बागेश्वर धाम सरकार Gurpreet Singh HR02 द्वारा सामाजिक कहानियां में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

बागेश्वर धाम सरकार

दोस्तों बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पन्ना रोड पर स्थित ग्राम गढ़ा गंज में स्थित है | बागेश्वर धाम छतरपुर से 35 किलोमीटर के आसपास की दूरी पर पड़ता है | दोस्तों छतरपुर से पन्ना जाते समय गंज से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गढ़ा मैं बागेश्वर धाम स्थित है |

दोस्तों बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार का बहुत ही चमत्कारी दरबार आयोजित होता है इस दरबार के आयोजक स्वयं पूजनीय आचार्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज हैं |
बागेश्वर धाम सरकार की कृपा के लिए श्रद्धालुओं को अर्जी लगानी होती है इसके पश्चात ही बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में आप महाराज के जो पूछना चाहेंगे महाराज आपके पूछने से पहले ही पर्ची पर आपके मन में उठने वाले प्रश्नों को लिख देते हैं | इस दरबार की सबसे खास बात यही है कि आप जो पूछना चाहेंगे वह आपके पूछने से पहले महाराज उसको पर्चे में लिख देते हैं |
वर्तमान समय में बागेश्वर धाम सरकार इतने श्रद्धालु जुड़ चुके हैं कि यदि अब कोई भी व्यक्ति अर्जी लगा देता है तो उसको दरबार तो सुनने को मिल जाएगा| परंतु अर्जी के साथ महाराज से वार्तालाप करने को कब मिलेगा इसके बारे में कुछ भी बताना उचित नहीं है | जहां तक मेरा मानना है कि बागेश्वर धाम से इतने व्यक्ति जुड़ चुके हैं कि वहां पर भीड़ के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं देता | वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर धाम के प्रमुख पूजनीय आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज कथा बांटने के साथ-साथ दरबार में इतने व्यस्त होते हैं कि उनसे मिल पाना बहुत ही मुश्किल होता है |
आपने बागेश्वर धाम की इतिहास को बहुत ही कम शब्दों में जाना कि बागेश्वर धाम कैसे अपने अस्तित्व में आया| दोस्तों बागेश्वर धाम में आने वाली हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है | ऐसा माना जाता है कि बागेश्वर धाम मंदिर चंदेल राजवंश कालीन की सिद्ध पीठ है | श्री बागेश्वर धाम के वर्तमान समय में यूथ प्रमुख पूज्य महाराज पंडित श्री आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज के आदेश के अनुसार सनातन धर्म के प्रचार के लिए और समाज की सेवा का संकल्प लिया हुआ है |
सर्वप्रथम बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न करने हेतु संकल्प लिया गया | इस समय बागेश्वर धाम के संचालक यूथ पूजनीय आचार्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज द्वारा संचालन किया जाने लगा |
आगे-आगे 2019 में बागेश्वर धाम में वृद्ध माता-पिता का निशुल्क निवास की व्यवस्था की गई |
अब वर्तमान समय को देखते हुए बागेश्वर धाम सरकार द्वारा निशुल्क चिकित्सालय की व्यवस्था का संकल्प लिया गया है|
वर्तमान समय में बागेश्वर धाम सरकार इतने श्रद्धालु जुड़ चुके हैं कि यदि अब कोई भी व्यक्ति अर्जी लगा देता है तो उसको दरबार तो सुनने को मिल जाएगा| परंतु अर्जी के साथ महाराज से वार्तालाप करने को कब मिलेगा इसके बारे में कुछ भी बताना उचित नहीं है | जहां तक मेरा मानना है कि बागेश्वर धाम से इतने व्यक्ति जुड़ चुके हैं कि वहां पर भीड़ के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं देता | वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर धाम के प्रमुख पूजनीय आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज कथा बांटने के साथ-साथ दरबार में इतने व्यस्त होते हैं कि उनसे मिल पाना बहुत ही मुश्किल होता है |