इश्क़ जुनून - 10 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मुक्त - भाग 4

        मुक्त -----उपन्यास की दर्द की लहर मे डूबा सास भी भारे छो...

  • इश्क दा मारा - 39

    गीतिका बहुत जिद करने लगती है।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "...

  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क़ जुनून - 10

और हा विवान ये भी बता दो की अगला काम कौनसा करना है

हा भाई पहले हम यहा से जायेंगे फिर ना घर जाकर थोडा रेस्ट करेंगे फिर कुच सोचेंगे ओके

ओके चलो ठीक है

वैसे लक्स बेटा घर से फ़ोन आया की नही

हा अंकल आया था घर के लोग भी अब चाह रहे है की हम जल्दी आजाये

अच्छा तो तो हमे थोडा जल्दी निकलना होगा

हा ठीक है अंकल

🔵🔵🔵🔵🔵

.....<->......

इ एएम कमिंग फ़ॉर दिस सिटी इन नाम है शक्ती सिंह हाहाहा, अब कुच दिनो मे ये शहर भी अपना बन जायेगा आहाँ मज़ा आयेगा, क्या कहते हो देवा

अरे पहले यहा एक इन्सान को तो अपना नाम बताओ फिर सब करना, कमाल है आस पास के लोग तो कुच जानते नही और इस महाशय को शहर को अपना बनाना है हद है यार

क्या बोला बे

हेहेहे मे तो ये कह रहा था की अरे आप तो यूं अपना नाम बना लोगे हमे पता है, बस यही बता रहा था

हा तो ठीक है वरना हमसे गुश्ताकी की तो फिर अंजाम तुम्हे खुद मालुम है

अरे नही नही ऐसी नोब्बत ही नही आयेगी डोंट वरि

गुड ऐसे ही रहने की कोशिश करना ओके

जी

🔵🔵🔵🔵🔵

हेल्लो मॉम कैसे हो

हम्म इ एएम बेटर ऐण्ड यू

सेम टू यू

प्रिया बेटा यहा आओ, वो लड़का कोन था जो आप दोनो की हेल्प की थी

हा उसका नाम विवान है और वो लोग कुच वक़्त के लिये ही इस शहर मे आये थे

अच्छा ओके तो घर तो बुलाना चाहिये ना खाना खा के जाते और फिर हम उनको शुक्रिया भी बोल लेते

अरे मॉम वही तो प्रोब्लम है वो आये ही नही हमे मिले बिना चले गये

अरे तुम्हारी दी को तो मिलके गये थे विवान जो भी है उनका एहसान रहेगा हम पर

हा मॉम ये तो है, पर कोई बात नही मॉम हम उस लडके को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे ओके और आपसे भी बात करवायेंगे ओके

ठीक है और हा अग्ली बार कही जाओ तो संभाल कर जाना ओके दोनो के दोनो

ओके मॉम...

वैसे दी फ़ेसबुक या कोई और सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर धून्ड़े क्या

हा आइडिया बुरा नही है पर अभी नही ओके शाम को देखेंगे अभी कुच वर्क कर ले ओके

हा ठीक है दी कर लेते है वर्क और क्या

🔵🔵🔵🔵🔵

अरे देवा कुच मज़ा नही आ रहा है कुच करना पडेगा

हा पर करोगे क्या भाई

हमम बुलालो अपने लोगो को ओके यहा पे सब को बोल्दो की ये लोग यहा की जगह खाली कर्दे यहा पे एक बडी कंपनी बनेगी ओके

मुझे तो लगता है की इस बेव्डे का दिमाग घाश चराने गया है, अगार यहा के लोगो ये तक पता चला की इन लोगो को निकालने की बात चाल रही तो ये लोग इनकी तो बजाएंगे ही पर साथ साथ मे मेरि भी बेन्ड बजा देंगे पर ये बात इस घन चक्कर को कोन समजाये

अरे देवा अकेले अकेले क्या बड बडा रहे हो कही मन ही मन मे मेरि बुराय तो नही कर रहे हो ना

अरे आप टेन्सन ना लो सब हो जायेगा

आगे पढ्ना जारी रखे...