लावण्या - भाग 11 Jagruti Joshi द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

  • प्यार तो होना ही था - 2

    डॉक्टर  को आभास हुआ कोई उनकी और मिश्रा  जी की बातें सुन रहा...

  • Devil I Hate You - 24

    जिसे सुन रुही ,,,,,आयुष की तरफ देखते हुए ,,,,,,,ठीक है ,,,,,...

श्रेणी
शेयर करे

लावण्या - भाग 11

सुबह के 9:
बज रहे थे,,,, विक्रांत ने करवटली उसकी आंख खुली,,,,, उसने अपने पास में लावण्या को नहीं पाया,,,,,!!! उसे याद आया कि कल रात गुस्से में उसने क्या किया था। उसने खिड़की से देखा तो बहार हल्का सा स्नोफॉल हो रहा था ,,,, विक्रांत जल्दी से उठा स्लीपर पहने और दौड़ के नीचे गया,,,,!
विक्रांत के मुंह से निकल ओह......शीट ,,!!
उसने चारों ओर नजर घूमकर देखा,,,,फिर उसकी गाड़ी जहा पड़ी थी उस और गया ,,,,,,,
विक्रांत ना देखा तो कार के पीछे लावण्या दोनों पैरों को सीने से लगाकर सिकुड़ कर सो रही थी,,,,!
उसने दो बार आवाज दी पर लावण्या नहीं उठी ,,,,उसने जब उसे हाथ लगाया तो लावण्या का बदन बुखार से तप रहा था।।।
विक्रांता पहले डॉक्टर को कॉल किया,,,, फिर जल्दी से लावण्या को उठाकर बेडरूम में ले गया,,!
थोड़ी देर में डॉक्टर आ गए उन्होंने लावण्या को चेक किया इंजेक्शन दिया और दवाई लिख दी,,,!!
डॉक्टर ____ विक्रांत की ओर देखकर
क्या ये पुरी रात कही बाहर थी,,,,???
विक्रांत ___
हा डॉक्टर
डॉक्टर ___
इसकी बॉडी यहाँ का टेंपरेचर जेल नहीं पाई इसीलिए इसे ठंड लग गई है,,, उसकी वजह से ही फीवर हो गया है,,!
ये कौन है, तुम्हारी ,,?

विक्रांत ___
माय वाइफ
डॉक्टर ____
ओके मिस्टर विक्रांत मे चलता हुं,,,
इंजेक्शन असर करेगा मगर धीरे-धीरे,,,, दवाई उसे उठने के बाद ही देनी है ,,,,!!
उसे अगर जल्दी ठीक करना है तो , आप अपनी बॉडी की गर्मी दो,, वह जल्दी होश मे आ जाएगी,!
दो दिन खयाल रखना और कुछ भी ज्यादा हो तो क्लीनिक आ जाना इतना कहकर वो चले गए।
पहली बार विक्रांत को झिझक हो रही थी,,, उसकी आंखों में गिल्ट था ,,,!!
विक्रांत लावण्या के करीब गया उसके बालो को उसके चहेरे से दुर कीया ,,, सॉरी यार,,,,,आइ नॉ तुम गलत नही हो पर क्या करु वो बात दिमाग से जाती नही,,,!!!
विक्रांत ने लावी के माथे पर किस की फिर ब्लैंकेट ओढ़कर लावण्या को बाहों में भर कर सो गया,,,,,!!!
उसने अपनी ऑफिस में फोन कर के मना कर दिया था कि वह घर ऐसे ही काम करेगा,,,।।।
करीब एक घंटे बाद लावण्या की आँख खुली उसने अपने आपको विक्रांत की बाहों में पाया,,,,
उसे याद ही नहीं आ रहा था कि वह कब यहां आई,,, उस ने विक्रांत की और देखा तो
विक्रांत उसे प्यार से बाहों में भर कर सो रहा था,,,
जैसी ही थोड़ी हरकत हुई विक्रांत की आंख खुल गई,,,,,!!! वह उठा ओर जल्दी से लावण्या के माथे पर हाथ रखा थर्मामीटर से फिवर चैक किया ,,,,
चलो अब ठीक है,,, उसने राहत की सांस ली।
फिर लावण्या की और देखकर कहा,,,, तुम आराम करो मे अभी आता हु इतना कहकर वह नीचे चला गया।
उसने किचन में जाकर सुप और दलिया बनाया,,,, और प्लेट में लेकर ऊपर कमरे में आया ,,,, लावण्या पूरी तरह शोक्ड थी क्योंकि दो दिन में उसने दो अलग-अलग रूप देख लिए थे विक्रांत के।
विक्रांत ने धीरे से उसे बेड पर बिठाया अपने हाथों से उसे खिलाया दवाई दी और फिर से आराम करने को बोल कर
वह सामने मेज पर अपना लैपटॉप लेकर बैठ गया।
लावण्या विक्रांत के बारे में सोच रही थी की यह इंसान ऐसे बिहेव कैसे कर सकता है ,,,
कल तक जो गुस्सा था,,,अभी जैसे हवा हो गया है।
दो दिन ऐसे ही निकल गये वह पहले से बेटर थी,,,और एकदम ठीक हो गई थी,,,,
दो दिन बाद विक्रांत ऑफिस जाने को निकल गया,उसने जाते जाते कहा कल से मेड आ जाएगी जितना संभव हो उतना ही काम करना।
लावण्या को विक्रांत का कैयर करना अच्छा लगा,,,
इसलिए आज खुशी मे उसने अपना सारा काम निपटा दिया,,,,
जबसे आइ थी तब से इंडिया में किसी से बात नही हुई थी तो उसने पहेले
अपने मामा को फोन लगा दिया,,,,
उसने सबसे प्यार से बात की ,,, वो ठीक है और उसकी चिंता ना करे वो भी कहा,,,,
फिर सिया और सचिन को कोल लगा दिया उसका कॉल चल रहा था ,, , उस बिच उसने देखा की विक्रांत का कॉल बार बार आ रहा है,,,,,
उसने बिना कुछ कहे सिया का फोन होल्ड पर रखा और विक्रांत का फोन रिसीव करते हुए,,,,,, बोलिए

