सेकंड लव - 12 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

सेकंड लव - 12

मैडम जी घर आगया अब

हा चलो हम भी उतर रहे है और हा ड्राईवर भैया गाडी से सामान ले आना

जी मैडम

बिजु चलो अंदर आओ कॉम ऑन

हा चलो

नॉक नॉक...

हा रुको आये

माँ ये मेरि दोस्त बिजली

नमश्ते आंटी जी कैसे हो आप

नमश्ते बेटा जी हम ठीक है आप कैसे हो और अंदर आओ फिर बाते करेंगे ओके चलो

जी आंटी जी

काजल बेटा जाओ पानी ले आओ

हा माँ अभी लाते है

और बताओ बेटा घर मे सब ठीक है ना मम्मी पप्पा भाई बहन

हा आंटी जी सब ठीक है और हम तो शिवा भैया की शादी मे और मेरि दोस्त के लिये आये वरना टाईम ही नही मिलता काम से

ओह मतलब इस लिये आये हमारे लिये नही आये

अरे नही आंटी जी कहने का मतलब ते है की हमे टाईम नही मिलता और फिर आप और हम पेहली बार मिल रहे है और आपके बारे मे या और किसिके बारे मे नही पर सिर्फ शिवा भैया का ज़िक्र किया हमसे काजल ने और कुच बताया ही नही कभी ना आपके बारे मे ना किसी और के बारे मे

ओह तब तो ये भी नही बताया होगा की उसको लड़के वाले देखने आये थे

हे कब आये थे आंटी जी हमे तो बताया ही नही

हा जैसे ही वो गये तुमहरा कॉल आगया शायद इस लिये तुम्हे लेने के काजल निकाल गये थी

अच्छा ओके

बिजु ये लो पानी

और हा काजल तुमने बताया नही की तुमको देखने आया था लड़का क्यू बताया नही हमे

हा सरप्राइज था तुम्हारे लिये

ओह अच्छा ऐसा है

हा ऐसा ही है अब जब शादी मे आयेंगे ना शिवा भैया की उसमे ही उनको देख लेना क्यू की ये भी सरप्राइज है गुप्त तरीके का

चलो ठीक है

हेल्लॉ गाइज़ क्या हो रहा है

अरे पप्पा आओ ना ये मेरि दोस्त है आज ही आयी है

नमश्ते अंकल जी

नमश्ते बेटा, और हा आप सब हमारी बात सुन लो सब हम कल ही जायेंगे शिवा के लिये लड्की देखने ठीक है दरअसल हमे आज ही फ़ोन आया था उस लड्की के पिता का तो हमे कल बुलाया है सो कल रेडी रहना सब लोग

अरे वाह पप्पा जी मतलब अब शिवा भैया की भी शादी हो जायेगी

हा बेटा पर आप तो कुच ज्यादा ही खुश नज़र आ रहे हो क्या बात है

अरे अंकल जी अब शिवा भैया की शादी के बाद इनकी बारि है सो खुश तो होंगे ही है ना

हा बेटा ये भी है

पर शिवा को भी पता है ये बात

अरे आंटी जी नही पता तो चल जायेगा पता

ओके सो कल जाना तय रहा ठीक है

नेक्स्ट मॉर्निंग...

इन्कमींग कॉल...

हेल्लॉ हा बस निकाल ही रहे है बस कुच देर मे हम पहुच जायेंगे हा हा ठीक है, अरे सुनते हो कहा हो सब चलो अब उन लोगो का कॉल आ गया है

हा बस हो गया अब चलो

जैसे की आप जाना जब कजल की दोस्त बिजली आते ही काजल के पप्पा सबको ये खबर देते है की कल वो शिवा के लिये लड्की देखने जायेंगे और अब आगे यही जाना है की क्या ये रिश्ता पक्का हो पायेगा जाने के लिये आगे पढते रहे

पढ्ना जारी रखे