बेवफा - 1 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

बेवफा - 1

《नमस्ते दोस्तो तो आज एक दिल टुटे हुए आशिक़ की कहानी बताने जा रहा हू गौर से सुनियेगा और जानियेगा》

एक बार विजय अपने दोस्तो से मिलने गया था कॉलेज वहा पे आज उसका पेहला दिन भी था सारे कॉलेज वाले दोस्तो ने उसको फोन कर करके परेशान कर दिया था की आ रहा है या नही कित्नी देर है आने मे ऐसे सवाल पे सवाल पुछे जा रहे थे विजय कॉलेज पे पूरे रास्ते मे बाते करता करता पहुचा अब आगे

" विजय ये तुने क्या किया 10 बजे को बोला था तुने 12 बजा दिया ये तुने अच्छा नही किया ये तुने क्या किया "

" यार बंटी तुम गाने को कितने बकवास तरीके के से गाते हो चुप हो जाओ और मे तो सही वक़्त पर पहुचा हू कोई देरी से नही आया हू फिर भी ऐसा कर रहे हो "

" ठीक है बाबा अब नही करेंगे ऐसा अब खुश ना "

" हा अब चलो "

《 लड्की की एन्ट्री 》

रु रु रुक विजय भाई वो देखो लड्की

अरे जाने देना भाई कहा लड्की के चक्कर मे पड़ रहे हो जींदगि झुंड मत कारवाओ और चलो यहा से ऐसी लड़किया बहुत आती रहती है

अरे भाई एक बार देखो तो सही तुम भी अपना होश खो बेठोगे

तुम देखो भाई मुझे इंट्रेस्ट नही है इन को देखने का

हाहाहा ओह माय गोड यार सोम्या क्या गज्जब की बेज्जती हुए है तुम्हारी हेहेहे

चुप करो मुझे कोई फरक नही पद्ता जिसको जो कहना है कहने दो वैसे मे यहा पढ्ने आई हू और वो करके चली जाऊंगी और क्या

यार ऐसे कैसे उस लडके इतनी बुरी तरह से बेज्जती की है रिवेंज तो देना पडेगा.

तुम रेहने दो यार सलोनी हमे इन चक्करो मे नही पडना छोडो ये सब और क्लास मे चलो चुप चाप

रुको मे अभी आई ऐसे कैसे कोई भी कुच भी बोल के चला जायेगा

विजय भाई वो लद्की तो भागती हुए हमारे पीछे ही आ रही है भाग ले भाई

वॉट मे क्यू भागू उंगली तुने की थी अब तुहि झेल

हेय रुको भागना मत

वेट कोन भाग रहा है हम जा रहे है और भला हम क्यू भाग ने लगे

तुम लोग मेरी दोस्त को क्या कह रहे थे

नही मेने किसीको कुच कहा है और नही मे कही पे भाग कर जा रहा हू ठीक है

अरे भाई लडाई मत कर आराम से बोल ऐसे गुस्सा क्यू हो रहा है

अगली बार ध्यान रहे कोई भी कमेंट नही चाहिये ठीक है

ओ हेल्लो एक्सक्यूज़ मी क्या हा जाते हो या फिर दिखाऊ अपनी अश्ली कोशिश चुप चाप आगे बढ ठीक है

विजय भाई शांत रहो और आप आपमे क्लास मे जाओ ये तो उल्टी खोपड़ी का है कुच भी कर देगा गलत इंसान से भिड्ने आगाई हो आप प्लीज आप जाइये

हा हा ठीक है जाती हू आये बडे हम पे कमेंट करने वाले

अब जाती हो या नही या दिखाऊ अपनी हिम्मत

अब यहा रहना बेकार है विजय भाई तुम अब चलो यहा से प्लीज अब कोई झगड़ा नही करना हमे जिसके बारे मे बोला था वो तो आई नही दुसरी चुगली पन्ति करने आ गई

पढ्ना जारी रखे...