विक्रांत____
उसकी आवाज मैं बे रुखी थी,,,,,वो बोला
किससे बात हो रही थी,,??

लावण्या_____
पहले मैंने मामा और घर वालो से बात की और अब मेरे दोस्तों से बात कर रही थी,,।
विक्रांत ____

तुम्हारे नाना नानी तक ठीक है। पर अपने दोस्तों से बातें करना कम कर देना,,,,, मुझे अच्छा नहीं लगता,,!

लावण्या____
थोड़ी देर चुप रही फिर कहा ओके ,,,,कोई बात नहीं अब मैं उनसे बात नहीं करूंगी,,,!!
(उसने सोचा कि विक्रांत का मूड खराब करु , मेरी मेरिडलाइफ खराब करु उससे अच्छा है दोस्तों से बात करना है कम कर दु)

विक्रांत ____
अच्छा तुम्हारी तबीयत कैसी है,,,???

लावण्या____
मैं ठीक हूं,,!!

विक्रांत ____
तुम पांच लोगों का खाना बना पाओगी ,,,???

लावण्या_____
कोई आ रहा है ,,,??

विक्रांत _____
मेरे दोस्त आ रहा है,,, और वो मेरा बिजनेस पार्टनर भी है,,,!!
और बाकी के मेरे दोस्तों से तुम मिल चुकी हो,,,!

लावण्या___
ने कहा ठीक है मैं बना दूंगी पर खाना कैसा बनाना है वह आप मुझे बता दीजिए,,,!

विक्रांत ____
वेज कॉन्टिनेंटल और इंडियन ,,,ओर हा जो इंडियन खाना बनाओ वो थोड़ा स्पाइसी बनाना मेरे कुछ दोस्त को छोड़कर सब तीखा ही खाते है।

लावण्या ने हा कहा और फोन रख दिया,,,,!!! अब वो अपनी शादी को एक मौका देना चाह्ती थी। उसे खुशी थी की विक्रांत बदल रहा है।
फोन रखकर वो खाना बनाने की तैयारी मे लग गई,,,,, क्यु की चार बज रहे थे शाम सात आठ बजे के बीच सब आ जाएँगे।
उसने खाने में
टोमेटो सुप पास्ता, सिजलर , क्रीमी मेयो पास्ता,,डोनट,,हॉट डॉग,
दाल फ्राई जीरा राइस,,,पनीर की सब्जी,,, पराठा,,,,, सब बना दिया ।
यहि
यहा खाना बन गया और विक्रांत, और उसके दोस्त भी आ गए ,,,
उसने सबका प्यार से वेलकम किया,,,,, विक्रांत ने लावण्या को कहा श्रुति और जॉन से तो मिल चुकी हो,,
यह मेरा बेस्ट फ्रेंड शेखर है और यह मेरा दोस्त- बिजनेस पार्टनर अजय है,,,!!!
लावण्या ने सब से शेकहैंड किया लास्ट मे जब शेखर से हाथ मिलाया तो उसे थोडा अजीब लग,,,, पर इस बात को उसने इग्नोर किया।

विक्रांत ने लावण्या की ओर देखकर कहा___
सबकुछ तैयार है,,,

लावण्या____
हा सब तैयार है,,, आप लोग फ्रेश हो जाओ तब तक मे खाना डायनिंग टेबल पर लगा देती हुं।

और वो खाना डायनिंग टेबल पर ले जाने लगी,,,, श्रुति भी उसकी हेल्प कर रही थी ,,,।

श्रुति लावण्या से बोली यह सब तुम ने बनाया है,,,??

