इश्क़ जुनून - 9 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मुक्त - भाग 4

        मुक्त -----उपन्यास की दर्द की लहर मे डूबा सास भी भारे छो...

  • इश्क दा मारा - 39

    गीतिका बहुत जिद करने लगती है।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "...

  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क़ जुनून - 9

चलो प्रिया अब सब बेटर है चलो अब घर चले

ओके दी चलो। और दी हमे यहा आप लाये ना

नही एक लड़का था जो आपसे मिले बिना ही चला गया और बताके गये है की फिर कभी मिल लेंगे

अच्छा चलो देखते है मिल लेंगे मिलने आयेंगे तो या हम चले जायेंगे मिलने अगर उनको वक़्त नही मिलता तो क्यू दी ये सही रहेगा ना

हा ओके पर अभी घर चलो

लोकेशन चेंज...

अरे मेरि बची को चोट कैसे लगी प्रिया को क्या हुआ है तनु इसे चोट कैसे लगी बतओगे कुच। कुच पुछ रहे है तुमसे तनु बेटा

मॉम दरअसल प्रिया का ऐक्सीडेंट हुआ है

हे भगवान तुमसे एक छोटी बची का तक खयाल नही रखा गया बतया था इसका हाथ पकड कर चलना फिर भी

सॉरी मॉम थोडी देर के लिये मेर ध्यान कही और भटक गया था और इसने रोड क्रॉस कर लिया

अब इसे कभी भी अपने साथ मत लेजाना बात समझ मे आये ना हद करते हो तनु तुम भी

सॉरी मॉम आगे से ऐसा नही होगा इ प्रॉमिस

ओके अब शान्त हो जाओ मेरि दोनो बेटिया ठीक है भगवान का भला हो सब ठीक है

अरे मॉम मे ठीक हू और दी को डाटना बंद करो प्लीज गलती मेरि थी इसमे

हा पर तुम ना समझ हो ये तो समझदार है ना फिर ऐसा क्यू हुआ

पर मॉम हालत खुद्के हाथ मे नही होते कभी

ओके तुम दोनो अब चुप करो ओके और हा अब जहा भी जायेंगे हुम साथ मे लेके चलेंगे क्यू की लोग ध्यान नही रखते हो किसी भी चिज का

चलो अब डिनर टेबल पे खाना तयार है आजाओ

जी मॉम

ओके मॉम आते है

सम टाईम लेटर इन...

अंकल सुनोना हम कुच कह रहे थे चलो अब घुमना फिर ना तो हो गया है सो अब घर जाना चाहिये क्यू विवान सही कहा ना

हा सर सही बोले आप वैसे भी उस लड्की के साथ वो ऐक्सीडेंट हो गया पता नही वो ठीक होंगी भी या नही

हम्म हाहा समझ रहे हो अंकल जी विवान के बदलाव केरिंग बॉय बन रहा है फिर धीरे धीरे लविंग बॉय बन जयेगा मज़ा आयेगा हिहिही

हा बेटा अब थोडे विवान बेटे के लक्षण बदल रहे है यार लड़की का अशर है इतनी जल्दी नही चडेगा धीरे धीरे चडेगा बस देखते जाओ

कोई फिलहाल घर चले मिलन तो होता रहेगा अब वैसे भी ज्यादा दुर तो है नही

हा लक्स बेटा सही बोल रहे हो चलो अब इनका तो कोई टेन्सन नही है अब अपनी हवेली पे पहुच जाये तो शांती होए

जी सर आज ही निकल्ते है घर के लिये

ओके विवान तो जो पैसे हुए है तो इस इस गेस्ट हाउस के रुम का वो देदेना ओके और चलो समान पैक करो अपना अपना हमे जाना होगा

ओके गाइज़ स्टार्ट नाव

जैसे की आपने जाना की अब प्रिया और तनु घर आजाती है ऐर उसकी मॉम तनु को डाट लगाती है फिर समझती है और उधर विवान और लक्स और उन्के अंकल तीनो घर जाने की तयारी कर रहे थे अब आगे क्या विवान और प्रिया मिल पायेंगे जाने के लिये पढते रहिये

पध्ना जारी रखे