कलम मेरी लिखती जाएँ - 2 navita द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • You Are My Choice - 41

    श्रेया अपने दोनो हाथों से आकाश का हाथ कसके पकड़कर सो रही थी।...

  • Podcast mein Comedy

    1.       Carryminati podcastकैरी     तो कैसे है आप लोग चलो श...

  • जिंदगी के रंग हजार - 16

    कोई न कोई ऐसा ही कारनामा करता रहता था।और अटक लड़ाई मोल लेना उ...

  • I Hate Love - 7

     जानवी की भी अब उठ कर वहां से जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी,...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 48

    पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना के कातिल पिता का किसी ने बह...

श्रेणी
शेयर करे

कलम मेरी लिखती जाएँ - 2

🎼🎼कलम मेरी लिखती जाएँ 🎼🎼


✍️✍️✍️✍️😊😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️


🎼🎼 उड़ान 🎼🎼

उड़ान भरी थे मैंने
क्यों मैं सब से पीछे छूट गई
क्या ये मेरी ज़िन्दगी
मुझ से ही रोठ गई ...

उड़ान भरी थी मैंने
खुद के लिए कुछ कर ,कुछ पाने की
फिर क्यों मैं खुद को ही भूल गई
क्या ये मैं खुद ही ,
खुदी से ही रोठ गई ...

उड़ान भरी थी मैंने
अपनी पहचान बनाने की
फिर क्यों मैं खुद का नाम ही भूल गई
क्या जे मेरी तक़दीर
मुझ से ही रोठ गई.....

भरु गई उड़ान अब मैं फिर से
अपनी नई पहचान बनाऊँ गई
लाखों मे ना सही ,
सौ मे तो अपना नाम कमाऊं गई l

✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️



🎼🎼 मस्ती मे 🎼🎼

उठ चल भागा सा
वो चंचल सा एक लड़का ,
मस्त हवाओ संग बाते करता
चलता अपनी मस्ती मे...

ज़िन्दगी को था खुल कर जीता
करता प्यार खुदी से ,
आजाद पंछीओ से झूमे गाये
रहता हर दिन मस्ती मे...

दिन गुजरे बढ़ता गया
बढ़ा वो अपनी हस्ती मे,
चला वो दोस्तों संग कैंपिंग करने
चला वो जंगल मस्ती मे ...

कैंपिंग का था अलग नजारा
कुदरत का था सब सूंदर नजारा
झरना बेहता था प्रकर्ति मे....

झरना गिरता , गिरता जाये
वो सूंदर एक हस्ती मे,
निकली वो जब झरने से
तब से वो गिरा उसकी ,
हर सूंदर हस्ती मे....

आंख खुली दिन था आया
चाहता वो फिर से जाना
उस झरने की मस्ती मे....

उठ कॉलेज को भागा
जा कर टकराया,
वो झरने की सूंदर हस्ती से ,
फिर से झूम उठा वो
अपने सपने की मस्ती मे ....

✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


🎼🎼 हर पन्ने पर ख्वाब लिखा है 🎼🎼

हर पन्ने पर ख्वाब लिखा है ,
तेरी मदहोस आँखों का पैगाम लिखा है l

रखा है हमने बंद कर इन्ह ख्वाबो को ,
क्योकि मूल बीकते ख्वाबो को सरेआम देखा है l

खुल गए जब से ख्वाबो के ये पन्ने ,
तब से खुद को हम ने बदनाम-ए-'इश्क़ लिखा है l

✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


🎼🎼 फिर कैसे कहो मैं हो अनाथ 🎼🎼

अनाथ मैं कैसे हुआ
जन्म देने वाली मेरी माँ तो है
उस माँ का प्यार तो मेरे साथ है
फिर कैसे कहो
मैं हो अनाथ

अगर माँ का प्यार मुझे मिला ना होता
तो आज इस दुनिया मे मैं आया ना होता

माँ का प्यार ही था
यो दिया मुझे इतना बड़ा परिवार
यहाँ मेरे अनेकों है
मेरे भाई बहन
फिर कैसे कहो
मैं हो अनाथ

कुछ मजबूरिओं के कारण ,
कुछ समाज की रसमों के कारण
कर गई माँ मेरी मुझे दूर
पर आज भी करती वो मुझे याद
क्योकि वो करती मुझे बहुत प्यार
फिर कैसे कहो
मैं हो अनाथ

अनाथ का मतलब ये नहीं की
माँ बाप का साथ ना होना ..
अनाथ का मतलब तो होता
माँ बाप का ना मिले तुम्हे प्यार..
फिर कैसे कहो
मैं हो अनाथ

✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


🎼🎼 ज़िन्दगी थम सी जाती है 🎼🎼

ज़िन्दगी थम सी जाती है ,
आंसू पलकों पर आ जाते है
जब तेरी याद चली आती है ,

ना तेरे आने की ख़ुशी होती है ,
ना तेरे जाने का गम सताता है ,
फिर क्यों जे ज़िन्दगी थम सी जाती है l


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️



To be countined....😊😊✍️✍️


Please give me your valuable rating and review 🙏🙏☺️



Thanku so much everyone 🙏🙏☺️