लावण्या मुस्कुराते हुए ,,,,हा मेने बनाया है,, मुझे कुकिंग करने का बहुत ज्यादा शौक है,,!

वाऊ यार तभी तो हम दोनों की ज्यादा जमेगी ,,,,मुझे खाने का बहुत शौक है,,
इस बात पर दोनों मुस्कुराने लगी।
दोनों ने मिलकर डाइनिंग टेबल पर सारा खाना सजा दिया था,,,
सब लोग खाना खाने बैठ गए ,,, लावण्या ने सबको खाना सर्व कीया और वो भी विक्रांत के पास बैठ गई,,,, सब लोग बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे थे उसके खाने की,,,,,
इस बात पर विक्रांत बहुत ज्यादा खुश था। लावण्या भी विक्रांत की खुशी में खुश थी और उसे भी अच्छा लग रहा था पर
लावण्या जब भी ऊपर देखती शेखर की नज़र उसकी और ही होती,,,
वो जीस तरह से देख रहा था वो थोडा अजीब था।
तभी
अजय ने कहा भाभी क्या ओर सुप मिल सकता है ,,,,???

लावण्या स्माइल करते हुए _____ क्यु नहीं आप इस तरह से बोल कर मुझे शर्मिंदा कर रहे हो ,,,, मे अभी गरम करके लाई और वो किचन मैं चली गई,,,,
ओर उसके पीछे पानी का बहाना करके शेखर भी,,,,, किचन मैं चला आया,,,!

लावण्या सुप गरम कर रही थी,,,, तभी शेखर ने पीछे से आकर उसके कमर पर हाथ रख दिया,,,

लावण्या चोंकी,,,,,,और जोर से धक्का देते हुए कहा
हाउ डेयर यू,,,,😠 तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे इस तरह से छूने की,,,,

ओह,,,, भाभी को बुरा लगा,,, इतना बोलकर वो उसके करीब आया उसके चेहरे को अपने हाथो मे लेकर कहा,,,,
यार बहुत खूबसूरत हो तुम क्या एक,,,,, वो अपनी बात पुरी करता उस्से पहेले लावण्या ने फिर से धक्का दे दिया,,,!!!
वहाँ विक्रांत को कुछ अजीब लगा क्यु की लावण्या के पिछे शेखर भी गया था,,
वो एक्सक्यूज़ मी बोल कर वहा से किचन की और गया,,,,
वहाँ शेखर लावण्या के साथ बदतमीजी कर रहा था,,!
शेखर ____
ने लावण्या का हाथ पकड़कर कहा,,,इतना भाव क्यु खा रही हो,,,!!

लावण्या _____
गुस्साई हुई आवाज मैं
चुपचाप यहा से निकल जाओ वरना,

वरना क्या,,??

वरना मैं विक्रांत को बता दूंगी,,,,

शेखर _____ हंसते हुए
क्या बताओगी उसे,,,,उसने काफी कुछ बाताया है,,
वैसे मुझे सब कुछ पता है,,, दो या तीन बॉयफ्रेंड एक सीरियस रिलेशन और तो और उसने उस दिन तुम्हारे साथ क्या किया वो भी,,,,,

जब ये सुना तो लावण्या की आंख से आंसु बह ने लगे वो वही बैठ गई और अपने आप में ही बड़बड़ाने लगी कोई अपनी पर्सनल बाते कैसे शेयर कर सकता है,,,,
वो एसे केसे कर सकता है,,,!
शेखर ____
यार प्लीज में कीसी को नहीं बताऊंगा ये हमारा सीक्रेट रहेगा,,,,,ओर वो मेरा दोस्त है बचपन से हर बात हर चीज शेयर की है,,, अब ,,,,,,
लावण्या गुस्से मे उठी ,,,,, उसकी आंखें लाल हो चुकी थी।
वो समझ गई के वो क्या बोलना चाहता है इसलिए,,,,,
उसकी की बात पुरी करने से पहले ही उस ने खींच कर दो तमाचे जड दिया शेखर के गाल पर,,,,!
उस थप्पड की गुंज इतनी जोर की थी की सबको सुनाई दी ।
अब विक्रांत भी अंदर आ गया,,, ओर बाकी सारे भी,,,,,

क्रमश........ जारी है........🙏🙏🙏🙏