हैं कि सच में तेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है झुट मत बोलो करके

हैप्पी- हम्म मेरा भी कोई ब्वायफ़्रेंड नहीं था लड़ाकू थी मैं बहुत

दिनेश- हां गब्बर 2.0 फिर मेरी लड़ाकू गब्बर प्यार में कैसे फस गई

हैप्पी- सबसे लड़ाई करती रहती थी पता नहीं कैसे हो गया मुझे खुद भी पता नहीं लगा

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- हां आप फर्स्ट पर्सन है जिसे प्यार से बात की

दिनेश- अच्छा जी बढ़िया.. अच्छा हैप्पी आपने बर्थडे डेट नहीं बताया अपना, विश कैसे करूंगा आपको

हैप्पी- 31 मार्च

दिनेश- 31 मार्च ओह सीट पागल बताया क्यों नहीं

हैप्पी- बताया तो था

दिनेश- ओ सो सॉरी मुझे याद ही नहीं था

हैप्पी- लड़का देखने आने वाले थे मुझे उसकी वजह से मूड ऑफ था उस दिन तो बर्थडे नहीं मनाया इस बार

दिनेश- चलो किसी दिन मनाते हैं फिर

हैप्पी- नहीं

दिनेश- क्यों

हैप्पी- ऐसे ही

दिनेश- ठीक है बाबा नहीं मनाएंगे अब कुछ और बात करनी है अभी मुझे लिखना है वरना

हैप्पी- ओके लिख लो आप, अपना काम कर लो मैं मैसेज करती रहूंगी

दिनेश- हां उससे पहले खाना भी बनाना है

हैप्पी- ओके खाना बना लो आप, आज मेरा भी मन है कुकिंग करने का कितने दिन हो गए किचन में नहीं गई

दिनेश- हां आप ही बना लो फिर

हैप्पी- नहीं मम्मी ने किचन में घुसने भी नहीं दिया

दिनेश- क्यूं

हैप्पी- उनको लगता है मैं पुरा किचन खराब कर दूंगी

दिनेश- 🤭 ओह तो ये बात है

हैप्पी- हम्म

दिनेश- चलो मैं आता हूं थोड़ी देर में

हैप्पी- सुनो ना भाई लेट से आने वाले हैं तो बात कर सकते हैं आप.. प्लीज बाद में लिख लेना ना अभी बात कर लो

दिनेश- हम्म

हैप्पी- कॉलेज में कोई लड़की पसंद नहीं आई आपको

दिनेश- कॉलेज की लड़कियों में वह बात कहां.. स्कूल की लड़कियां थी खूबसूरत

हैप्पी- कैसी बात चाहिए आपको और स्कूल टाइम में कोई थी

दिनेश- हां छोड़ो ना इसके बारे में किसी और दिन बात करेंगे

हैप्पी- ओके

दिनेश- आप कुछ बोलना भूल रहे हो

हैप्पी- क्या

दिनेश- आपको पता होना चाहिए भूल गए

हैप्पी- सच में भूल गई यार बताओ ना यार

दिनेश- क्या मानते हो मुझे

हैप्पी- जान

दिनेश- हम्म वही

हैप्पी- एक बात पूछूं

दिनेश- हां पूछो ना

हैप्पी- हम्म नाराज मत होना... अगर किसी दिन मेरा मैसेज नहीं आया तो आप क्या करोगे

दिनेश- मैं मैसेज करूंगा बहुत सारा

हैप्पी- अच्छा अगर फिर भी कोई रिप्लाई नहीं आया तो

दिनेश- याद करूंगा याद करने के सिवा और क्या कर सकता हू.. आपका नंबर तो हैं नहीं जो कॉल कर लूं आपको

हैप्पी- यह पता कब होगा जब आपकी शादी हो जाएगी..... मैं फिर पहले वाले लड़ाकू बन जाऊंगी

दिनेश- अभी इन सब बातों को भूल जाओ ना जब होगा तब देखा जाएगा

हैप्पी- नहीं भूल सकती ना यार जब भी आपके बारे में सोचती हूं तब यह ख्याल जरूर आता है कि आप मेरे नहीं है

दिनेश- ऐसे तो आप कभी खुश नहीं रह पाओगे

हैप्पी- यह रास्ता भी मैंने खुद ही चुना है

दिनेश- 🙁

हैप्पी- संडे को लड़का देखने आएगा पर मैंने मम्मी को क्लियर बोल दिया की मुझे शादी नहीं करनी

दिनेश- मैं चाहता हूं जब तक आप मैं आपके साथ रहूं आपको हमेशा खुश रखूं.. प्रॉमिस आप फिर से उन सब बातों के बारे में सोच कर उदास नहीं होंगे

हैप्पी- इस पर मेरा जोर नहीं चलता यार चाह कर भी उन बातों को भूल नहीं सकती कि कोई आएगी और आपको मुझसे छीनकर ले जाएगी 😥

