प्यार है वो जिंदगी नहीं Mitu Gojiya द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

प्यार है वो जिंदगी नहीं

प्यार है वो जिंदगी नहीं हा बिलकुल सही पढ़ा आपने आज कल प्यार सबको होता है किसी को एक तरफा तो किसी को दोनों तरफा मिल जाता है आपने बहुत बार अपने दोस्तों को या किसी और से सुना होगा की वो जिंदगी है मेरी या फिर आपने भी किसी के लिए बोला होगा की वो जिंदगी है मेरी आज कल प्यार होने के बाद ये हाल होता है की वो ही सब कुछ है उसके बाद और कुछ दिखता ही नहीं तुम्हें वो मेरी जिंदगी है उसके बिना जी ना पाएगे अच्छी बात है कि तुम्हें उनसे इतना प्यार है मगर सोचो किसी वजह से तुम दोनों एक ना हो पाए तो क्या? अगर तुम्हारा रिश्ता तुट गया तो क्या? जिंदगी तुम्हें छोड़ कर चली जाए या चला जाए तो क्या? आज कल बहुत एसा देखने को मिलता है break up के बाद लोग तुट जाते है जीना भूल जाते है कुछ तो Suicide कर लेते है मत करो यार एसा वो जीवन साथी है जिंदगी नहीं तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा है जिंदगी नहीं प्यार करो मगर प्यार से बाहर भी एक दुनिया है तेरी जीना सिख कभी कभी अकेले रहना भी सिख इस दुनिया में कोन कब छोड़ कर चला जाए क्या पता उसके बिना भी तुम जी सकते हो उसके बिना भी खुश रहना सिखो वो नहीं था या नहीं थी तब भी आप जी रहे थे ना तो कैसे कह सकते हो की वो जिंदगी है उसके बिना जी ना पाएगे उसके आने से पहले भी जिंदगी थी उसके जाने के बाद भी जिंदगी है उसे love कहो मगर life मत कहो माना कि उसके जाने के बाद दर्द होगा मगर ये दर्द वक्त के साथ कम होगा
उसके जाने के बाद भी तुझे जीना होगा
दर्द छिपा के मुस्कुराना होगा
उसे किसी और के साथ देख तडपना होगा
मगर ये सब कब तक चलेगा
तुम्हारी भी तो जिंदगी है उसका क्या होगा
क्या इस लिए तुम्हारे मा बाप ने तुम्हें पेदा किया था
की बेेटा या बेटी बडे होकर किसी के प्यार में बर्बाद होगा
थोडा तो सोचो यार प्यार प्यार है जिंदगी नहीं
जिस तरह दूसरे रिश्ते है प्यार भी एक रिश्ता ही है
जिंदगी नहीं
खुद को थोड़ा वक़्त दो
इस वक़्त को बित ने दो
धीरे धीरे ही सही मगर ये दर्द ख़त्म जरूर होगा
सबसे बड़ी बात ये है की तुम हिम्मत मत हारना
वो करो जिस चीज से तुम्हें खुशी मिले
और उन सब बातों से दूर रहना जो तुम्हें दुखी करे
बस ए समज लो की बुरा वक़्त है एक दिन ये भी बीत जाएगा
खुद को तुम व्यस्त रखो किसी अच्छे काम में
जिस से तुम्हें कोई नकारात्मक बात सोच ने का मौका ही ना मिले
और तुम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सको
खुश वो ही रह सकता है खुश रहेना चाहता हो
इस लिए खुद के लिए जीना शुरू करो खुद की खुशी के बारे में सोचो
माना की थोडा मुश्किल है
मगर नामुमकिन नहीं
तुमसे जरूर होगा
और सुनो दोबारा प्यार करना पडे तो ये बाते याद रखना
की प्यार है वो जिंदगी नहीं