कलम मेरी लिखती जाएँ - 3 navita द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

कलम मेरी लिखती जाएँ - 3

🎼🎼कलम मेरी लिखती जाएँ 🎼🎼


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 दोस्ती का हाथ 🎼🎼


हाथ पकड़ कर रखना ,
ज़िन्दगी से घबराना नहीं ..

मुस्किल राहे मिले यहाँ ,
हिम्मत का हाथ बढ़ाना तभी..

गिर कर फिर खड़े हो जायेगे ,
विशवास का हाथ ना छोड़वाना कभी ..

मंजिल हमे मिल जाएगी ,
दोनों को एक दूसरे का साथ मिले तभी ..

✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 जीवन का सार सहयोग 🎼🎼


जिस का करते सब उपयोग ,
वो एक ही है - सहयोग ,

समाज ना चले बिन सहयोग के ,
परिवार ना चले बिन इस के उपयोग से ,

हर पल हर कदम करते हम इसका उपयोग ,
चलती ना ज़िन्दगी बिन इस सहयोग के ,

बिन सहयोग ना दुनिया चल पाती ,
बिन सहयोग से ज़िन्दगी रुक सी जाती ,

बान्दे सब को यो एक डोर
वो एक ही तो है
- वो है सहयोग...


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️


🎼🎼 अफ़सोस होता है 🎼🎼


अफ़सोस होता है उन्ह पर
जो खुद की गलतियों पर गुमान करते है ,
अनजाने मे वो खुद का ही नुक्सान भरते है l

अफ़सोस होता है उन्ह पर
जो खुद को दुसरो से ज्यादा परेशान समझते है ,
अनजाने मे वो दुसरो की सफलता से जल जाते है l

अफ़सोस होता है उन्ह पर
जो दुसरो को दगा दे खुद को वफादार समझते है ,
अनजाने मे वो खुद को ज़िन्दगी मे अकेला कर जाते है l

अफ़सोस होता है उन्ह पर
जो चेहरे की सुंदरता को मोहब्बत समझते है ,
अनजाने मे वो खुद को खुद की रूह से ही दूर कर जाते है l

अफ़सोस होता है उन्ह पर
जो रिस्तो की कदर ना कर पाते है ,
अनजाने मे वो खुद को परिवार से दूर कर जाते है l


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️


🎼🎼 मजदूर का हक़ 🎼🎼


मजदूर का हक़ हर कोई खाता
एक मजदूर को अपना गुलाम समझता जाता l

एक मजदूर जो एक ईट उठा घर लेकर जाता ,
तो वो चोर कहलाता
खुद वो लाखो की चोरी करता जाता l

अपने खाने पर वो लाखो रुपए बरबाद करता जाता ,
एक मजदूर की मजदूरी देते उस पर रोब है दिखाता l

एक मजदूर जो तेरा घर बनाता , खुद वो कच्चे घरो मे रहता जाता
जब जब उसे भूखे परिवार का ध्यान है आता ,
अपना आत्म सन्मान छोड़ तेरे आगे सिर है झुकाता l

उसकी मजदूरी का सन्मान कर , उसका कभी अपमान ना कर
अपने परिवार की तरह ,
एक मजदूर के परिवार की खुशियों का भी ध्यान कर l

✍️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️


🎼🎼 कोई नहीं चाहता 🎼🎼


कोई नहीं चाहता ,
दुसरो के खाब तोड़ ,
अपने खाबों मे उड़ान भरना...

कोई नहीं चाहता ,
अपनों को भुल ,
खुद अकेला आगे बढ़ना ....

कोई नहीं चाहता,
प्रकर्ति की सुंदरता को छोड़ ,
घरो मे मुरझाये से रहना ...

ये तो वक़्त है यो सीखाता है ,
हर चीज़ और वक़्त की कदर करना l

✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 ज़िन्दगी 🎼🎼

हार नहीं मानती ये ज़िन्दगी ,
उम्मीद को साथ लेकर चलती जाती है l

मुश्किल लगती जब ये ज़िन्दगी ,
हौंसला दे आगे बढ़ती जाती है l

हर वक़्त हर पल हर मुश्किल मे ये ज़िन्दगी ,
कुछ नया सीखा कर चली जाती है l


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️



To be countined...✍️✍️✍️☺️



Please give me your valuable rating and review 🙏🙏☺️



Thanku so much everyone 🙏🙏☺️