दिनेश- सब भूल जाओ ऐसा समझो मैं आपका ही हूं

हैप्पी- आप सच में हमसे प्यार करते हैं ना

दिनेश- आपको क्या लगता हैं

हैप्पी- मुझे लगता है नहीं करते

दिनेश- अच्छा है जब आपने बोल दिया और क्या चाहिए

हैप्पी- बाय गुड नाइट अपना ख्याल रखना आई लव यू जान

दिनेश- पागल मैं करता हूं बट आपको तो बस 3 साल नजर आ रहे हैं

हैप्पी- मुझे पता था आप प्यार नहीं करते इसलिए आगे लाइफ में रोने से अच्छा है अभी से दूर रहे हम... बात 3 साल की नहीं है उसके बाद आपकी शादी हो जाएगी पर मैं किसी और से शादी नहीं करूंगी.. आप बिजी हो जाएंगे बट मुझे आदत हो गई आपकी तो बहुत मुश्किल होगी

दिनेश- मैंने सुना था सच्चे प्यार में एक लम्हा ही काफी होता है पूरी जिंदगी बिताने के लिए आप मेरे साथ 3 साल बिता कर उस याद में नहीं रह सकते खैर आपकी मर्जी आप जो करो मैं तो अपनी हैप्पी से लड़ाई प्यार गुस्सा मस्ती सब करूंगा

हैप्पी- आप ऐसी बातें क्यों करते हो... जान लेने का इरादा है क्या मेरी 🥰

दिनेश- मैं क्यों लूंगा अपनी हैप्पी की जान

हैप्पी- लव यू जान 😚

अगले दिन

हैप्पी- गुड मॉर्निंग जान

दिनेश- गुड मॉर्निंग हैप्पी

हैप्पी- आज बहुत थक गई हूं जान मॉर्निंग जल्दी गई थी हॉस्पिटल जब से घर आई हूं तब से सो रही हूं अभी टाइम देखा तो जागी... आपने कोई मैसेज नहीं किया जान ?

दिनेश- मुझे लगा आप नाराज हो हमसे कोई बात नहीं करोगे इसलिए उदास होकर मैसेज नहीं किया

हैप्पी- नहीं आप से नाराज नहीं हो सकती कभी जान

दिनेश- ओके कैसा लग रहा है तबीयत

हैप्पी- ठीक है कहां है आप

दिनेश- ओके मैं तो अभी रूम में जस्ट पहुंचा हूं

हैप्पी- खा लो खाना फिर बात करते हैं मैं भी फ्रेश हो जाती हूं तब तक

दिनेश- मन नहीं खाने का

हैप्पी- चुपचाप खाना खाओ मुझे गुस्सा मत दिलाओ

दिनेश- कसम खाओ गुस्सा नहीं हो मुझसे

हैप्पी- थोड़ी सी हूं

दिनेश- क्यों

हैप्पी- बाद में बात करते हैं आप खाना खाओ पहले

दिनेश- ना पहले बताओ

हैप्पी- पहले जाओ आप खाना खाओ लो ना फिर आराम से बात करते हैं मुझे भी भूख लगी है सुबह से कुछ नहीं खाया

दिनेश- ओके खा लो

कुछ देर बाद

हैप्पी- आप खाओगे तभी खाऊंगी खाना खाया या नहीं.. नहा लिया क्या बोलिए कुछ.. बोलों भी

दिनेश- हां खा रहा हूं केला खाया।। नमकीन खा रहा हूं बिस्कुट भी खा रहा हूं आप भी खाओ अब

हैप्पी- मुझे नहीं खाना आपको कोई फिक्र नहीं है ना मेरी

दिनेश- अरे मेरा पेट भरा है सुबह से खा कर गया था कॉलेज में भी पोहा खा कर आया हूं बहुत सारा

हैप्पी- ओके

दिनेश- और कितना खाऊंगा पेट फट जाएगा मेरा

हैप्पी- 👊

दिनेश- आप खाओ जाकर

हैप्पी- नहीं मुझे नहीं खाना

दिनेश- क्यों नहीं खाना मेरे पगलिया को

हैप्पी- मन नहीं है अब

दिनेश- क्यों मन नहीं है

हैप्पी- पता नहीं

दिनेश- चुप चाप खाओ जाकर

हैप्पी- नहीं खाऊंगी

दिनेश- ओके फिर मैं आपके सौतन के पास जा रहा हूं

हैप्पी- मुंह तोड़ दूंगी अगर विडियो गेम को हाथ भी लगाया तो

दिनेश- खाना खाओ फिर चुपचाप

हैप्पी- मम्मी को बोला है फ्रूट लाने के लिए आ रही हैं वो

दिनेश- ओके

हैप्पी- हां

दिनेश- 👊👊

हैप्पी- अब क्यों🙁 प्यार तो करना नहीं बस मारते रहते हो

दिनेश- वह आपकी बॉडी नहीं मेरी बॉडी है खबरदार उसे कमजोर किया तो

हैप्पी- अच्छा जी मेरी बॉडी का भी ख्याल रखा करो फिर

दिनेश- और प्यार करता हूं तो आपको लगता है वह फेक हैं झूठ है

हैप्पी- मैंने पहले दिन ही बोल दिया था लाइक और प्यार का पर आपने बोला किसी और से करते हैं इसलिए पूछा

