इंडियन कपल - 1 PARIKH MAULIK द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इंडियन कपल - 1




पात्र - सूरज , जेनी (खुशी) , सुनीता , डेनिम



Volume 1

ये कहानी एक इंसान सूरज से शुरू होती है वह अमेरीका मे स्थित शहर में रहता है वहा एक बेकरी की शॉप चाला रहा है और अकेला ही एक बड़े से घर में रहता है। मगर खुश नहीं है पता नहीं किसीके इंतजार मे है!


एसे ही दिन चल रहे थे, उस रोज़ सूरज के पास एक लड़की आती है, वो अपना नाम खुशी बताती है। वेसे तो वह उससे काफी छोटी थी। लेकिन वे कुछ ही समय मे उसके काफी नजदीक आ जाती हैं। इतना नजदीक कि अब वे सूरज के घर पर भी आने जाने लगती है। एक रोज़ वह सूरज के घर पर आई हुई होती है और बातो ही बातो में वे सूरज के करीब जाने लगी सूरज उसे रोकता है। तब तक तो ठीक है। लेकिन वह घर से लड़ाई करके आई है, ये कह कर सूरज के घर रुकने की बात करती हैं। पहले तो सूरज मना करने लगता है, पर खुशी के काफी मिन्नतें करने के बाद उसे हा मे सिर हिला कर रुकने का कहता है। अब इसे ही शाम होने को आ गई थी। और बेसेभी वह दोस्त थे। तो वह खाने के बहाने शराब पीने लगते हैं,दोनों बहोत सारी शराब पी चुके थे। दोनों वेसे के वेसे होल मे ही सो जाते हैं। सुबह होती हैं सुरज उठकर देखता है मगर जब सूरज ने सुबह देखा तो वह लड़की खुशी वहा नहीं थी सूरज परेशान होने लगा इधर उधर देखने लगा थोड़ी देर ढ़ूढ़ने के बाद वह वहां रखे सोफ़े पर बेथ गया यही कहीं थोड़ी ही देर हुई कि तभी दरबाजे की घंटी की आवाज सुनाई दी, वेसे भी रात को पीने की वज़ह से सिर दर्द कर रहा था, ऊपर से खुशी भी गायब थी। पहले तो दरबाजा नॉक हुआ तब उसे थोड़ी राहत हुई कि खुशी आ गई, वह जेसे ही दरबाजा खोलता है ! उसे ज़ोर का झटका लगता है, दो पुलिस अधिकारी खड़े थे। सूरज उन लोगों से पूछता है, क्या हुआ है? आपके यहा आने की वज़ह? वह पुलिस अधिकारी बस इतना कहते हैं कि आपको हमारे साथ चलना होगा। ये सुन कर सूरज बहुत चिंतित होने लगता है कि क्या हुआ होगा? कहीं खुशी के साथ कुछ बुरा ना हुआ हो। इतनी देर मे पुलिस स्टेशन पहुचते है।

अब आगे सूरज और वह पुलिस अधिकारी पुलिस स्टेशन पहुचें है। और वहा के पुलिस अधीक्षक सूरज को अंदर बुलाकर सब बताते है, तब वह एक दम शौक हो गया, यह सुन कर की उसके ऊपर किसीने पुलिस मे अर्जी दर्ज की है। वह पुलिस थाने गया कि वहा वही लड़की खुशी उपस्थित थीं, ये देख कर वह सोचने लगा क्या हुआ होगा? तब ही थोड़ी देर मे वहा के अधिकारी ने कहा कि आप यहा आइये तब वहा उसे पूछताछ की गई और उसने अपने बारेमे बताया कि मे एक बेकरी चलाता हू ओर सूरज उस पुलिस अधिकारी को उस रात के वाक्यात के बारेमे बताते हुए कहता है! कि मेंने कुछ नहीं किया साहब, कल हम होल मे सो गए थे वहा सीसी टीवी लगा हुआ है, आप उसे देख सकते है। अब ये सब सुबूतों के आधार पर वह निर्दोष साबित हुआ मगर जब उसे उस लड़की खुशी के बारेमे पता चला तो वह दंग रह गया क्युकी वह लड़की का असली नाम जेनी था , ओर तो ओर उसके पिताजी का नाम डेनिम था ये देख कर वह चौक गया। और उसकी माँ का नाम पूछा, जेसे ही जेनी ने उतर दिया, तब उसके मुह से आवाज तक नहीं आया एक दम चुप हो गया और वहा से निकल गया
एसा कौनसा नाता जुड़ा है उससे जो वह एक दम चौक गया और कुछ कह ही नहीं पाया? और किसके साथ जुड़ा है वह ये जानने के लिए थोड़ा सब्र कीजिए