लव लाइफ - भाग 13 - रिपोर्ट्स में क्या है ? Deeksha Vohra द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

लव लाइफ - भाग 13 - रिपोर्ट्स में क्या है ?

एपिसोर्ड 13 ( रिपोर्ट्स में क्या है ? )
सीन 1
श्रेया की रिपोर्ट्स , डॉक्टर के हाटों में थी | श्रेया ने डॉक्टर से पुछा था , पर डॉक्टर ने श्रेया को कुछ भी नहीं बताया | डॉक्टर अक्षत को बहर ले ले गये | श्रेया अंदर बैठे बैठे ये सोच रही थी :: ये डॉक्टर को ऐसी क्या बात करनी थी , जो मेरे सामने नहीं हो सकती थी | रुको अक्षत को वापिस आने दो , उन्ही से पूछती हूँ |
वार्ड के बाहर डॉक्टर , अक्षत से बोले ::
डॉक्टर : मिस्टर जिंदल , आपकी वाइफ की रिपोर्ट्स आ गई है |
अक्षत : क्या है ?
डॉक्टर ने एक गहरी साँस ली ,, ओर फिर बोलना शुरू किया |
डॉक्टर : जैसा हमने सोचा था , वैसा कुछ नहीं है | आपकी वाइफ बिलकुल ठीक है |
अक्षत : फिर तुम इतने डरे हुए क्यूँ नजर आ रहे हो ?
डॉक्टर : बात ये है ... की ...
अक्षत : देखो .. जो है मुझे ठीक ठीक बताओ |
डॉक्टर : ( गहरी साँस लेते हुए )आपकी वाइफ का हमने फुल बॉडी चेक अप किया | तो हमे पता चला है की ... की आपकी वाइफ कभी माँ नहीं बन सकती है |
अक्षत डॉक्टर की बात सुनकर ... हैरान रह गया | उसे समझ नहीं आ रहा था , की वो क्या बोले | पर वो बिलकुल शांत था | फिर डॉक्टर आगे बोले |
डॉक्टर : पर डरने की कोई बात नहीं है | आपकी वाइफ के माँ बनने के चांसेस है .. पर कम है |
सीन 2
श्रेया अक्षत की तरफ बहुत होप से देख रही थी | अक्षत को श्रेया के मासूम से चेहरे पर बहुत प्यार आ रहा था | श्रेया की बड़ी बड़ी आँखें , उसके गुलाबी होंठ , ओर उसकी स्किन ..... अक्षत को समझ नहीं आ रहा था ... की जब श्रेया उसे ऐसे पपी फेस बनाकर देखती है ... तो वो सब भूल क्यूँ जाता है | उसका दिमाग एक डीएम खली सा हो जाता है | अक्षत धीरे से श्रेया के पास गया ... ओर उसके गले में हाथ डालते हुए .. बहुत प्यार से उसे किस करने लगा | श्रेया को समझ ही नहीं आया ,की एक दम से अक्षत को क्या हुआ | श्रेया को फील हो रहा था , की मानो उसके शरीर में खून उल्टा दौड़ रहा हो | श्रेया की बॉडी गर्म होने लगी थी | फिर अचानक से अक्षत ने किस रोक दी | ओर श्रेया को कस कर गले लगा लिया | अब जा कर अक्षत को जाड आया था , उसे श्रेया से क्या बात करनी थी | श्रेया उससे पूछ रही थी , की उसकी रिपोर्ट्स में क्या आया है | ओर डॉक्टर ने उससे क्या बात की | अक्षत श्रेया के पास बैठा | ओर उससे कहने लगा |
अक्षत : कुछ नहीं | सब ठीक है | डॉक्टर ने कहा की ,, तुम्हे थोड़ी सी वीकनेस है | ओर अच्छे से रेस्ट करने की जरूरत है | ओके ?
श्रेया को अक्षत की बैटन पर भरोसा नहीं बो रहा था | वो शक की निगाहों से अक्षत की तरफ देखने लगी | पर जब उसने देखा की , अक्षत उससे ओर कुछ बताने के मूड में नहीं है | तो उसने फिर उससे कुछ भी नहीं पुछा | थोड़ी देर यूँ रहने के बाद ... श्रेया अक्षत से बोली ....
श्रेया : मुझे घर जाना है | ( मासूम सा चेहरा बनाते हुए )
अक्षत : ठीक है ... चलो |
श्रेया को भरोसा ही नहीं हो रहा था , की अक्षत ने उसकी बात मान ली | वो भी पहली बार में ही | थोड़ी देर पहले जब श्रेया ने , अक्षत से यही बात कही थी , तब तो अक्षत ने साफ़ साफ़ मना कर दिया था | की नहीं | कोई घर नही जाना है | ओर अब ... उसने एक बार भी श्रेया से बहस नहीं की |ओर उसे घर ले जाने के लिए मान गया |
क्या अक्षत श्रेया को सच बतायेगा ?क्या मोड़ आयेंगे आगे इनकी ज़िन्दगी में ,, जानने के लिए बने रहिये मेरे साथ , यानि दीक्षा के साथ | ओर पढ़िए ... लव लाइफ |