दिनेश- पहले दिन से थोड़ी ना हो जाएगा भारी

हैप्पी- मुझे तो था

दिनेश- 😏

हैप्पी- यार मैं ऐसी ही हूं अगर अच्छा लगे हैं तो बोल देती हूं.. नहीं पसंद कोई तो उसकी तरफ देखती भी नहीं हूं.. मम्मी को मेरी यह आदत बिल्कुल पसंद नहीं है

दिनेश- आज के बाद यह मत सोचना मेरे लाइफ में आपके लिए कोई जगह नहीं है

हैप्पी- अच्छा

दिनेश- वरना साले साहब को फोन करूंगा सीधे

हैप्पी- और क्या खाओगे आप

दिनेश- बहुत सारा है खाने को जो मन किया वह खाऊंगा फिलहाल तो मन आपको खाने का है

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हा

हैप्पी- नहीं

दिनेश- क्यों

हैप्पी- कैसे खाओगे

दिनेश- वैसे खाने का नहीं बोल रहा था

हैप्पी- हा तो कैसे खाने का

दिनेश- रहने दो आप बोलोगे टाइम चाहिए अभी वैसे खाने का नहीं बोल रहा था बूधधू आपके भाई को फोन करके बोलूंगा यह बोल रहा था खैर छोड़ो

हैप्पी- हम्म

दिनेश- खैर आप‌ बताओ अब

हैप्पी- क्या

दिनेश- बोलती तो हो की सारा दिन बात करनी है अब क्या हुआ करो ना

हैप्पी- आपको मुझसे प्यार कब हुआ कैसे हुआ

दिनेश- पता नहीं चला बस हो गया

हैप्पी- और उसका क्या जिसकी फोटो देखी थी आपका क्रश

दिनेश- उसकी याद ना दिलाओ वरना मैं फिर उदास हो जाऊंगा

हैप्पी- इसका मतलब आप उसके लिए उदास थे मुझे लगा मेरे लिए टेंशन ले रहे थे आप 👊

दिनेश- ना उस दिन मैं अपने आप के लिए उदास था

हैप्पी- 👊👊👊👊👊👊👊 और आज

दिनेश- मैं थक गया था डेली लाइफ से

हैप्पी- खाने का मन भी इसलिए नहीं था ना उस को मिस कर रहे थे बढ़िया

दिनेश- मैं झूठ नहीं बोलूंगा उस दिन आपने मैसेज नहीं किया था तो मैं बहुत वेट कर रहा था आपका मैं बस बात करना चाह रहा था बहुत सारा

हैप्पी- ओके क्या बात करनी है बहुत सारी अब यह मत बोलना भूल गया

दिनेश- आपके हेल्थ को लेकर और टेंशन था कि क्या हो गया मेरी हैप्पी को

हैप्पी- प्यार हुआ है और क्या होगा

दिनेश- ओके मैं थोड़ा काम कर रहा हूं ऑनलाइन थोड़ी देर में आता हूं

हैप्पी- ओके

कुछ देर बाद

हैप्पी- जान 🙋
क्या कर रहे हैं आप
सो रहे हैं ना मुझे जगा कर खुद सो कैसे सकते हैं आप
अभी के अभी उठो मुझे किस्सी चाहिए
यह गलत बात है खडूस कहीं के बाय
उठ भी जाओ मेरे कुंभकरण 👊👊
यह नहीं कि एक लड़की बात करना चाहती हैं😚
तो उठ कर बात कर लो बस सोना है जनाब को
जिस दिन हम सो गए ना तो इतनी गहरी नींद में चलें जाएंगे कभी नहीं उठा पाओगे 😋😋
नाराज हैं आप कोई बात बुरी लगी मेरी तो सॉरी जान
क्या हुआ आप बात क्यों नहीं कर रहे
मुझे टेंशन हो रही है 🙁
कुछ तो बोलिए

दिनेश कुछ जरूरी काम की वजह से व्यस्त था जैसे ही उसे समय मिला उसने मोबाइल ऑन करके देखा तो हैप्पी के लंबे चौड़े मैसेज भरे पड़े थे उसने तुरंत पढ़कर मैसेज किया

दिनेश- ओह सॉरी सॉरी हैप्पी

हैप्पी- नहीं बात करनी मुझे

दिनेश- अरे सॉरी यार बहुत जरूरी काम कर रहा था सॉरी ना बाबा

लेकिन हैप्पी ने दिनेश की कोई भी बात नहीं सुनी

हैप्पी- मैसेज मत करना अब बाय 😥

दिनेश- सॉरी ना बाबा वो.....

हैप्पी दिनेश के बात को काटते हुए बोली- मैंने बोला ना मुझे बात नहीं करनी आपसे... जाओ आप यहां से

लो हो गया एक और श्यापा..............

®®®DINESH DIVAKAR"MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए,